17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hair Care: बालों को डैमेज होने से बचाती है लकड़ी की कंघी, होते हैं और भी कई फायदे

Wooden Comb for Hair: अगर आप अपने बालों पर प्लास्टिक के कंघी का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको सतर्क हो जाने की जरुरत है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपको अपने बालों पर लकड़ी के कंघी का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए.

Hair Care Tips: भीगे हुए और उलझे बालों को सुलझाने के लिए हम कंघी का इस्तेमाल करते हैं. अक्सर हम इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं कि हम अपने बालों पर किस तरह की कंघी का इस्तेमाल कर रहे हैं. अक्सर हम अपने बालों पर प्लास्टिक की कंघी का इस्तेमाल करते हैं बिना यह जाने हुए कि उसके हमारे बालों पर कई तरह के नुकसान होते हैं. प्लास्टिक की कंघी बाजार में आसानी से उपलब्ध होती है जिस वजह से इसे खरीदना काफी आसान हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी अपने बालों को संवारने के लिए प्लास्टिक की कंघी का इस्तेमाल करते हैं तो यह स्टोरी आपके लिए है. इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे है कि आपको अपने बालों पर लकड़ी के कंघी का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए और इसके फायदे क्या होते हैं.

इन्फेक्शन के खतरे को करता है कम

लकड़ी की कंघी को बनाने के लिए कई तरह की लकड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा होने की वजह से इनमें एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं. यह आपके स्कैल्प को इन्फेक्शन होने से बचाता है.

Also Read: Frizzy hair care tips: फ्रिजी बालों के लिए मेहंदी लगाने के टिप्स

Also Read: Hair Care Tips: इस तरह अपने बालों का ख्याल रखने के लिए करें दही का इस्तेमाल, जानें क्या है तरीका

Also Read: Hair Care Tips: गर्मी का बालों पर भी पड़ता है असर, जानिए चिलचिलाती धूप में कैसे करें इनका ख्याल

ब्लड सर्कुलेशन को करता है बेहतर

लकड़ी की कंघी आपके बालों को बेहतर तरीके से और ज्यादा आसानी से मैनेज करती है. इससे आपके स्कैल्प की मसाज भी बेहतर तरीके से होती है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें जब आप अपने स्कैल्प की मसाज करते हैं तो ऐसे में ब्लड फ्लो बेहतर हो जाता है. जो आपके बालों और स्कैल्प को हेल्दी रखने में काफी मदद करता है. अगर आप डैंड्रफ या इचिंग जैसी कोई प्रॉब्लम है तो लकड़ी की कंघी आपके लिए काम की साबित हो सकती है.

बालों को डैमेज होने से बचाता है

अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें लकड़ी की जो कंघी होती है उसकी सतह काफी चिकनी होती है. चिकनी सतह होने की वजह से वह आपके स्कैल्प और बालों के बीच से आसानी से गुजरती है. ऐसा होने की वजह से आपके बाल खिचते और टूटते नहीं है. स्प्लिट एंड्स होने का खतरा भी कम हो जाता है.

Also Read: Beauty Tips: काले होंठों को बनाए गुलाबी, यहां जानें क्या है तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें