8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Chaiti Chhath Puja 2023: कल से चैती छठ पूजा शुरू, यहां से भेजें नहाय खाय की शुभकामनाएं

Happy Chaiti Chhath Puja Nahaye Khaye 2023 Wishes, Images, Quotes, WhatsApp Status, Messages in Hindi: चैती छठ पूजा 25 मार्च यानी आज नहाय खाय के साथ शुरू होने वाला है. इस शुभ अवसर पर अपनों को यहां से भेजें चैती छठ पूजा नहाय खाय 2023 की शुभकामनाएं.

Happy Chaiti  Chhath Puja Nahaye Khaye 2023 Wishes, Images, Quotes, WhatsApp Status, Messages in Hindi: चैती  छठ पूजा 25 मार्च यानी आज नहाय खाय के साथ शुरू होने वाला है. छठ पूजा में सूर्यदेव की उपासना का खास महत्व माना जाता है. इस शुभ अवसर पर अपनों को यहां से भेजें चैती  छठ पूजा नहाय खाय 2023 की शुभकामनाएं.

Happy Chaiti  Chhath Puja 2023:  हम सूर्य देव को नमन

घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन
आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार
जय छठी मैया
नहाय खाय की शुभकामनाएं

Happy Chaiti  Chhath Puja 2023:  रथ पर होकर सवार

रथ पर होकर सवार
सूर्य देव आएं आपके द्वार
सुख और संपत्ति और खुशियां
आपको मिलें अपार
चैती  छठ महापर्व नहाय खाय 2023 की शुभकामनाएं

Happy Chaiti  Chhath Puja 2023:  ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओ

ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओ
छठी मैया के गुण गाओ
जय छठी मैया
चैती  छठ पूजा की बधाई

Happy Chaiti  Chhath Puja 2023:  छठ पूजा का पावन पर्व

छठ पूजा का पावन पर्व
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-शांति अपार!
शुभ चैती  छठ  पूजा 2023

Happy Chaiti  Chhath Puja 2023:  इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो

इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,
चैती  छठ पूजा 2023 की बहुत बधाई हो

Happy Chaiti  Chhath Puja 2023:  छठ पूजा का पावन पर्व

छठ पूजा का पावन पर्व
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-शांति अपार
चैती छठ पूजा 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं…

Happy Chaiti  Chhath Puja 2023: सात घोड़ों के रथ पर सवार

सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार,
छठ आपके लिए बन जाए समृद्धि का त्योहार

Happy Chaiti  Chhath Puja 2023: चिड़िया बाग में जब चहचाहती है

चिड़िया बाग में जब चहचाहती है,
गुलशन-गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है,
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ मां जब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती हैं।

Happy Chaiti  Chhath Puja 2023: जय हो सूर्य देव की

जय हो सूर्य देव की, जय-जय हो छठी मैया की
चैती छठ महापर्व और नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chaiti  Chhath Puja 2023: महापर्व छठ है आया

महापर्व छठ है आया
खुशियों की सौगात लाया
उल्लास कण-कण में समाया
चैती  छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chaiti Chhath Puja 2023: मंदिर की घंटी

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपके लिए शुभ हो चैती छठ का त्यौहार

Happy Chaiti  Chhath Puja 2023: छठ का है आज पावन दिन

छठ का है आज पावन दिन
मिलकर मनाओ प्‍यारा त्‍योहार
आज करो सूर्य देव की पूजा
हैप्‍पी चैती छठ   पूजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें