Hairstyle For Short Hair: आपके छोटे बालों की सुंदरता बढ़ा देंगे, ये आसान हेयर स्टाइल

Hairstyle For Short Hair: अगर आपने भी फैशन को फॉलो करते हुए अपने बालों को छोटा कर लिया है और अब आप ऐसे किसी हेयर स्टाइल की तलाश में हैं जो आपके बालों पर अच्छे लगे, तो नीचे ऐसे ही कुछ हेयर स्टाइल दिए जा रहे हैं, जो आपकी बालों की सुंदरता को बढ़ा देंगे.

By Tanvi | September 20, 2024 5:11 PM

Hairstyle For Short Hair: वर्तमान समय में बालों से जुड़ा एक बदलाव बहुत आसानी से गौर किया जा सकता है. आपने भी इस बात पर जरूर ध्यान दिया होगा कि कुछ समय से छोटे बाल रखने का फैशन बड़े बालों की तुलना में अधिक देखा जा रहा है. फैशन में आए इस बदलाव के कई कारण बतलाए जा सकते हैं, जिनमें छोटे बाल रखना सुविधाजनक होता है, एक प्रमुख कारण है. छोटे बालों की देखभाल करना, बड़े बालों की तुलना में आसान होता है, लेकिन जब बालों को स्टाइल करने की बात आती है, तो लोगों को अपने लंबे बालों की याद आ ही जाती है. अगर आपने भी फैशन को फॉलो करते हुए अपने बालों को छोटा कर लिया है और अब आप ऐसे किसी हेयर स्टाइल की तलाश में हैं जो आपके बालों पर अच्छे लगे, तो नीचे ऐसे ही कुछ हेयर स्टाइल दिए जा रहे हैं, जो आपकी बालों की सुंदरता को बढ़ा देंगे.

साइड प्लेटस

Credit-istock
Credit-istock

अगर आप पारंपरिक कपड़े पहन रहे हैं और आपके बाल छोटे हैं, तो बालों को किस प्रकार से स्टाइल किया जाए, यह तय कर पाना और कठिन हो जाता है, लेकिन अगर आप अपने बालों में साइड प्लेटस बनाती हैं, तो इस प्रकार की हेयर स्टाइल आपके लुक में जरूर अच्छी लगेंगी.

Also read: Full Hand Mehndi Design: हर त्योहार पर आपकी हाथों की शोभा बढ़ाएंगे ये मेहंदी डिजाइन

Also read: Parenting Tips: बच्चों को संस्कारी बनाएंगे, ये पुराने पेरेन्टिंग के तरीके

बो का करें इस्तेमाल

Credit-istock
Credit-istock

अगर आप ट्रेंड को फॉलो करना पसंद करती हैं, तो अपने बालों को स्टाइल करने के लिए बो का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. बो कई प्रकार के डिजाइन और रंग में उपलब्ध होते हैं और ये छोटे बालों को स्टाइल करने के लिए आसान और सुंदर ऑप्शन हो सकते हैं.

मेसी बन

Credit-istock
Credit-istock

अगर आपके बाल छोटे हैं, तो आप अपने बालों में मेसी बन ट्राइ कर सकते हैं, मेसी बन पारंपरिक कपड़ों की तुलना में वेस्टर्न कपड़ों पर ज्यादा अच्छे लगते हैं. अगर आप पारंपरिक कपड़ों पर यह हेयर स्टाइल ट्राइ करना चाहते हैं, तो इस मेसी बन को आप फूलों का इस्तेमाल करके पारंपरिक ट्विस्ट भी दे सकते हैं.

Also read: Vastu Tips: धन की वर्षा कराएंगे ये वास्तु उपाय, पैसों की समस्या होगी दूर

Trending Video

Next Article

Exit mobile version