20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Brothers Day 2023 Wishes: भाई ने ही हौसला बढ़ाया … ब्रदर्स डे पर अपने भाईयों को भेजें शुभकामनाएं

Happy Brothers Day 2023 Wishes, Images, Quotes, Messages, Shayari, Status: हर साल 24 मई को देश समेत दुनिया भर में भाई दिवस अर्थात ब्रदर्स डे मनाने की परंपरा है. ऐसे में आइए इस भाई दिवस पर अपने सभी भाइयों को करवाएं स्पेशल फील. भेजें उन्हें ने एक से बढ़कर एक शायरी, कोट्स, मैसेज व शुभकामनाएं....

Happy Brothers Day 2023 Wishes: राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण

राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण

बलराम को मिले थे कन्हाई

ऐसे ही इस जन्म में मुझको

मिला है मेरा प्यारा भाई।

ब्रदर्स डे 2023 की शुभकामनाएं

Happy Brothers Day 2023 Wishes: दूर है तो क्या हुआ आज का

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,

तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,

तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,

पर देख लो ब्रदर्स डे मुझे याद है

ब्रदर्स डे 2023 की शुभकामनाएं

Happy Brothers Day 2023 Wishes: ऐ रब मेरी दुआओं का इतना

ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,

मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे।

ब्रदर्स डे 2023 की शुभकामनाएं

Happy Brothers Day 2023 Wishes: मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा

मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,

मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा

मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ

लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं

ब्रदर्स डे 2023 की शुभकामनाएं

Happy Brothers Day 2023 Wishes:खुशियों का एक संसार लेकर

खुशियों का एक संसार लेकर आएँगे,

पतझड़ में भी बहार लेकर आएँगे,

जब भी पुकार लेंगे आप दिल से,

जिदगी से साँसे उधार लेकर आएंगे.

भाई आपको ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं

ब्रदर्स डे 2023 की शुभकामनाएं

Happy Brothers Day 2023 Wishes: मेरे भाई ने मुझे बचपन

मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,

पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।

ब्रदर्स डे 2023 की शुभकामनाएं

Happy Brothers Day 2023 Wishes: जिंदगी के हर मोड़ पर तुम

जिंदगी के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहे,

तुम्हारे अहसानों का सिला मैं कैसे चुकाऊँगा

मुझे इंतजार है जिंदगी के उस लम्हे का,

जब किसी रोज मैं चुका सकूं कर्ज तुम्हारा

ब्रदर्स डे 2023 की शुभकामनाएं

Happy Brothers Day 2023 Wishes: जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं

जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,

हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।

ब्रदर्स डे 2023 की शुभकामनाएं

Happy Brothers Day 2023 Wishes: भगवान का बहुत शुक्रिया अदा

भगवान का बहुत शुक्रिया अदा करता हूँ,

कि, तुम जैसा भाई उसने मुझे दिया है,

ब्रदर्स डे 2023 की शुभकामनाएं

Happy Brothers Day 2023 Wishes: मुझ पर मुसीबत आती है

मुझ पर मुसीबत आती है तो वो संभाल लेता है

पीछे हटने का न भाई नाम नहीं लेता है

खुश रहूं मैं और मेरा परिवार सारा

इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है।

ब्रदर्स डे 2023 की शुभकामनाएं

Happy Brothers Day 2023 Wishes: रिश्ता हम भाई बहनों का

रिश्ता हम भाई बहनों का,

कभी मीठा, कभी खट्टा,

कभी रूठना, कभी मनना,

आज ब्रदर्स डे है भाई

साथ मनेगा खुशियों का ये त्योहार

ब्रदर्स डे 2023 की शुभकामनाएं

Happy Brothers Day 2023 Wishes: मां मुझे ममता देती है

मां मुझे ममता देती है,

पिता अनुशासन सिखाता है

खुलकर कैसे जीना है भाई मुझे बताता है।

ब्रदर्स डे 2023 की शुभकामनाएं

Happy Brothers Day 2023 Wishes: ना गिला करता हूं

ना गिला करता हूं, ना शिकवा करता हूं,

तु सलामात रहे छोटे, बस यही दुआ करता हूं

ब्रदर्स डे 2023 की शुभकामनाएं

Happy Brothers Day 2023 Wishes: मिला है कितना प्यार मुझे

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ भाई,

कैसे मैं ये लफ़्ज़ों में बतलाऊँ,

तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,

ब्रदर्स डे 2023 की शुभकामनाएं

Happy Brothers Day 2023 Wishes: हां, मैं इस दुनिया का सबसे

हां, मैं इस दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान हूँ,

क्यूंकी मुझे आप जैसा प्यार करने वाला भाई मिला

ब्रदर्स डे 2023 की शुभकामनाएं

Happy Brothers Day 2023 Wishes: हर मुश्किल आसान हो

हर मुश्किल आसान हो,

हर पल में खुशियां हो,

हर दिन आपका खूबसूरत हो,

ऐसा ही पूरा जीवन हो,

यही हर दिन मेंरी दुआ है

ब्रदर्स डे 2023 की शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें