Hair Care Tips: सर्दियों में आपके बालों में नयी जान डाल देंगे ये ऑइल्स, झड़ना भी होगा बंद दिखेंगे खूबसूरत

Winter Hair Care: आज हम आपको कुछ ऐसे पावरफुल हेयर ऑइल्स के बारे में बताने जा रहे है जिनका इस्तेमाल आपको सर्दियों के दिनों में करना चाहिए अगर आप अपने बालों को खूबसूरत और हेल्दी बनाकर रखना चाहते हैं तो.

By Saurabh Poddar | September 25, 2024 1:32 PM
an image

Best Hair Oil for Winters: सर्दियों के दिनों में सिर्फ हमारी त्वचा को ही नहीं, बल्कि हमारे बालों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जब सर्दियां आती हैं तो ऐसे में हमारे बाल काफी रूखे और बेजान हो जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सर्दियों के इन दिनों में हमारे बालों में मौजूद नेचुरल मॉइस्चर कहीं खो जाती है. बालों की ये समस्याएं कई बार हेयर फॉल का भी कारण बनते हैं. ऐसे में जब हम अपने बालों की ऑइलिंग करते हैं तो हमारे बाल इस तरह के किसी भी डैमेज से तो बचे रहते ही हैं बल्कि, इसके साथ ही अगर हम सही तेल का चुनाव करते हैं तो हमारे बाल लंबे, घने और खूबसूरत भी होने लगते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर ऑइल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप सर्दियों के दिनों में अपने बालों की देखभाल करने के लिए कर सकते हैं. तो चलिए इन हेयर ऑइल्स के बारे में जानते हैं.

आल्मंड हेयर ऑइल

सर्दियों के दिनों के लिए आल्मंड ऑइल सबसे बेस्ट ऑइल्स में से एक है. यह आपके बालों को डैमेज होने से तो बचाता ही है बल्कि, इसके साथ ही नए बालों को उगने में भी मदद करता है. यह आपको बालों को रूखा होने से तो बचाता ही है बल्कि, इसके साथ ही आपके स्कैल्प में होने वाली खुजली को भी दूर रखता है. इसमें मौजूद विटामिन-ई, ओमेगा-3 फैटी एसिड्स और मैग्नीशियम आपके बालों को मजबूती देने में भी काम करता है.

Also Read: Hair Care: एक महीने में लंबे और घने हो जाएंगे आपके बाल, जानें तेल लगाने का क्या है सही तरीका

Also Read: Hair Care Tips: गुच्छे में झड़ रहे हैं बाल? टेंशन लेने की जरूरत नहीं, बंद कर दें इन चीजों का सेवन

ओलिव ऑइल

ओलिव ऑइल आपके स्कैल्प के लिए एक वरदान की तरह साबित हो सकता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ ही विटामिन-ई भी पाया जाता है. अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो ऐसे में भी आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ओलिव ऑइल आपके बालों और स्कैल्प को हाइड्रेटेड और मॉइस्चराइज्ड रखने में मदद कर सकता है. आप अगर चाहें तो हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैस्टर ऑइल

फैटी एसिड्स और न्यूट्रिएंट्स से लोडेड कैस्टर ऑइल आपके बालों को जड़ों से मजबूती देता है. यह आपके बालों और जड़ों में ज्यादा बेहतर तरीके से एब्जॉर्ब हो पाता है. अगर आपके बाल झड़ रहे हैं या फिर दोमुहे हो गए हैं तो ऐसे में आप कैस्टर ऑइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. केवल यहीं नहीं अगर आपका स्कैल्प ड्राई है या फिर खुजली की परेशानी है तो ऐसे में भी कैस्टर ऑइल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Also Read: Hair Care: देखते ही देखते बंद हो जाएगा बालों का झड़ना, इस फल का पानी है फायदेमंद

Exit mobile version