Happy Basant Panchami 2021 Wishes, Images, Quotes: कमल पुष्प पर आसीत मां, देती ज्ञान का सागर मां…अपनों को भेजें बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
Happy Basant Panchami 2021 Wishes, Images, Quotes, Messages, Saraswati Puja 2021, Magh Panchami: बसंत पंचमी (Basant Panchami) इस साल 16 फरवरी 2021 को देशभर में मनाया जा रहा है. बसंत पंचमी (Basant Panchami) को सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) के नाम से भी जाना जाता है. बसंत ऋृतु को ऋृतुओं का राजा माना जाता है. प्रकृति के प्रतिक के अलावा इसका धार्मिक महत्व भी है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि (Magh Panchami) को यह त्योहार पड़ता है. जिस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की भी पूजा अर्चना की जाती है. ऐसे में इस अवसर पर आप अपनों को यहां से भेज सकते हैं बसंत पंचमी की ढेर सारे शुभकामना (Vasant Panchami Ki Shubhkamnaye) भरे संदेश...
मुख्य बातें
Happy Basant Panchami 2021 Wishes, Images, Quotes, Messages, Saraswati Puja 2021, Magh Panchami: बसंत पंचमी (Basant Panchami) इस साल 16 फरवरी 2021 को देशभर में मनाया जा रहा है. बसंत पंचमी (Basant Panchami) को सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) के नाम से भी जाना जाता है. बसंत ऋृतु को ऋृतुओं का राजा माना जाता है. प्रकृति के प्रतिक के अलावा इसका धार्मिक महत्व भी है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि (Magh Panchami) को यह त्योहार पड़ता है. जिस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की भी पूजा अर्चना की जाती है. ऐसे में इस अवसर पर आप अपनों को यहां से भेज सकते हैं बसंत पंचमी की ढेर सारे शुभकामना (Vasant Panchami Ki Shubhkamnaye) भरे संदेश…
लाइव अपडेट
Happy Basant Panchami
हिन्दू धर्म में मान्यता है कि मां सरस्वती की आराधना से बुद्धि निर्मल होता है और विद्या प्राप्ति होती है. ज्योतिष शास्त्र में उल्लेख है कि विद्यादायिनी के पूजन और आराधना को अबूझ मुहूर्त के नाम से भी जाना जाता है.
Basant Panchami 2021 Wishes, Images, Quotes: सूरज हर शाम को ढल ही जाता है, पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है..
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं: कमल पुष्प पर आसीत मां, देती ज्ञान का सागर मां..
कमल पुष्प पर आसीत मां
देती ज्ञान का सागर मां
कहती कीचड़ में भी कमल बनो
अपने कर्मों से महान बनो
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मां सरस्वती का श्लोक: या कुन्देन्दु-तुषारहार-धवला या शुभ्र-वस्त्रावृता..
या कुन्देन्दु-तुषारहार-धवला या शुभ्र-वस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकर-प्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥
आई बसंत और खुशियाँ लायी,
कोयल गाती मधुर गीत प्यार के,
चारों और जैसे सुगंध छाई,
फूल अनेकों महके बसंत के।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं: जीवन में खुशी लाएगा अपार..
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में खुशी लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं: हर काम आपका हो जाये सफल...
माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार,
आपके जीवन में आये सदा बहार,
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल,
हर काम आपका हो जाये सफल।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Basant Panchami: मीठा मौसम मीठी उमंग..
बहारो में बहार बसंत,
मीठा मौसम मीठी उमंग,
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग,
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग।
हैप्पी बसंत पंचमी!
Happy Basant Panchami 2021 Quotes: उड़े पतंग आसमान में सबकी निराली..
उड़े पतंग आसमान में सबकी निराली,
पीली, लाल, हरी, नीली और काली,
आओ मिलकर हम सब वसंत मनाएं,
द्वार पर अपने रंगीली रंगोली सजाएं।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं: जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो..
किताबों का साथ हो,
पेन पर हाथ हो,
कोपिया आपके पास हो,
पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Basant Panchami 2021: हे वीणा पुस्तक धारिणी देवी...
हे वीणा पुस्तक धारिणी देवी!
आप ललित कलाओं से युक्त तथा प्रकाश स्वरूपा हैं
हे कुन्ठा रूपी विष को दूर करने वाली देवी!
आपके चरण कमलों में मेरी आस्था रहे
हे सरस्वती देवी!
आपकी जय हो
हम सब आपके चरणों में प्रणाम करते हैं
Happy Basant Panchami Messages: आया बसंत ऋतू का त्योहार..
लेके मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतू का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाये,
दिल में भर के उमंग और प्यार।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मां सरस्वती दोहा
जनक जननि पद कमल रज,निज मस्तक पर धारि।
बन्दौं मातु सरस्वती,बुद्धि बल दे दातारि॥
पूर्ण जगत में व्याप्त तव,महिमा अमित अनंतु।
रामसागर के पाप को,मातु तुही अब हन्तु॥
माता सूरज कान्ति तव,अंधकार मम रूप।
डूबन ते रक्षा करहु,परूं न मैं भव-कूप॥
बल बुद्धि विद्या देहुं मोहि,सुनहु सरस्वति मातु।
अधम रामसागरहिं तुम,आश्रय देउ पुनातु॥
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं: बरसे रंग पीला आसमान से..
सरसों के पीले-पीले फूल खिले,
बरसे रंग पीला आसमान से,
सबके जीवन में महके सुगंध,
आपको बसंत पंचम की बधाई
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं: वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में..
वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको, हर दिन, हर वार,
हो मुबारक आपको बसंत पंचमी का त्यौहार।
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं: मौसम की नजाकत, हसरतों ने पुकारा है...
मौसम की नजाकत है,
हसरतों ने पुकारा है,
कैसे कहे की कितना याद करते है,
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
जानें Basant Panchami 2021 पर नील सरस्वती की पूजा करने का महत्व, देखें क्या होता है लाभ, क्या है पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और मंत्र
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं: सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार..
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में खुशी लाएगा अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी: जीवन का यह बसंत खुशियां दें अनंत..
जीवन का यह बसंत खुशियां दें अनंत
प्रेम और उत्साह से भर दें जीवन में रंग
हैप्पी बसंत पंचमी
सरस्वती वन्दना
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥१॥
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं।
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्॥
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्।
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥२॥
Happy Basant Panchami 2021 Wishes: सूरज की किरणें, खुशियों की बहार..
फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार
हैप्पी बसंत पंचमी
Ma Saraswati Mantra
वद वद वाग्वादिनी स्वाहा॥
ॐ ऐं महासरस्वत्यै नमः॥
ॐ ऐं ह्रीं श्रीं वाग्देव्यै सरस्वत्यै नमः॥
ॐ अर्हं मुख कमल वासिनी पापात्म क्षयम्कारी
वद वद वाग्वादिनी सरस्वती ऐं ह्रीं नमः स्वाहा॥
या देवी सर्वभूतेषु विद्यारूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
ॐ ऐं वाग्देव्यै विद्महे कामराजाय धीमहि।
तन्नो देवी प्रचोदयात्॥
Vasant Panchami Ki Shubhkamnaye: एक पतंग मेरे नाम का भी उड़ा लेना..
ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा लेना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वर्ना बसंत पंचमी में एक पतंग मेरे नाम का भी उड़ा लेना.
बसंत पंचमी की बधाई: बलबुद्धि विद्या देहु मोहि...
बलबुद्धि विद्या देहु मोहि!
सुनहु सरस्वती मातु!
राम सागर अधम को,
आश्रय तू ही देदातु!
आप सब को बसंत पंचमी की बधाई!
हैप्पी बसंत पंचमी: बसंत के आगमन से सराबोर मन करता है..
बसंत के आगमन से सराबोर मन करता है
सहर्ष खुशियों का अभिनंदन
हैप्पी बसंत पंचमी
Basant Panchami 2021: आज सुबह 06:59 से दोपहर 12:35 तक सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि, मंत्र, वंदना व महत्व
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं: जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो..
किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो,
कॉपियां आपके पास हो पढ़ाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें: उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली...
उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली
पीली, लाल, हरी, नीली और काली,
आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएं,
द्वार पे अपने रंगीली रंगोली सजाएँ
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें
हैप्पी बसंत पंचमी: बहारों में बहार बसंत मीठा मौसम...
बहारों में बहार बसंत मीठा मौसम
मीठी उमंग रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का
और ही रंग हैप्पी बसंत पंचमी
Basant Panchami Status In Hindi: तू स्वर की दाता हैं, तू ही वर्णों की ज्ञाता...
तू स्वर की दाता हैं,
तू ही वर्णों की ज्ञाता.
तुझमे ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया दे अपना आशीष..
Basant Panchami 2021 पर मां सरस्वती को अर्पित करें ये पांच तरह के भोग, जानें आज कौन सा चढ़ेगा भोग, किन सामग्रियों की पड़ेगी जरूरत
Basant Panchami Wishes In Hindi: जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको..
मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको
Basant Panchami Wishes: आई बसंत और खुशियाँ लायी...
आई बसंत और खुशियाँ लायी
कोयल गाती मधुर गीत प्यार के
चारों और जैसे सुगंध छाई
फूल अनेकों महके बसंत के.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं: पीले-पीले सरसों के फूल ...
पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मां सरस्वती का संपूर्ण मंत्र
ओम ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं: सूरज की किरणें . . .
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सबको
वसंत पंचमी का त्योहार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं: लेकर मौसम की बहार ...
लेकर मौसम की बहार,
आया है बसंत ऋतु का त्योहार,
आओ हम सब मिलकर मनाएं,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
बसंत पंचमी का त्योहार: फूलों की वर्षा ...
फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणें,
खुशियों की बहार,
चंदन की खुशबू,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको,
बसंत पंचमी का त्योहार।
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं: या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि-रूपेण संस्थिता ...
या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं: बलबुद्धि विद्या देहू मोहि ...
बलबुद्धि विद्या देहू मोहि,
सुनहू सरस्वती माते,
राम सागर अधम को,
आश्रय तू ही देदातु
आप सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ: सर्दी को तुम दे दो विदाई ...
सर्दी को तुम दे दो विदाई,
बसंत की अब ऋतु है आई,
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई,
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई,
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई,
देखो अब बसंत है आई
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ: बहारों में बहार है वसंत . . .
बहारों में बहार है वसंत,
मीठा मौसम मीठी है उमंग,
आकाश में उड़ती हैं रंग-बिरंगी पतंग,
तुम साथ हो, तो इस जिंदगी में सदा रहे वसंत के रंग
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ: कमल पुष्प पर आसीत माँ ...
कमल पुष्प पर आसीत माँ
देती ज्ञान का सागर माँ
कहती कीचड़ में भी कमल बनो
अपने कर्मो से महान बनो
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ: सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार ...
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में खुशी लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ: सहस शील हृदय में भर दे ...
सहस शील हृदय में भर दे
जीवन त्याग से भर दे
संयम सत्य स्नेह का वर दे
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ: सहस शील हृदय में भर दे ...
सहस शील हृदय में भर दे
जीवन त्याग से भर दे
संयम सत्य स्नेह का वर दे
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ
वसंत पंचमी की बधाई: बल बुद्धि विद्या देहु मोहि ...
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि,
सुनहु सरस्वती मातु
राम सागर अधम को
आश्रय तू ही देदातु
आप सभी को वसंत पंचमी की बधाई
वसंत पंचमी का त्योहार: वीणा लेकर हाथ में ...
वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको
हर दिन, हर वार,
हो मुबारक आपको
वसंत पंचमी का त्योहार...
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं: जीवन का यह वसंत, खुशियां दे अनंत...
जीवन का यह वसंत
खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दे जीवन में रंग
हैपी वसंत पंचमी
वसंत पंचमी की शुभकामनाएं: फूलों की वर्षा, शरद की फुहार..
फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणें,
खुशियों की बहार,
चंदन की खुशबू,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,
वसंत पंचमी का त्योहार
Posted By: Sumit Kumar Verma