Happy Bhai Dooj 2022 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Wallpapers, and Photos: इस साल भाई दूज का त्योहार 27 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. भाई दूज के दिन विवाहित स्त्रियां अपने भाइयों को घर बुलाती हैं और उन्हें अपने हाथों से बना खाना खिलाती हैं। पूरे देश में भाई दूज का यह त्योहार बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन आप अपने भाई-बहनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेज के जरिए शभकामनाएं दे सकते हैं-
थाल सजा कर बैठी हूं अंगना,
तू आजा अब इंतजार नहीं करना,
मत डर अब तू इस दुनिया से
तेरी खातिर खड़ी है तेरी बहना
Happy Bhaiya Dooj 2022
भाई दूज का त्योहार यकीनन है खास,
यूं ही बनी रहे हमेशा हमारे इस रिश्ते की मिठास.
भाई दूज की बधाई भइया !
भाई दूज का पर्व है आया,
सजी हुई थाली हाथों में
अधरों पर मुस्कान है लाया
भाई दूज का पर्व है आया
अपने संग कुछ स्वप्न सुहाने लेकर
अपने आंचल में खुशियां भरकर
कितना पावन दिन यह आया।
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!
हैप्पी भाई-दूज
चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना
अब किससे छेड़छाड़ करूं मेरी बहना
तेरी बहुत याद आती है मेरी प्यारी बहना
भाई दूज की शुभकामनाएं
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार.
भाई दूज की हार्दिक बधाई !
खामोशियों में एक अदा इतनी प्यारी लगी,
दुनिया में आपकी मोहब्बत सबसे न्यारी लगी,
दुआ करतें हैं ये न टूटे भाई-बहन का रिश्ता कभी,
क्योंकि इस दुनिया में यही हमको हमारा लगे.
हैप्पी भाई दूज
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई हैं खिलाती,
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती,
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज.
Happy Bhai Dooj 2022