23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes: छठ महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली… छठ खरना पर ऐसे दें बधाई

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes Live Updates: 17 नवंबर से छठ महापर्व शुरू हो गया है. छठ महापर्व की शुरूआत नहाय खाए के साथ होती है. आज छठ पूजा का दूसरा दिन है. आज के दिन खरना पूजा की जाती है. खरना को लोहंडा भी कहती हैं. छठ पर्व में इस दिन का विशेष महत्व होता है. इस दिन भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए प्रसाद भी बनाया जाता है. वहीं, शाम को पूजा होती है और उसके बाद गुड़ की खीर और आटे की रोटी बनती है. इसे प्रसाद के रूप में लोगों को दिया जाता है. खरना के शुभ और पावन मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज और कोट्स भेजकर शुभकामनाएं जरूर दें.

लाइव अपडेट

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE :चिड़िया बाग में जब चहचाहती है,

चिड़िया बाग में जब चहचाहती है,
गुलशन-गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है,
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ मां जब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती हैं।

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE : ऊर्जा और भक्ति से भरे दिन की शुभकामनाएं

खरना के शुभ अवसर पर आपको आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति से भरे दिन की शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE : सूर्य देव की दिव्य कृपा आप पर बनी रहे

खरना पर सूर्य देव की दिव्य कृपा आप पर बनी रहे, जिससे समृद्धि और खुशहाली आए.खरना और छठ पूजा की हार्दिक बधाई

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE :  सूर्य देव को नमन कर

छठ पूजा का दिन आया है

सूर्य देव को नमन कर

हमने इस महापर्व को

धूमधाम से मनाया है

खरना और छठ पूजा की हार्दिक बधाई

Happy Chhath Puja 2023

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: छठ पूजा के पावन पर्व   की शुभकामनाएं!

छठ पूजा के पावन पर्व पर, खरना की शुभकामनाएं!

छठी मैया आपको और आपके परिवार को सुख, समृद्धि और आरोग्य प्रदान करें

Happy Chhath Puja 2023

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE:   करेंगे हम सूर्य देव को नमन 

घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन

आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार और उल्लास से भरें अपना मन

जय छठी मैया

खरना की शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2023

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: उल्लास सबके कण-कण में समाया

महापर्व छठ है आया

खुशियों की सौगात लाया

उल्लास सबके कण-कण में समाया

खरना की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2023

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: छठी मैया के गुण गाओ

ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओ

गुण की खीर बना कर

छठी मैया के गुण गाओ

जय छठी मैया

खरना की बधाई

Happy Chhath Puja 2023

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: सदैव आनंद और उल्लास में रहें

छठ पूजा के इस पावन पर्व पर,

आप और आपका परिवार छठी मैया की कृपा से सदैव आनंद और उल्लास में रहें।

खरना की शुभकामनाएं!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: मंदिर की घंटी, आरती की थाली

मंदिर की घंटी, आरती की थाली

नदी के किनारे सूरज की लाली

जिंदगी में आए खुशियों की बहार

छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: कईले हो वरत लोर होई झरत

कईले हो वरत लोर होई झरत,
तड़पन होई परान,माई मोरी रोवत होईहें,
लागल हो हमरे पे ध्यान,माई मोरी रोवत होईहें।।
छठ खरना  पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: अइली छठी मइया अंगना सुहाला

अइली छठी मइया अंगना सुहाला,
बहनिया लचकत छठी घाटे चाला हो,
बाजु भरे भरे हो सीधा झराल्या,
अइली छठी मइया।।
छठ खरना  पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: छठ पूजा आए बनकर उजाला

छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।।
छठ खरना  पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: कईले हो वरत लोर होई झरत

कईले हो वरत लोर होई झरत,
तड़पन होई परान,माई मोरी रोवत होईहें,
लागल हो हमरे पे ध्यान,माई मोरी रोवत होईहें।।
छठ खरना  पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: खुशियों का त्योहार आया है

खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…!!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: छठी मैया का आशीर्वाद मिल जाएं

छठी मैया का आशीर्वाद मिल जाएं
तो मेरा जीवन खुशियों से खिल जाएं
जय हो छठी मैया की
छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…!!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: आज हे मनभावन सुनहरी छठ

आज हे मनभावन सुनहरी छठ

और मिले आपको सुख संपति अपार

छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…!!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार

हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली

छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली

आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार

खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: सूर्य देव को नमन कर

पूरे एक साल के बाद,

छठ पूजा का दिन आया है,

सूर्य देव को नमन कर,

हमने इस महापर्व को,

धूमधाम से मनाया है.

खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: छठ पूजा आए बनकर उजाला

छठ पूजा आए बनकर उजाला

खुल जाए आप की किस्मत का ताला

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला

खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं

Chhath Puja 2023: छठ पूजा पर खरना का है खास महत्व, जानिए इस दिन क्यों बनाई जाती है गुड़ की खीर

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: मन में श्रद्ध और स्नेह भरें

निसर्ग को वंदन करें

मन में श्रद्ध और स्नेह भरें

छठ पूजा के शुभ अवसर पर

आओ दिल से एक दूसरे को याद करें

छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: न कभी रुके, न कभी देर करें

जो है जगत के तारणहार

सात घोड़ों की है जिनकी सवारी

न कभी रुके, न कभी देर करें

ऐसे हैं हमारे सूर्य देव

आओ मिलकर करें

इस छठ पूजा पर उनकी पूजा

खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो

इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,

हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो

कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,

खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: सदा दूर रहो गम की परछाई से

सदा दूर रहो गम की परछाई से,

सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से,

खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं

Chhath Puja 2023: खरना के दिन क्यों पिसवाया जाता है गेहूं, जानें इसका महत्व

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो

इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,
छठ खरना  पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…!!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE:  आज हे मनभावन सुनहरी छठ

आज हे मनभावन सुनहरी छठ

और मिले आपको सुख संपति अपार

छठ खरना  पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…!!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: खरना का महत्व क्या है

खरना को लोहंडा भी कहती हैं. छठ पर्व में इस दिन का विशेष महत्व होता है. नहाय-खाय वाले दिन घर को पवित्र कर व्रती अगले दिन की तैयारी करती हैं. जब खरना आता है तो सुबह व्रती स्नान ध्यान करके पूरे दिन का व्रत रखते हैं. इसी दौरान अगले दिन भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए प्रसाद भी बनाया जाता है. शाम को पूजा के लिए गुड़ से बनी खीर बनाई जाती है. इस खीर को कुछ जगहों पर रसिया भी कहते हैं. इस प्रसाद को मिट्टी के नए चूल्हे पर आम की लकड़ी से आग जलाकर बनाया जाता है. हालांकि शहरी इलाकों में मिट्टी के चूल्हे की उपलब्धता न हो पाने की स्थिति में कुछ लोग नए गैस चूल्हे पर भी इसे बनाते हैं. पर चूल्हा नया हो और अशुद्ध न हो इसका खास ध्यान रखा जाता है.

Happy Chhath Kharna Puja 2023 LIVE: खरना पूजा के लिए जरूरी सामान

छठ पूजा के लिए बांस की बड़ी टोकरियों या सूप की जरूरत होगी. इसके अलावा लोटा, थाली, दूध और जल के लिए ग्लास, चावल, लाल सिंदूर, धूप, बड़ा दीपक, पानी वाला नारियल, गन्ना, सुथनी, शकरकंदी, हल्दी और अदरक का पौधा, नाशपाती, नींबू, शहद, पान, साबुत सुपारी, कैराव, कपूर, कुमकुम, चन्दन और मिठाई की जरूरत होगी.

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes Live: करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम

छठ पूजा का पावन पर्व

करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,

आपको मिले सुख-शांति अपार

छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…!!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes Live :खरना की हार्दिक शुभकामनाएं!

छठ पूजा के इस पावन पर्व पर, छठी मैया की कृपा बनी रहे , आप और आपका परिवार आनंद और उल्लास में रहें. खरना की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes Live :जीवन में सफलता मिले

सूर्य देव के आशीर्वाद से सब दुख दूर हो जीवन में सफलता मिले । खरना की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes Live :नई उर्जा और उमंग भर दे

छठ पूजा का यह पर्व,

आपके जीवन में नई उर्जा और उमंग भर दे

छठी मैया का आशीर्वाद आपके परिवार पर,

सदैव बना रहे

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes Live : सुख, शांति और समृद्धि का वास हो

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं,

आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो

सूर्य देव और छठी मैया का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहे

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes Live : छठ पूजा का यह पावन पर्व 

छठ पूजा का यह पावन पर्व,

आपके जीवन में ढेरों खुशियां और सफलताएं लेकर आए।

शुभ छठ पूजा!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes Live : सफलता की ऊंचाइयों को छुएं

छठ मैया की कृपा से, आपके जीवन में सभी मनोकामनाएं पूरी हों और आप सफलता की ऊंचाइयों को छुएं छठ पूजा की हार्दिक बधाई!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes Live : सुख-समृद्धि का वास हो

सूर्य देव की कृपा से,

आपके जीवन में सभी दुख दूर हों।

और सुख-समृद्धि का वास हो

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes Live : छठी मैया का आशीर्वाद आपके घर में 

छठ पूजा का यह त्योहार,

आपके जीवन में नई उमंग और जोश भर दे

छठी मैया का आशीर्वाद आपके घर में,

सदैव बना रहे

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes Live : आपके जीवन में खुशियां लाए

छठ पूजा का पावन पर्व,

आपके जीवन में खुशियां लाए

सूर्य देव का आशीर्वाद,

आप पर हमेशा बना रहे

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes Live : आपके जीवन में सभी रोग दूर हों

सूर्य देव की कृपा से,

आपके जीवन में सभी रोग दूर हों

और आप स्वस्थ और निरोगी रहें

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: आपके जीवन में सभी कष्ट दूर हों 

छठ मैया की कृपा से,

आपके जीवन में सभी कष्ट दूर हों

और आप सुखी और समृद्ध रहें

छठ पूजा की हार्दिक बधाई

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE:छठी मैया की कृपा

छठ पूजा के इस पावन पर्व पर, आप और आपका परिवार छठी मैया की कृपा से सदैव आनंद और उल्लास में रहें। खरना की शुभकामनाएं!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: यह पावन दिन आपके सभी दुखों को दूर करे

खरना की शुभकामनाएं! यह पावन दिन आपके सभी दुखों को दूर करे और आपके जीवन में खुशियों और समृद्धि का संचार करे।

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: जीवन सदा प्रकाशमय और खुशहाल रहे

सूर्य देव और छठी मैया की कृपा से, आपका जीवन सदा प्रकाशमय और खुशहाल रहे। खरना की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: छठ पूजा के शुभ अवसर पर खुशी, स्वास्थ्य,

छठ पूजा के शुभ अवसर पर खुशी, स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता के खूबसूरत रंग आपको घेर लें. आपको और आपके परिवार को छठ पूजा 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE :छठी मैया की कृपा आप पर बनी रहे

छठ पूजा की हार्दिक बधाई,

छठी मैया की कृपा आप पर बनी रहे।

आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि,

सदैव बनी रहे

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE :जीवन में नए अवसरों की शुरुआत हो

छठ पर्व की यह शुभ घड़ी, आपके जीवन में नए अवसरों की शुरुआत हो, सूर्य देव और छठी मैया की कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों।

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE :देवी लक्ष्मी राउर घर में निवास करस

छठ पूजा के एह शुभ पर्व पर देवी लक्ष्मी राउर घर में निवास करस, राउर धन बढ़े आ राउर जीवन में सुख के बरखा होखे. हैपी छठ पूजा!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE :रउरा जीवन से सगरी दुख दूर हो जाव

छठ पूजा के एह शुभ अवसर पर रउरा जीवन से सगरी दुख दूर हो जाव आ रउरा सुख, समृद्धि आ सफलता के नया ऊंचाई छूवे. Happy Chhath Puja

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE : आपकी सभी बाधाएं दूर हो जाएं

सूर्य देव की पूजा और छठी मैया के आशीर्वाद से आपकी सभी बाधाएं दूर हो जाएं और आप अपने जीवन में सफलता की नई ऊंचाइयां हासिल करें। खरना की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE : सकारात्मकता और आशा का संचार करे

छठ पूजा का यह त्योहार आपके जीवन में सकारात्मकता और आशा का संचार करे, सूर्य देव और छठी मैया आपके जीवन में खुशियों की चमक बिखेरें

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE :जीवन में खुशियों की कोंपलें खिलें

छठ पर्व के इस शुभ समय में आपके जीवन में खुशियों की कोंपलें खिलें, सूर्य देव और छठी मैया की कृपा आप पर सदैव बनी रहे

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE : छठ पूजा का पावन पर्व

छठ पूजा का पावन पर्व

करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,

आपको मिले सुख-शांति अपार

छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…!!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: कुमकुम भरे कदमों में

कुमकुम भरे कदमों में,
 आए सूर्य देव आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
छठ खरना  पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: सदा दूर रहो गम की परछाईयों से

सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,

सामना न हो कभी तन्हाइयों से,

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से,

छठ खरना  पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो

इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,

हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो

कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,

छठ खरना  पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,

सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,

यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,

छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…!!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: छठ पूजा आए बनकर उजाला

छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…!!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: मंदिर की घंटी, आरती की थाली

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…!!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, नीम्बू और कद्दू
छठी मैया करें हर मुराद पूरी
बांटे घर-घर लड्डू…
छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…!!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम
छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…!!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: खुशियों का त्योहार आया है

खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…!!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: सूर्य देव को वंदन करें

सूर्य देव को वंदन करें,

मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,

छठ पूजा के इस शुभ अवसर पर,

आओ दिल से एक-दूसरे को याद करें.

खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja Nahaye Khaye 2023 Wishes: छठी मैया के गुण गाओ...यहां से भेजें नहाय खाय की शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: इस व्रत को करने से मिलता है

इस व्रत को करने से मिलता है, संतान को दीर्घायु का वरदान

ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग, उल्लास और खुशियां अपार

मुबारक हो आपको छठ का त्योहार

खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: खरना व्रत का क्या है नियम

  • खरना के दिन प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रत शुरू हो जाता है.

  • खरना व्रत के दिन व्रती को शाम को स्नान करना होता है.

  • इस दौरान विधि विधान से प्रसाद तैयार किया जाता है.

  • खरना के प्रसाद में मूली और केला इत्यादि शामिल किया जाता है.

  • इस दौरान बनने वाले प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर बनाए जाते हैं.

  • सूर्य भगवान की पूजा करने के बाद व्रती महिलाएं प्रसाद ग्रहण करती हैं.

  • रोटी और गुड़ की बनी खीर होती खरना का प्रसाद

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes: छठ महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली... छठ खरना पर ऐसे दें बधाई
Happy chhath kharna puja 2023 wishes: छठ महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली... छठ खरना पर ऐसे दें बधाई 1

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: सूर्य देव सोने के रथ पर सवार

सूर्य देव सोने के रथ पर सवार होकर आपके द्वार आए हैं,

छठ पूजा 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: छठ खरना पूजा की शुभकामनाएं

साल का सबसे खूबसूरत समय फिर से वापस आ गया है,

प्रार्थना करने और आशीर्वाद लेने का समय,

प्रकृति मां को धन्यवाद देने का समय

आपको छठ खरना पूजा की शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: छठी मैया दें आशीर्वाद,

छठी मैया दें आशीर्वाद,

भगवान सूर्य खुशहाल जीवन की ओर मार्गदर्शन करें

यही प्रार्थना है Happy Chhath Kharna Puja 2023!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली

हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली

छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली

आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार

खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: इस व्रत को करने से मिलता है, संतान को दीर्घायु का वरदान

इस व्रत को करने से मिलता है, संतान को दीर्घायु का वरदान

ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग, उल्लास और खुशियां अपार

मुबारक हो आपको छठ का त्योहार

खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE:  हर कार्य में आपकी विजय हो 

छठ पूजा के महापर्व पर,
छठ मां की जय हो, धन और समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आपकी विजय हो,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Chhath Puja 2023: छठ पर्व के पहले दिन नहाय खाए पर बनता है कद्दू-भात का प्रसाद, जानें इसकी Recipe

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE:छठ पूजा आए बनकर उजाला

छठ पूजा आए बनकर उजाला

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला

खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: ऐसे हैं हमारे सूर्य देव

जो है जगत के तारणहार

सात घोड़ों की है जिनकी सवारी

न कभी रुके, न कभी देर करें

ऐसे हैं हमारे सूर्य देव

आओ मिलकर करें

इस छठ पूजा पर उनकी पूजा

खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: मंदिर की घंटी, आरती की थाली

मंदिर की घंटी, आरती की थाली

नदी के किनारे सूरज की लाली

जिंदगी में आए खुशियों की बहार

आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार

खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो

इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,

हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो

कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,

खरना और छठ पूजा की शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: सामना ना हो कभी तन्हाइयों से

सदा दूर रहो गम की परछाई से,

सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से,

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति

सद्विचार, सदाचार, प्रेम और भक्ति,

यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,

छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…!!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,

इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,

हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो

कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,

छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE:  अगली सुबह जीवन में नई खुशहाली लाएगी

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes: छठ महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली... छठ खरना पर ऐसे दें बधाई
Happy chhath kharna puja 2023 wishes: छठ महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली... छठ खरना पर ऐसे दें बधाई 2

अगली सुबह जीवन में नई खुशहाली लाएगी,

छठ मैया आपके सब मनोरथ पूरे कर जाएगी।।

सुनहरे रथ पर होके सवार,

सुर्य देव आएं हैं आपके द्वार,

छठ पर्व की शुभकामनाएं

मेरी ओर से करें स्वीकार

छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: आपको सुख संपति मिले अपार

आज हे मनभावन सुनहरी छठ

और मिले आपको सुख संपति अपार

छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…!!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: सात घोड़ों के रथ पर सवार

सात घोड़ों के रथ पर सवार,

भगवान सूर्य आएं आपके द्वार

किरणों से भरे आपका घर संसार,

छठ आपके लिए बन जाए समृद्धि का त्योहार

छठ खरना  पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…!!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: खुशियों का त्योहार आया है

खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: छठ पूजा का पावन पर्व

छठ पूजा का पावन पर्व
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-शांति अपार
छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: फल-फूल, प्रसाद से भरी पूजा की थाली

फल-फूल, प्रसाद से भरी पूजा की थाली, उगते सूर्य की लाली

छठी मईया की कृपा से आपके जीवन में आए सुख-समृद्धि और खुशहाली

आपको और आपके पूरे परिवार को छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: छठ पर्व और सूर्य देवता आपके जीवन में

छठ पर्व और सूर्य देवता आपके जीवन में खुशहाली लाएं
आपके घर को सुख-संपन्नता से भर दे
छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…!!

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: छठ पूजा का पावन पर्व

छठ पूजा का पावन पर्व

करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,

आपको मिले सुख-शांति अपार

छठ खरना  पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Kharna Puja 2023 Wishes LIVE: निसर्ग को वंदन करें

निसर्ग को वंदन करें

मन में श्रद्धा और स्नेह भरें

छठ पूजा के शुभ अवसर पर

आओ दिल से एक दूसरे को याद करें।।

छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें