ऋचा चड्ढा का जन्म 18 दिसंबर 1986 को अमृतसर में हुआ था. ऋचा का फिल्मी सफर 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओय लकी लकी ओय’ से हुआ था. इन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली से की. ऋचा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टेफन कॉलेज से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्मों में काम करने से पहले ऋचा चड्ढा एक मेंस फैशन मैग्जीन में इंटर्न के तौर पर काम करती थीं. इस मैग्जीन के लिए वे अभय देओल का इंटरव्यू करने गई थीं लेकिन अभय की ओर से उन्हें मना कर दिया गया था.
कहते हैं समय बड़ा बलवान होता है. सौभाग्य से ऋचा चड्ढा ने अपनी पहली फिल्म ओय लकी लकी ओय अभय देओल के साथ ही की.
अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से ऋचा चड्ढा को बड़ी पहचान मिली. इस फिल्म में उन्होंने ‘नगमा खातून’ का किरदार निभाया था.
फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लिए भी ऋचा चड्ढा को खूब तारीफें मिली. इस फिल्म के लिए ऋचा को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक का अवार्ड भी मिला था.
फिल्म फुक्रे, राम लीला में भी ऋचा का दमदार अभिनय देखने को मिला. साल 2015 में आई फिल्म ‘मसान’ के लिए खूब तारीफ हुई. फिल्म ‘सेक्शन 375’ में वो अक्षय खन्ना के अपोजिट नजर आईं.
फिल्मो में ऋचा चड्ढा का बोल्ड अवतार सभी को पसंद आता रहा है. इसी क्रम में ऋचा कंगना रनौत के साथ ‘पंगा’ फिल्म में नजर आईं और फिर फिल्म ‘शकीला’ में ऋचा 90 और 2000 के दशक की एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस शकीला का किरदार निभाते हुए दिखीं.
ऋचा और अली फजल पिछले साल शादी के बंधन में बंधने वाले थे और इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे रोकना पड़ा था.
पिछले साल अली फजल ने ऐसा कहा था कि ऋचा चड्ढा और वे साल 2022 में शादी करने की सोच रहे हैं. हालांकि दोनों की शादी की खबर अबतक नहीं आई और साल 2022 खत्म होने में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं.