#80saalbemisaalbachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. इन दिनों अमिताभ बच्चन अपने लोकप्रिय टीवी क्वीज़ शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में नजर रहे हैं और हमेशा की तरह स्वस्थ, खुशहाल और एनर्जेटिक नज़र आ रहे हैं. पिछले शुक्रवार को ही उनकी फिल्म गुड बाय भी रिलीज हुई है. उम्र के इस पड़ाव पर भी अमिताभ काफी फिट रहते हैं. अपनी कड़ी मेहनत और कठिन परिश्रम के दम पर अमिताभ बच्चन आज एक कामयाब अभिनेता हैं. तो चलिए आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको अमिताभ बच्चन की लाइफस्टाइल के बारे में बताते हैं.
अमिताभ बच्चन बहुत ही अनुशासित जीवन जीते हैं. अमिताभ बच्चन रोजाना एक्सरसाइज करना नहीं भूलते, साथ ही खाने पीने को लेकर भी वो काफी सजग हैं.
उम्र बढ़ने के साथ-साथ अमिताभ बच्चन अपने खानपान को लेकर भी काफी सजग हो गए. एक इंटरव्यू में बिग बी ने बताया था कि पहले वो मांसाहारी थे लेकिन अब पूरी तरह से शाकाहारी हो गये हैं. साथ ही, वो चाय-कॉफी नहीं पीते हैं. इसकी वजह यह है कि चाय-कॉफी में कैफीन की काफी मात्रा होती है, जिसके अत्यधिक मात्रा में सेवन से दिमाग और याददाश्त पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन कोल्ड ड्रिंक भी नहीं पीते हैं और न ही ज्यादा मिठाइयां खाते हैं.
एक समय था जब बिग बी कोलकाता में एक सेकेंड हैंड फिएट कार में घुमा करते थे. लेकिन आज उनके पास लग्जरी और महंगी कारों की एक फौज है. उनके पास रोल्स रॉयस, लैंड रोवर, पोर्शे, बेंटली, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज समते 11 कारें हैं. इनमें बिग बी की पसंदीदा कार पोर्शे लेक्सस के अकेले टायर की कीमत ही 2.5 लाख रुपये के आसपास है. कार के अलावा बिग बी को कई महंगी और ब्रांडेड घड़ियों का भी शौक है.
सन 1982 मे कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिसके लिये इनके चाहने वालों ने बहुत प्रार्थना करी और यह ठीक भी हो गये पर यहाँ इन्होंने काम करना कम कर दिया. उसी बीच इनको सन 1984 मे संसद मे एक बॉलीवुड स्टारडम की सीट के लिये प्रस्ताव आया और उन्होंने स्वीकार भी कर लिया, पर सन 1987 में उन्होंने यह सीट छोड़ दी.
अमिताभ बच्चन अपने फैन्स के लिये हर रविवार अपने बंगले जलसा के बाहर खड़े होकर उनका अभिवादन करते है. आश्चर्य की बात यह है कि, जब यह एक बार यह एक महीने के लिये बाहर गये थे आने के बाद भी लोगों का हर रविवार उनके बंगले जलसा पर उनका इंतजार करना जारी रहा.