Happy Birthday Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आमिर खान एक ऐसे अभिनेता हैं जो साल में एक फिल्म करते हैं, लेकिन ये फिल्म जबर्दस्त बिजनेस करती है. एक्टर होने के साथ-साथ आमिर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर भी हैं. उन्होंने इन तमाम जरियों से करोड़ों रुपए कमाए हैं. आमिर बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की नेट वर्थ लगभग 1532 करोड़ है. वह एक्टर के साथ प्रोड्यूसर भी हैं तो उन्हें फिल्म से प्रोफिट मिलने के साथ एक्टिंग फीस भी मिलती है. एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए लगभग 10-12 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. वहीं आमिर एक फिल्म के लिए 85 करोड़ चार्ज करते हैं. आमिर खान को लग्जरी कार का शौंक है. उनके पास 9 कार हैं औऱ वो एक घर के मालिक हैं जो 18 करोड़ की है.
आमिर खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उन्होंने तारे जमीन पर, दंगल, 3 इडियट, लगान, पीपली लाइव सहित सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. आमिर खान की फिल्म दंगल ने 2000 करोड़ की कमाई की थी.
आमिर खान को फिल्म कयामत से कयामत से बॉलीवुड में अलग पहचान मिली थी. उनकी ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में आमिर के साथ जूही चावला लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म को ऑडियन्स ने बहुत पसंद किया था.
एक अनुमान के मुताबिक आमिर खान की कुल संपत्ति 1562 करोड़ रुपए है. आमिर को जब लगता है कि कोई फिल्म हिट होगी तो वो उसमें पार्टनरशिप कर लेते हैं. इसी तरह फिल्म ‘दंगल’ से आमिर ने 150 करोड़ रुपए कमाए थे. फिल्मों के अलावा आमिर एड के जरिए भी खूब कमाते हैं.
आमिर एक एड के लिए 10-12 करोड़ रुपए फीस लेते हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने हर साल 130 करोड़ से ज्यादा तक कमाई की है.के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के रूप में.”
3 जुलाई 2021 को अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने एक संयुक्त बयान में शादी के 15 साल बाद तलाक की घोषणा की थी.