Loading election data...

Armed Forces Flag Day 2023:भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस आज,जानें महत्व, यहां से भेजे बधाई संदेश और कोट्स

Happy Indian Armed Forces Flag Day 2023 Wishes : हर साल 7 दिसंबर के दिन भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है. तीन सेनाएं देश की सीमा की सुरक्षा कर रही हैं. आइए जानते हैं भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस का इतिहास और महत्व.इस खास मौके पर अपनों को मैसेज भेजकर इस दिन को और खास बनाएं.

By Meenakshi Rai | December 7, 2023 4:31 AM
an image

Happy Indian Armed Forces Flag Day 2023 Wishes Images, Quotes, Status, SMS, Messages, Photos: भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस हर साल 7 दिसंबर को मनाया जाता है. ये खास दिन हमारे तीनों सुरक्षा सेनाएं यानी की आर्मी (थल सेना) , नेवी (नौसेना) और एयरफोर्स ( वायुसेना) को समर्पित है. इस खास दिन पर शहीदों और वीर सेनानियों को सम्मानित किया जाता है जो हमारे देश की सुरक्षा के लिए निस्वार्थ भाव से काम करते हैं और देश के लिए अपनी जान देने में भी नही कतराते हैं. देश की सीमा की सुरक्षा तीन सेनाएं कर रही हैं. जिसमें जमीन मार्ग पर थल सेना, आसमान पर वायु सेना और समुद्री मार्गों नौसेना है. यह खास दिन थल सेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों के लिए बेहद खास दिन माना जाता है

ये दिवस देश के लिए शहीद हुए जवानों को समर्पित है. ये दिवस साल 1949 से मनाया जा रहा है. आइए इस खास मौके पर हम सब अपनों को मैसेज भेजकर इस दिन को और खास बनाएं और सम्मान दे मनाया जाता है. हर साल 7 दिसंबर के दिन भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है. ये दिवस देश के लिए शहीद हुए जवानों को समर्पित है. इए इस खास मौके पर हम सब अपनों को मैसेज भेजकर इस दिन को और खास बनाएं और सम्मान दे

28 अगस्त 1949 को रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की कि सैनिकों, नाविकों और वायुसैनिकों के सम्मान में 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाएगा. यह लोगों से बैज और स्टिकर बेचकर सशस्त्र बलों की बेहतरी के लिए धन इकट्ठा करने का भी आग्रह करता है इस दिन, लोग युद्ध पीड़ितों और पूर्व सैनिक कर्मियों की भलाई के लिए पुनर्वास विकल्पों का पता लगाने के लिए एक साथ आते हैं, इस दिवस को मनाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सभी तीन शाखाएं भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना अलग-अलग प्रकार के शो, नाटक और कार्यक्रम करती हैं.भारतीय सशस्त्र सेना झंडा का रंग लाल, गहरा नीला और हल्का नीला है. ये रंग तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करते हैं. सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर जमा किए गए धन का तीन मुख्य उद्देश्य हैं. जिसमें पहला उद्देश्य युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग करना. दूसरा सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के लिए. तीसरा सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार को सहयोग करना है.

Armed forces flag day 2023:भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस आज,जानें महत्व, यहां से भेजे बधाई संदेश और कोट्स 4

Happy Indian Armed Forces Flag Day 2023: अपना घर छोड़ कर …

अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,

जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया.

जय हिन्द

Happy Indian Armed Forces Flag Day 2023

Armed forces flag day 2023:भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस आज,जानें महत्व, यहां से भेजे बधाई संदेश और कोट्स 5
Happy Indian Armed Forces Flag Day 2023: वा छोरी खुशकिस्मत होया करै

वा छोरी खुशकिस्मत होया करै,

जिसका पति फौजी होया करै.

Happy Indian Armed Forces Flag Day 2023

Happy Indian Armed Forces Flag Day 2023: वो जिन्दगी ए के जिसमे देश
Armed forces flag day 2023:भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस आज,जानें महत्व, यहां से भेजे बधाई संदेश और कोट्स 6

वो जिन्दगी ए के जिसमे देश भक्ति ना हो.

अर वा मौत ए के जो तिरंगे म ना लिपटी हो.

Happy Indian Armed Forces Flag Day 2023

Happy Indian Armed Forces Flag Day 2023: जिनमे अकेले चलने के हौसले

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं

एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं

सेना है तो हम हैं

Happy Indian Armed Forces Flag Day 2023

Happy Indian Armed Forces Flag Day 2023: तन की मोहब्बत में

तन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,

मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं

Happy Indian Armed Forces Flag Day 2023

Happy Indian Armed Forces Flag Day 2023: चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,

यही तो मजा है फौजी होकर जीने का.

Happy Indian Armed Forces Flag Day 2023

Happy Indian Armed Forces Flag Day 2023: दे सलामी इस तिरंगे को

दे सलामी इस तिरंगे को

जिस से तेरी शान हैं,

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका

जब तक दिल में जान हैं..!!

Happy Indian Armed Forces Flag Day 2023

Happy Indian Armed Forces Flag Day 2023: जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं

जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,

जो हथेली पर रखकर जान,

हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं.

Happy Indian Armed Forces Flag Day 2023

Happy Indian Armed Forces Flag Day 2022: देखें, हवा में हमारे झंडे

देखें, हवा में हमारे झंडे कितनी खूबसूरती से चल रहे हैं

Happy Indian Armed Forces Flag Day 2023

Also Read: कोविड वैक्सीन साइड इफेक्ट्स की अफवाहें बेबुनियाद,आकस्मिक मृत्यु का नहीं बढ़ता खतरा
Exit mobile version