18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपके बाल बताते हैं कैसा है आपका स्वभाव और व्यक्तित्व, यहां से जानें कैसी है पर्सनालिटी

Hairstyle can reveal secrets of nature of girls, know yout persoanlity by hair style: बालों से महिलाओं के स्वभाव और व्यक्तित्व का भी अंदाजा लगाया जा सकता है. आप जानना चाहते हैं कैसे तो चलिए आप को हम बताते हैं कौन सा हेयर स्‍टाइल किस लड़की को पसंद आता है

Hairstyle can reveal secrets of nature of girls, know yout persoanlity by hair style:  महिलाओं को अपने बालों से बहुत प्‍यार होता है. बालों से खूबसूरती को भी चार चांद लग जाते हैं.  महिलाओं को ब्‍यूटिफुल लुक देने में बालों का महत्‍वपूर्ण योगदान होता है, मगर बालों का रोल यहीं खत्‍म नहीं होता. बालों से महिलाओं के  स्वभाव और व्यक्तित्व का भी अंदाजा लगाया जा सकता है. आप जानना चाहते हैं कैसे तो चलिए आप को हम बताते हैं कौन सा हेयर स्‍टाइल किस लड़की को पसंद आता है

स्ट्रेट हेयर वाली महिलाएं

जिन महिलाओं के बाल स्‍ट्रेट होते हैं वे रिजर्व, एलिगेंट और शांत स्‍वभाव की होती हैं. ऐसी महिलाएं ज्‍यादा सोशल नहीं होतीं. इन महिलाओं को केवल अपने काम से ही मतलब होता है और दूसरों के काम में ये कम ही दखल देती हैं. इस तरह के बालों वाली महिलाओं यह बात भी अच्‍छी तरह पता होती है कि उन्‍हें भविष्‍य में क्‍या करना है.जो लड़कियां इंडिपेंडेंट होती हैं और नियम कायदों को पालन करना पसंद करती हैं उन्हें बाल भी स्ट्रेट रखना ही पसंद आता है. उन्हें टेढ़े मेढ़े तरीकों से कोई काम करना पसंद नहीं होता है.

घुंघराले बालों वाली लड़कियां

अगर आप को कोई लड़की कर्ल किए हुए घुंघराले बालों में दिखाई दे तो समझ जाइये कि वे बेहद रोमांटिक मिजाज वाली हैं. ऐसी लड़किया लुक और नेचर दोनों में काफी अट्रैक्ट करने वाली हैं और हर काम तेजी से जल्दी निपटाने में बिलीव करती हैं.

पिक्सी कट हेयर कट वाली लड़कियां

पिक्सी कट हेयर कट कम ही दिखाई देता है पर ऐसे हेयर स्टाइल वाली लड़कियों का स्वभाव काफी मजाकिया होता है. इन्हें हंसना हंसाना पसंद होता है और ये मजाक करना और उसे स्पोर्टिंग अंदाज में एक्सेप्ट करना पसंद भी करती हैं.  यही वजह है कि ये काफी फ्रेंडली भी होती हैं.

नैचुरल हेयर

कई महिलाएं अपने बालों में कुछ भी नहीं करातीं और अगर उनके बाल ग्रे हो रहे होते हैं तब भी उन्‍हें इस बात का फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्‍या सोचेंगे? ऐसी महिलाएं इंटेलेक्चुअल होती हैं. ऐसी महिलाओं को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्‍या सोच रहे हैं. वे बस अपने काम से मतलब रखती हैं.  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें