19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Chhath Puja 2022 Wishes: गेंहू का ठेकुए,चावल के लड्डू… छठ महापर्व पर शेयर करें ये शुभकामना संदेश

Happy Chhath Puja 2022 Wishes Images, Status, Quotes: आज 28 अक्टूबर से छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. छठ पूजा चार दिनों का होता है जिसके तहत दो दिन अर्घ्य दिया जाता है. कार्तिक शुक्ल पंचमी को छठ व्रत रखा जाता है. इस मौके पर छठ पूजा की शुभकामनाएं भेज सकते हैं

Happy Chhath Puja 2022: खुल जाये आप की किस्मत का ताला

खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा 2022 की शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2022: छठी मैया का आशीर्वाद मिल जाएं

छठी मैया का आशीर्वाद मिल जाएं
तो मेरा जीवन खुशियों से खिल जाएं
जय हो छठी मैया की

Happy Chhath Puja 2022: मंदिर की घंटी, आरती की थाली

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार!

Happy Chhath Puja 2022: गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, नीम्बू और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी
बाटे घर-घर लड्डू
छठ पूजा की बधाई

Happy Chhath Puja 2022: सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2022: खुशियों का त्योहार आया है

खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2022: सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति

सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
छठ पूजा की बधाई

Happy Chhath Puja 2022: सदा दूर रहो गम की परछाइयों से

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2022: छठ का है पावन दिन

छठ का है पावन दिन,
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा,
आया है भगवान सूर्य का रथ
हैप्पी छठ पूजा 2022

Happy Chhath Puja 2022: आज हे मनभावन सुनहरी छठ

आज हे मनभावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख संपति अपार
छठ पूजा की शुभकामनाएं करे स्वीकार!

Happy Chhath Puja 2022: खुशियों का त्योहार आया है

खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2022: अगली सुबह जीवन में नई खुशहाली लाएगी

अगली सुबह जीवन में नई खुशहाली लाएगी,
छठ मैया आपके सब मनोरथ पूरे कर जाएगी।।
सुनहरे रथ पर होके सवार,
सुर्य देव आएं हैं आपके द्वार,
छठ पर्व की शुभकामनाएं
मेरी ओर से करें स्वीकार
हैपी छठ पूजा 2022

Happy Chhath Puja 2022:  गेंहू का ठेकुए,चावल के लड्डू

गेंहू का ठेकुए,चावल के लड्डू

खीर, अन्नानास, नींबू और कद्दू

छठी मैया करे हर मुराद पूरी बांटे घर-घर लड्डू

Happy Chhath Puja 2022:  छठ पूजा के महापर्व पर छठ मां की जय हो

छठ पूजा के महापर्व पर छठ मां की जय हो

धन-धन समृद्धि से भरा रहे घर

हर कार्य में आप की विजय हो

Happy Chhath Puja 2022:  छठ पूजा के महापर्व पर छठ मां की जय हो

छठ पूजा के महापर्व पर छठ मां की जय हो

धन-धन समृद्धि से भरा रहे घर

हर कार्य में आप की विजय हो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें