13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुंघराले हैं या सीधे हैं आपके बाल, हेयर टाइप बताते हैं आपकी पर्सनालिटी

Personality Traits: आपकी आंखें कैसी हैं आपकी नाक कैसी है ? इन सबकी बनावट आपका व्यक्तित्व बताती है. यूं कहें तो आपका चलना, उठना और बैठना सबकुछ आपको दूसरों से अलग करता है.ऐसे में क्या आपको पता है कि आपके बालों का टाइप भी आपकी पर्सनालिटी के राज खोलता है.

Hair Type Reveals Personality Traits: आपने गौर किया होगा कि किसी के बाल घुंघराले होते हैं तो किसी के कर्ली तो किसी के सीधे बाल उसकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं. या उन्हें दूसरों से अलग करते हैं. यानी कि दूसरे शब्दों में कहें तो आपके बालों का प्रकार आपकी पर्सनालिटी के गुणों को उजागर करता है आप इमोशनल हैं कि कड़ा बोलने वाले, आप उत्साहित रहते हैं या फिर बहुत ही सुस्त नेचर के हैं. आप सब काम को समय पर पूरा करते हैं या लेट- लतीफ हैं. ये सभी आपके व्यक्तित्व के गुण हैं. आपको हैरत होगी कि क्या आपके बाल आपके व्यक्तित्व के बारे में बता सकते हैं तो वाकई ऐसा हो सकता है जानने के लिए पढ़िए कैसे हैं आपके बाल और कैसी है आपकी पर्सनालिटी.

Undefined
घुंघराले हैं या सीधे हैं आपके बाल, हेयर टाइप बताते हैं आपकी पर्सनालिटी 4
वेवी हेयर वाले लोगों की पर्सनालिटी

अगर आपके बाल ना तो पूरे सीधे हैं और ना ही घुंघराले हैं तो ऐसे बालों को वेव हेयर कहते हैं अगर आपके बाल लहराते हैं, तो आपके व्यक्तित्व के लक्षण बताते हैं कि आपको प्रवाह के साथ चलना पसंद है. आप जीवन के उतार-चढ़ाव से घबराते नहीं बल्कि अपनाते हैं. जो होगा देखेंगे की भावना के साथ आप आगे बढ़ने में भरोसा करते हैं. जो चीजें आपको सही नहीं लगती आपको उनके साथ चिपके रहना पसंद नही . आप चाहे तो रिश्तों की बात हो या फिर लक्ष्यों की, दोनों में अपने मार्ग को बाधाओं से मुक्त रखना पसंद करते हैं. आपके काम करने के तरीके की बात करें तो आप जुनून के साथ आगे बढ़ना पसंद करते हैं जब कोई चीज आपके पैरों को नीचे खिंचती है तो आप उससे तुरंत किनारा कर लेते हैं. आप चुनौतियों से डरकर नहीं बल्कि डटकर सामना करने पर भरोसा करते हैं. आपका व्यक्तित्व मजेदार, लापरवाह और ग्लैमरस होता है आपको क्लासिक रोमांस पसंद है आप दुनिया को जीतने की भावना से जुड़े होते हैं.

Undefined
घुंघराले हैं या सीधे हैं आपके बाल, हेयर टाइप बताते हैं आपकी पर्सनालिटी 5
घुंघराले बालों वाले लोगों का व्यक्तित्व लक्षण

कुछ लोगों के बाल बड़े ही घुंघराले हैं, ऐसे लोगों का व्यक्तित्व बताता है कि आप हर पल को हाई जुनून के साथ अपनाते है. आपकी गर्मजोशी भरा व्यवहार लोगों को अपनी ओर खींचता है आप तेज दिमाग के होते हैं स्लो मोशन का काम आपको पसंद नहीं. आपका व्यवहार आपका खुलापन चुंबकीय पर्सनालिटी बनाता है. कई लोगों को लगता है कि वो आपके भोलेपन का फायदा उठा सकते हैं लेकिन आप भोले हैं लेकिन मूर्ख नहीं हैं. आप जीवन की चुनौतियों को शालीनता से पार करने का सामर्थ्य रखते हैं.आप आत्मविश्वासी है और आप आसानी से दोस्त बना लेते हैं, लेकिन बात जब दिल की होती है तब आप ईमानदार और पारदर्शी पार्टनर की तलाश करते हैं आप सच बोलना पसंद करते हैं तो उम्मीद भी करते हैं कि सामने वाला भी आपकी तरह ही सोचता हो. आपको धोखा देने वाले को माफ करने का भी दिल रखे हैं.

Also Read: Personality Test : भाई – बहनों में आपका क्या है नंबर, जानिए बड़े , छोटे और मंझले लोगों की पर्सनालिटी
Undefined
घुंघराले हैं या सीधे हैं आपके बाल, हेयर टाइप बताते हैं आपकी पर्सनालिटी 6
सीधे बाल वाले लोगों का कैसा होता है व्यक्तित्व

अगर आपके बाल बहुत ही सीधे हैं तो आपके व्यक्तित्व के लक्षण बताते हैं कि आप सिर्फ सपने नहीं देखते बल्कि उसे पूरा करने की ताकत भी रखते हैं. आप जानते हैं कि आप जो सपने देख रहे हैं हो सकता है कि लोगों को उसपर भरोसा ना हो.. लेकिन आप फिर भी मन में ठानकर उस दिशा में आगे बढ़ना पसंद करते हैं. और इसे साकार करने की भी कोशिश करते हैं. असफलताजैसे शब्द से आपको डरना नहीं आता आप बाधाओं से लड़ना जानते हैं. आप अपनी सच्चाई को अटूट ईमानदारी के साथ बोलते हैं. आपकी व्यावहारिक दृष्टि और अटूट दृढ़ संकल्प ही आपकी बड़ी शक्ति है.

Also Read: Personality Traits : रेड लिपस्टिक लगाती हैं या पिंक, फेवरेट लिपस्टिक कलर से जानें पर्सनालिटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें