Hair Loss Tips: आजकल लोगों की जीवनशैली और खान-पान इतनी बुरी हो गयी है कि इसका सीधा असर बालों पर पड़ता है. इसके साथ प्रदूषण और हेयर प्रोडक्ट में मौजूद केमिकल के कारण भी बालों पर असर पड़ता है, जो बाद में बालों के झड़ने का कारण बन जाता है. लड़की हो या लड़का, मर्द या औरत, हर कोई चाहता है कि वह स्मार्ट दिखे, और इसमें बड़ी अहमियत होती है आपके हेयर स्टाइल की.
ऐसे में बालों का झड़ना वर्तमान जीवन शैली में एक आम समस्या बन गया है. हर कोई बालों की समस्या का समाधान चाहता है, और इसके लिए डॉक्टरी इलाज से लेकर बालों के लिए घरेलू नुस्खे तक आजमाता है.
बाल गिरने से रोकने के तमाम उपाय करने के बाद भी कई लोग गिरते बालों को नहीं बचा पाते हैं. आज हम आपको बताएंगे आखिर बाल क्यों झड़ते हैं. साथ ही जानेंगे बाल झड़ने से रोकने के कुछ सॉलिड उपाय. वक्त रहते अगर आप इन्हें आजमाते हैं, तो उम्मीद है कि आप अपनी ‘स्मार्टनेस’ को और बढ़ा पाएंगे.
नींबू के रस में दो गुना नारियल का तेल मिलाकर अंगुलियों की अग्रिम पोरों से धीरे-धीरे बालों की मालिश करें. इससे बाल झड़ने की समस्या से निजात मिल जायेगी.
नीम व बेर के पत्तों को पानी में खूब उबालें. इस पानी को ठंडा करके इससे सिर के बाल धोएं. बाद में नीम के तेल का प्रयोग करें, इससे बालों का झड़ना बंद हो जायेगा.
पिसा हुआ नमक व काली मिर्च एक-एक चम्मच, नारियल तेल पांच चम्मच मिलाकर सिर पर लगाने से नये बाल आ जाते हैं.
अपने सिर में लहसुन का रस, प्याज का रस या अदरक का रस लगाकर मसाज करें. इस प्रक्रिया को सोने से पहले करें और सुबह अच्छी तरह से बालों को धो लें. प्याज के रस में सल्फर की मात्रा होती है, ये टिशु में मौजूद कोलाजेन के उत्पादन को बढ़ावा देते हैं.