Happy Ambedkar Jayanti 2021: आज का दिन है बड़ा महान . . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजे अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं

happy ambedkar jayanti images, ambedkar jayanti 2021: 14 April के दिन को पूरा देश सविंधान के रचियता डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव के रूप में मनाता हैं. अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू में सूबेदार रामजी शकपाल एवं भीमाबाई की चौदहवीं संतान के रूप में हुआ था. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है, जो शायद ही कहीं और देखने को मिले. इस साल बाबा साहेब की 130 वीं जयंती मनाई जा रही है. अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजे अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2021 9:14 PM

मुख्य बातें

happy ambedkar jayanti images, ambedkar jayanti 2021: 14 April के दिन को पूरा देश सविंधान के रचियता डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव के रूप में मनाता हैं. अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू में सूबेदार रामजी शकपाल एवं भीमाबाई की चौदहवीं संतान के रूप में हुआ था. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है, जो शायद ही कहीं और देखने को मिले. इस साल बाबा साहेब की 130 वीं जयंती मनाई जा रही है. अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजे अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं

लाइव अपडेट

Happy Ambedkar Jayanti 2021:  फूलों की कहानी बहारों ने लिखी . . . 

फूलों की कहानी बहारों ने लिखी,

रातों की कहानी सितारों ने लिखी,

हम नहीं है किसी के गुलाम,

क्योंकि हमारी जिंदगानी बाबा साहेब ने लिखी.

आंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं

Happy Ambedkar Jayanti 2021: फूलों की कहानी बहारों ने लिखी . . .

फूलों की कहानी बहारों ने लिखी,

रातों की कहानी सितारों ने लिखी,

हम नहीं है किसी के गुलाम,

क्योंकि हमारी जिंदगानी बाबा साहेब ने लिखी.

आंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं

Happy Ambedkar Jayanti 2021: आज का दिन है बड़ा महान . . .

आज का दिन है बड़ा महान

बनकर सूरज चमका इक इंसान

कर गये सबके भले का ऐसा काम

बना गये हमारे देश का संविधान

आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ambedkar Jayanti 2021: खाली नाम के यहा पर कितने भगवान हो गये . . .

खाली नाम के यहा पर कितने भगवान हो गये,

लेकिन एक ही भीम के करम से आज हम इन्सान बन गये,

जिन्हे चलना, संभलना याद न था

आज धूल से उठकर आसमान बन गये,

ये मेरे भीम बाबा हमको है बचाया तुमने,

अरे ठुकराया था उस दुनिया ने,

तो पहले गले से लगाया तुमने,

आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ambedkar Jayanti 2021: कुरान कहता है मुसलमान बनो . . .

कुरान कहता है मुसलमान बनो,

बाइबल कहता है ईसाई बनो,

भगवत गीता कहती है हिन्दू बनो,

लेकिन मेरे बाबासाहेब का

संविधान कहता है मनुष्य बनो,

आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ambedkar Jayanti 2021: नीले अर्श पर नीली घटा छायी है . . .

नीले अर्श पर नीली घटा छायी है,

तेरे करम से बुद्ध की दौलत पायी है,

कोई नही पराया सारे भाई भाई है…

मिल जुलकर रहने मै सबकी भलाई है,

छोड्दो अपना पराया ए जय भिमवालो…

दिल से दिल मिलाने ये भीम जयंती आयी है

Happy Ambedkar Jayanti 2021: आज का दिन है बड़ा महान . . .

आज का दिन है बड़ा महान,

बनकर सूरज चमका इक इंसान,

कर गये सबके भले का ऐसा काम,

बना गये हमारे देश का संविधान

Happy Ambedkar Jayanti 2021: है ये सारा जहाँ जिनकी शरण में . . .

है ये सारा जहाँ जिनकी शरण में,

हमारा है नमन उन बाबा के चरण में,

है पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में,

आप मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में.

Happy Ambedkar Jayanti 2021: हम जब चलते है तो देखने . . .

हम जब चलते है तो देखने वालों का दिल मचल जाता है,

हम जब ठहरते है तो तूफान भी ठहरता है,

हमें बदलने की कोशिश भी मत करना,

क्योंकि अगर हम बदलते है तो सारा इतिहास बदल जाता है. .

अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं

Happy Ambedkar Jayanti 2021: नींद अपनी खोकर जगाया हमको . . .

नींद अपनी खोकर जगाया हमको,

आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको,

कभी मत भूलना उस महान इंसान को,

जमाना कहता हैं 'बाबासाहेब अंबेडकर' जिनको। जय भीम।

अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं!

Happy Ambedkar Jayanti 2021: नजरों से नजारा देखा . . .

नजरों से नजारा देखा

कभी पहले कोई ऐसा नजारा नहीं देखा

हमारे भीम जैसा सितारा नहीं देखा

अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं!

Happy Ambedkar Jayanti 2021: कर गुजर गए वो भीम थे . . .

कर गुजर गए वो भीम थे!

दुनिया को जगाने वाले भीम थे!!

हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा यारों!!!

इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे!!!!

अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं!

Next Article

Exit mobile version