Happy Akshaya Tritiya 2022 Wishes: आज यानी 03 मई को अक्षय तृतीया का पर्व है. आप इस मौके पर अपनों को इस प्रकार बधाई संदेश भेज सकते हैं.
अक्षय तृतीया तिथि आरंभ- 3 मई सुबह 5 बजकर 19 मिनट पर
अक्षय तृतीया तिथि समापन- 4 मई सुबह 7 बजकर 33 मिनट तक.
रोहिणी नक्षत्र- 3 मई सुबह 12 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर 4 मई सुबह 3 बजकर 18 मिनट तक होगा
अक्षय तृतीया के दिन सूर्य मेष राशि में और चंद्रमा वृष राशि में होता है. यह वैशाख में शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि है, जो आमतौर पर अप्रैल या मई के ग्रेगोरियन महीनों में आती है. यह भी माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सूर्य और चंद्रमा अपने सबसे चमकीले रूप में होते हैं.
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार !
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई !
हर काम पूरा हो,
कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो मां लक्ष्मी का आगमन !
सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां हैं आईं
देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई !
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई !
इस अक्षय तृतीया पर,
आपको हर वो खुशी मिले,
जिसकी आपने इच्छा की है,
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं।
घनर-घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्यौहार,
भेंट में आएं उपहार ही उपहार,
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार !
कामयाबी कदम चूमती रहे,
खुशियां आस-पास घूमती रहें।
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार,
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार।
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
मां लक्ष्मी अपने कुमकुम लगे कदमों से आपके घर आए
आपको एवं आपके परिवार को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं