Handbag selection: हम सभी जानते हैं कि सही हैंडबैग हमारे पूरे लुक को शानदार बना सकता है. लेकिन सवाल ये है कि कौन सा हैंडबैग किस ड्रेस पर सही रहेगा? चलिए, इस लेख समझते हैं कि आपकी ड्रेस के साथ कौन सा हैंडबैग सबसे परफेक्ट रहेगा.
साड़ी के साथ हैंडबैग
साड़ी पहनते वक्त अगर आप क्लासिक लुक चाहती हैं, तो एक अच्छा विकल्प है चेन स्ट्रैप क्लच और छोटे क्लच बैग्स. ये हैंडबैग्स साड़ी की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं. जब भी आप पारंपरिक लुक अपनाना चाहें, एक जरी या कढ़ाई वाला बैग्स लें.
Also Read: Stop Hair Fall: बारिश के मौसम में बालों के झड़ने से हैं परेशान, तो फॉलो करें ये टिप्स
लहंगा या कुर्ता के साथ हैंडबैग
लहंगा या कुर्ता के साथ आपको चाहिए एक ऐसा बैग जो एथनिक हो और ड्रेस के साथ मेल खाता हो. यहाँ पर एम्ब्रॉएडर्ड या जरी वर्क वाले हैंडबैग्स बहुत अच्छे लगते हैं. ये बैग्स न केवल आपकी ड्रेस की खूबसूरती को बढ़ते हैं, बल्कि आपको एथनिक लुक देते हैं.
कैज़ुअल ड्रेसेस के साथ हैंडबैग
अगर आप कैज़ुअल ड्रेसेस पहन रही हैं, जैसे कि शॉर्ट ड्रेस या कैजुअल मैक्सी ड्रेस, तो क्रॉस बॉडी बैग्स या स्लिंग बैग्स ठीक रहेगा. ये बैग्स आरामदायक होते हैं. इन्हें कैरी करना भी बहुत आसान होता है, जिससे आपकी लुक पूरी तरह से कैज़ुअल बन जाती है.
Also Read: Beauty Tips: चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय
ऑफिस वियर के साथ हैंडबैग
ऑफिस वियर में पैंट सूट और स्कर्ट के साथ एक साधारण और एलीगेंट बैग अच्छा लगता है. लेदर टोट बैग्स और सटल डिजाइन वाले हैंडबैग्स आपके प्रोफेशनल लुक को बढ़ाते हैं. ये आपकी ड्रेस को एक स्मार्ट टच देते हैं.
गाउन के साथ हैंडबैग
जब आप गाउन पहनें, तो एक ग्लैमरस और स्टाइलिश क्लच बैग्स आपके लुक को और भी शानदार बनाते हैं. ब्राइट कलर्स या फैंसी डिजाइन वाले बैग्स आपकी गाउन के साथ खूबसूरती से मैच करेंगे और आपको पार्टी में एक खास लुक देने के साथ-साथ आपकी गाउन की खूबसरती को भी निखारते हैं.