Loading election data...

Hair Care Tips: जानिए किन गलतियों के कारण आपके बाल हो रहे हैं रूखे और बेजान

Hair Care Tips: इस लेख में आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बतलाया जा रहा है, जो बालों के रूखेपन का कारण हो सकती है, इन गलतियों में सुधार लाकर आप बालों की इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

By Tanvi | September 9, 2024 12:11 PM
an image

Hair Care Tips: मौसम में आए कुछ परिवर्तन हमारे बालों पर भी अपना प्रभाव दिखाने लगते हैं, कभी ये परिवर्तन बालों के लिए अच्छे हो सकते हैं, तो कभी ये बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. जैसे-जैसे वातावरण में नमी बढ़ने लगती है, वैसे ही बालों के रूखेपन और उलझने की समस्या भी आम तौर पर देखी जा सकती है. ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि बालों की देखभाल पर और ज्यादा ध्यान दिया जाए. मौसम के अलावा, हम अपने दैनिक जीवन में भी कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जो हमारे बालों को रुखा बना देती हैं, जिससे बालों की सुंदरता खो जाती है. इस लेख में आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बतलाया जा रहा है, जो बालों के रूखेपन का कारण हो सकती है, इन गलतियों में सुधार लाकर आप बालों की इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

गर्म पानी से रखें बालों को दूर

Credit-istock

रूखे बालों से छुटकारा पाने के लिए आपको अपने बालों पर गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि गर्म पानी का इस्तेमाल बालों को डैमेज कर देता है, जिससे बाल रूखे दिखते हैं और उलझते भी काफी हैं.

Also read: Skin Care Tips: जानिए अच्छी स्किन के लिए अमरूद के पत्तों के फायदे और कैसे करें इनका इस्तेमाल

Also read: Personality Traits: जानिए कैसा होता है रात में जागने वाले लोगों का व्यक्तिव

Also read: Vastu Tips: आपके घर को बुरी नजर से बचाएंगे ये वास्तु टिप्स

हीट स्टाइलिंग से करें परहेज

Credit-istock

अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों में किसी भी प्रकार का कोई डैमेज ना हो और आपके बाल सुंदर दिखे, तो इसके लिए जितना हो सके आपको अपने बालों में हीट के इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए, क्योंकि अधिक तापमान बालों को नुकसान पहुंचाता है, जिससे बाल ड्राइ नजर आते हैं.

रोज शैम्पू करने से बचें

Credit-istock

बालों में रोज शैम्पू करने से स्कैल्प में प्राकृतिक रूप से उत्पन्न होने वाली तैलीय क्षमता खत्म हो जाती है, जिससे बाल बेजान और रूखे से नजर आने लगते हैं, इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए यह आवश्यक है कि आप अपने बालों को एक निश्चित अंतराल के दौरान शैम्पू करें ना की रोज.

Also read: Parenting Tips: बच्चों के अंदर जितनी जल्दी हो सके विकसित करें ये आदतें, भविष्य बनेगा उज्ज्वल

Trending Video

Exit mobile version