22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hair Care Tips: सोने से पहले बालों में ऑइल लगाने वाले हो जाएं सावधान, बढ़ सकती है परेशानी

Hair Care: अगर आप भी सोने से पहले अपने बालों में तेल लगाते हैं तो तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके काम की होने वाली है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आपको ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए.

Hair Care Tips: बालों में तेल लगाने से उन्हें पोषण मिलता है लेकिन, तब जब हम सही तरीके से ऑइलिंग करें. अगर आप बालों में ऑइलिंग करते हैं तो ऐसे में आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो जाता है. केवल यहीं नहीं, ये आपको बालों को रेशमी और शाइनी भी बनाता है. लेकिन, अगर आप अपने बालों में रातभर तेल लगाकर रख देते हैं बस यह सोचकर कि इससे आपके बाल ज्यादा बेहतर हो जाएंगे या फिर इससे आपको किसी भी तरह का फायदा होगा तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताने वाले हैं जिन वजहों से आपको रात में अपने बालों में कभी भी तेल लगाकर नहीं छोड़ना चाहिए. तो चलिए इन कारणों के बारे में जानते हैं.

डैंड्रफ की समस्या बढ़ने का खतरा

अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो आपको कभी भी अपने बालों में रातभर तेल लगाकर नहीं छोड़ देना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके स्कैल्प पर डैंड्रफ और धूल-मिट्टी जम जाते हैं. कई बार ऐसा होने की वजह से डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है.

Also Read: Hair Care Tips: चाहतें हैं लंबे और घने बाल, तो करें इन चीजों का सेवन

Also Read: Monsoon Hair Care: बारिश के मौसम में बालों में होने वाली खुजली से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

Also Read: Hair Care Tips: बारिश के मौसम में होने वाले हेयरलॉस से बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

स्कैल्प में जमने लगती है गंदगी

अगर आप रातभर अपने बालों में तेल लगाकर रख देते हैं तो इससे आपके स्कैल्प में मौजूद पोर्स या फिर कहें छिद्र बंद हो सकते हैं. अगर आपको लगता है कि आपके स्कैल्प पर गंदगी जमी हुई है तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है. अपने नाखून से स्कैल्प को खरोंचे. अब आपके नखून में आपको ढेर सारी फंसी हुई गंदगी दिखाई देने लगेगी.

बाल झड़ना

अगर आपको पहले से हेयरफॉल की समस्या है तो ऐसे में आपको कभी भी अपने बालों में रातभर तेल लगाकर नहीं रखना चाहिए. अगर आप काफी लम्बे समय तक ऑइल को लगाकर छोड़ देते हैं तो इससे स्कैल्प में गंदगी जमने लगती है जो इस तेल के साथ मिलकर उसे ग्रीसी बना देती है. ऐसे में आपको हेयरफॉल की समस्या भी हो सकती है.

Also Read: Curly Hair Care: बरसात के मौसम में इस तरह रखें अपने घुंघराले बालों का ख्याल, जाने तरीका

LifeStyle Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें