18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Bhaiya Dooj 2023 Wishes: भाई बहन का ये रिश्ता … भाई दूज के अवसर पर भेजें ये बधाई संदेश

Happy Bhai Bhaiya Dooj 2023 Wishes, Images, Quotes, Status, SMS, Messages, Shayari, HD Wallpapers, GIF Pics in Hindi: साल 2023 में भाई दूज की तिथि यानि द्वितीया तिथि 14 नंवबर दोपहर 2.36 मिनट से शुरु हो जाएगी जो 15 नंवबर को दोपहर 1.47 मिनट तक चलेगी.

Happy Bhai Bhaiya Dooj 2023 Wishes Images, Quotes, Status, SMS, Messages, Shayari, HD Wallpapers, GIF Pics in Hindi: साल 2023 में भाई-दूज का पर्व 14 और 15 नवंबर यानि मंगलवार और बुधवार दोनों ही दिन मनाया जाएगा. साल 2023 में भाई दूज की तिथि यानि द्वितीया तिथि 14 नंवबर दोपहर 2.36 मिनट से शुरु हो जाएगी जो 15 नंवबर को दोपहर 1.47 मिनट तक चलेगी.इस तरह से ये पर्व दो दिन मना सकते हैं.

रक्षाबंधन की तरह ये त्योहार भी भाई-बहन के विश्वास और प्रेम का प्रतीक है. इस दिन भाई अपनी बहनों को गिफ्ट और रुपये देते हैं और एक-दूसरे को खूब सारी बधाइयां भी देते हैं. इस साल कोरोना के प्रकोप के कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, पर आप सोशल मीडिया के जरिए अपने भाईयों और बहनों के भाई दूज की बधाई दे सकते हैं. यहां देखें भाई दूज के बधाई संदेश

Happy Bhai Bhaiya Dooj 2023: भाई दूज का है त्योहार

भाई दूज का है त्योहार,

बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार

तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर,

देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार।

हैप्पी भाई-दूज !

Happy Bhai Bhaiya Dooj 2023: प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,

जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ भाई दूज के त्यौहार है,

भईया जल्दी आओ, अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ

भाई दूज की शुभ कामनायें!

Happy Bhai Bhaiya Dooj 2023: बहन लगाती तिलक

बहन लगाती तिलक,

फिर मिठाई हैं खिलाती भाई देता पैसे

और बहन है मुस्कुराती

भाई बहन का ये रिश्ता ना पड़ें कभी लूज़

मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज

Happy Bhai Bhaiya Dooj 2023: कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे

खुशियां तुम्हारे चारो और हो,

पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए

मुझे कुछ तो कमीशन दे दो भाई

भईया दूज की बधाई

Happy Bhai Bhaiya Dooj 2023: खुशनसीब होते है वो बहन

खुशनसीब होते है वो बहन, जिसे भाई का प्यार मिलता है,

खुशनसीब होते हैं लोग जिन्हें यह संसार मिलता है।

भाई दूज के त्योहार की सभी को शुभकामनाएं

Happy Bhai Bhaiya Dooj 2023: भाई दूज का ये दिन बड़ा खास है

भाई दूज का ये दिन बड़ा खास है,

मन में आस्था और सच्चा विश्वास है,

खुश रहे यूं ही बहन तू,

इस भाई के मन में, बस यही आस है

भाई दूज की शुभकामनाएं

Happy Bhai Bhaiya Dooj 2023: प्रेम और विश्वास के बंधन

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,

जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,

भाई दूज का त्योहार है भैया जल्दी आओ,

अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ

भाई दूज की शुभकामनाएं

Happy Bhai Bhaiya Dooj 2023: थाल सजा कर बैठी हूं अंगना

थाल सजा कर बैठी हूं अंगना

तू आजा अब इंतजार नहीं करना

मत डर तू अब इस दुनिया से

लड़ने खड़ी है तेरी बहन सबसे

भाई दूज की शुभकामनाएं

Happy Bhai Bhaiya Dooj 2023: भाई दूज के शुभ अवसर पर

भाई दूज के शुभ अवसर पर

आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं,

आपके जीवन में सुख-शांति और

समृद्धि हमेशा बनी रहे

भाई दूज की शुभकामनाएं

Happy Bhai Bhaiya Dooj 2023: चंदन का टीका रेशम का धागा

चंदन का टीका रेशम का धागा

सावन की सुगंध बारिश की फुहार

भाई की उम्मीद बहना का प्यार

मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।

Happy Bhai Bhaiya Dooj 2023: हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई

हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई

मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई

न देना उसे कोई कष्ट भगवान

जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन

हैप्पी भाई दूज 2023

Happy Bhai Bhaiya Dooj 2023: लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार

लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,

सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,

बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!

हैप्पी भाई-दूज

Happy Bhai Bhaiya Dooj 2023:भाई दूज का पर्व है आया

भाई दूज का पर्व है आया,

सजी हुई थाली हाथों में

अधरों पर मुस्कान है लाया

भाई दूज का पर्व है आया

अपने संग कुछ स्वप्न सुहाने लेकर

अपने आंचल में खुशियां भरकर

कितना पावन दिन यह आया।

Happy Bhai Bhaiya Dooj 2023:भाई दूज का पर्व है आया

भाई दूज का पर्व है आया,

सजी हुई थाली हाथों में

अधरों पर मुस्कान है लाया

भाई दूज का पर्व है आया

अपने संग कुछ स्वप्न सुहाने लेकर

अपने आंचल में खुशियां भरकर

कितना पावन दिन यह आया।

Happy Bhai Bhaiya Dooj 2023: थाल सजा कर बैठी हूं अंगना

थाल सजा कर बैठी हूं अंगना

तू आजा अब इंतजार नहीं करना

मत डर अब तू इस दुनियाँ से

लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे

Happy Bhai Dooj 2023

Happy Bhai Bhaiya Dooj 2023: भाई दूज का पर्व है आया

भाई दूज का पर्व है आया,

सजी हुई थाली हाथों में

अधरों पर मुस्कान है लाया

भाई दूज का पर्व है आया

अपने संग कुछ स्वप्न सुहाने लेकर

अपने आंचल में खुशियां भरकर

कितना पावन दिन यह आया।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें