21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hair Transplant: क्रिकेटर मोहम्मद शमी के नए बाल उगते ही बदला लुक, जानें कैसे और कितना आया खर्च

Hair Transplant: एक एथलीट के रूप में, शमी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. बालों के झड़ने से परेशान शमी ने अपना हेयर ट्रांसप्लांट का निर्णय लिया. बताएं आपको कि बाल झड़ना काफी आम समस्या है, यह पुरूष और महिलाओं दोनों में देखी जाती है.

Cricketer Mohammed Shami look, Hair Transplant: बालों का झड़ना पुरुषों के बीच एक आम समस्या है, जो न केवल उनके रूप-रंग को प्रभावित करती है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी प्रभावित करती है. यह सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में भी भेदभाव नहीं करता. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खुद को इसी मुश्किल में पाया, लेकिन मैदान पर अपने प्रदर्शन को प्रभावित करने के बजाय उन्होंने कार्रवाई करने का फैसला किया. उन्होंने अपने हेयर ग्रोथ को लेकर क्या कुछ ट्रिटमेंट किया है. इस बारे में जानते हैं पूरी बात…

बालों के झड़ने की समस्या


एक एथलीट के रूप में, शमी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. बालों के झड़ने से परेशान शमी ने अपना हेयर ट्रांसप्लांट का निर्णय लिया. बताएं आपको कि बाल झड़ना काफी आम समस्या है, यह पुरूष और महिलाओं दोनों में देखी जाती है.

New Project 2024 09 03T133326.327
Hair transplant: क्रिकेटर मोहम्मद शमी के नए बाल उगते ही बदला लुक, जानें कैसे और कितना आया खर्च 2

कैसे कम होती है हेयर लाइन


पुरूषों में बाल कान के ऊपर के हिस्से से कम होना शुरू होता है. जिसे मेन्स हेयरनेस भी कहते हैं. इन समस्याओं से केवल आम लोग ही नहीं बल्की कई खास लोगों में भी ऐसी समस्या देखी जा रही है. कई सेलिब्रिटी ने भी बालों के गंजेपन की समस्या को झेल चुके हैं. ऐसे में क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने भी हेयर ट्रिटमेंट का फैसला लिया और आज उनके घने बालों ने उनका पूरा का पूरा लुक चेंज कर दिया. उन्होंने अपने इंस्ट्रग्राम पर फोटो अपलोड किया है, जो आलिम हकीम के सलून की है, ये फोटो हेयर कट के बाद ली गई है.

also read: Haritalika Teej Mehndi Design: मेहंदी के नए ट्रेंड्स जो आपकी सुंदरता को चार चांद लगाएंगे

आइए जानते हैं कैसे उनके घने बाल उगे


मोहम्मद शमी ने हेयरलाइन को सही करने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट कराया था. उनका ट्रांसप्लांच (DHT) तकनीक से हुआ है. इस प्रक्रिया से हेयर लाइन और बालों का वॉल्यूम बढ़िया आता है.

also read: Lifestyle Tips: जवानी में ही आपको दिल का मरीज बना देंगी ये आदतें

कितनी है हेयर ट्रांसप्लाट की कीमत


यूजेनिक्स हेयर साइंसेज के मुताबिक नोएडा में हेयर ट्रांसप्लांट के लिए प्रति हेयर ग्राफ्ट 100 रुपए से 500 रुपए तक होती है. यानी किसी को 4500 ग्राफ्ट लगाएं हैं, तो उसकी कीमत 4.50 लाख और 500 रुपए ग्राफ्ट के हिसाब से 22.50 लाख रुपए या उससे अधिक चार्ज किए जाएंगे.

नोट- हमेशा ऐसे जगह ट्रांसप्लांट कराएं जहां आपको क्वालिटी, सेफ्टी और ट्रांसप्लांटे के बाद भी सर्विस दें.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें