क्रांतिकारी चिंगारी का नाम है बिरसा
दमनकारियों का मुँह तोड़ जवाब है बिरसा
आदिवासियत का कवच है बिरसा
झारखंड को अपने साहस से जगाने वाला वह भगवान है बिरसा
धरती आबा बिरसा मुंडा जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन
‘‘धरती आबा’’ बिरसा मुंडा की जयंती को
‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाकर
जनजातीय नायकों के योगदान को उचित सम्मान दिया है.
सभी को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ की शुभकामनाएं.
में केवल देह नहीं, में जंगल का पुस्तेनी दावेदार हूं
पुश्ते और उनके दावे मरते नहीं / में भी मर नहीं सकता , मुझे कोई भी जंगलों से बेदखल नहीं कर सकता
उलगुलान । उलगुलान । उलगुलान ।
भगवान बिरसा मुंडा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई
प्राकृतिक सौंदर्य, खनिज संपदा,
गौरवशाली इतिहास व संस्कृति से समृद्ध
झारखंड के स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं .
मैं प्रदेश की प्रगति व समृद्धि की कामना करता हूं
“अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध संघर्ष करने
और जनजाति समाज के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले आदिवासी जननायक,
भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन.
उनकी जयंती को समर्पित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ और
झारखंड स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.”
“झारखंड की जनता को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई.
मेरी कामना है कि झारखंड प्रगति की नित नई ऊंचाइयों को छुए
और भगवान बिरसा मुंडा के समृद्ध,
सशक्त और खुशहाल राज्य के सपने को साकार करे.”
मां भारती की स्वतंत्रता और जल, जंगल, जमीन एवं जनजातीय संस्कृति तथा
परंपराओं की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वाले भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर कोटिश: नमन्
भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.