11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Chocolate Day 2022 Wishes, Quotes,Messages:मीठी-मीठी कोई…अपने वैलेंटाइन को भेजें ये चॉकलेटी विशेज

Happy Chocolate Day 2022 Wishes, Quotes, Messages, Shayari, Images: वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) का तीसरा दिन यानी 09 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) मनाया जाता है. यह दिन प्रेम में मिठास भरने का दिन है. आप भी पार्टनर को यहां से भेज सकते हैं चॉकलेट डे पर चॉकलेट सी मिठास भरी शुभकामनाएं.

Happy Chocolate Day 2022:मैं डेरी हूँ तू मिल्क है प्रिये

मैं डेरी हूँ तू मिल्क है प्रिये,
मैं किट हूँ तू कैट है प्रिये,
मैं फाइव हूँ तू स्टार है,
वैसे ही मैं स्वीट तो तू मेरी स्वीटहार्ट प्रिये….
“हैप्पी चॉकलेट डे”

Happy Chocolate Day 2022: रब करे आपका प्यार ऐसे ही

रब करे आपका प्यार ऐसे ही
बना रहे मेरे लिए, जिसमे
मुझे लाइफ का हर वो तसते मिला है,
जो अलग अलग चॉकलेट में होता है..!

Happy Chocolate Day 2022: मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा

मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा
मीठा प्यार और प्यार से मीठा अपनी यारी
Happy Chocolate Day

Happy Chocolate Day 2022: मेरे दिल की धड़कन हो तुम #Perk के…

मेरे दिल की धड़कन हो तुम #Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम,
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्युकी तुम मेरी #Favorite चॉकलेट हो.

Happy Chocolate Day 2022: मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए

मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
Happy Chocolate Day

Happy Chocolate Day 2022: चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है…

चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है…
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है.
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है.
ऐ जाने तमन्ना सिर्फ तेरे लिए मैंने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है.
Happy Chocolate Day

Happy Chocolate Day 2022: आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ…

आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ…
आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में
आज तो हमें अपने गले से लगाओ
हैप्पी चॉकलेट डे…

Happy Chocolate Day 2022: एक छोटी सी लड़ाई से हम

एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार ख़तम कर लेते है!
इससे तो अच्छा है की चॉकलेट से हम अपनी लड़ाई ख़त्म कर दें.
हैप्पी चॉकलेट डे!

Happy Chocolate Day 2022: चॉकलेट डे आया है

चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है
Happy Chocolate Day

Happy Chocolate Day 2022: जो देखू मैं उसको तो उसका शर्माना

जो देखू मैं उसको तो उसका शर्माना
मेरे दिल में हज़ारो उमंगें जगाना
बस उसे एक चॉकलेट से पटाना अच्छा लगता है….

Happy Chocolate Day 2022

Happy Chocolate Day 2022: किसने कहा पगली तुझसे की…

किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते है,
हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है जिस अदा से तू हमे देखती है.
हैप्पी चॉकलेट डे!

Happy Chocolate Day 2022: हर बार दिल को मीठा कर जाता है

हर बार दिल को मीठा कर जाता है,
प्यार आपका चॉकलेट की तरह.
हैप्पी चॉकलेट डे

Happy Chocolate Day 2022: खूब सारा प्यार

खूब सारा प्यार,
और चॉकलेट की मिठास,
आपके जीवन में भी मिठास भर जाये.

Happy Chocolate Day 2022: ज़रुरत है मुझे कुछ नए

ज़रुरत है मुझे कुछ नए,
नफरत करने वालों की,
पुराने वाले तो अब चॉकलेट की तरह चाहने लगे हैं मुझे.
हैप्पी चॉकलेट डे!

Happy Chocolate Day 2022: देखो सब कुछ आपस में तुमसे

देखो सब कुछ आपस में तुमसे बाँट सकती हूँ
मगर चाकलेट माँगा तो गोली मार दूंगी….

Happy Chocolate Day 2022

Happy Chocolate Day 2022: हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम

हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम,
फिर वही शायरी, फिर वही इश्क, फिर वही तुम |
हैप्पी चॉकलेट डे!

Happy Chocolate Day 2022: खुशबु आ रही है कही से ताजे चॉकलेट

खुशबु आ रही है कही से ताजे चॉकलेट की
शायद खिडकी खुली रह गयी होगी उनके मकान की.
हैप्पी चॉकलेट डे!

Happy Chocolate Day 2022: आपके जीवन में भरे

आपके जीवन में भरे
खुशियां अपार ऐसे,
खूब भरी होती है मिठास
चॉकलेट में जैसे।

Happy Chocolate Day 2022: भगवान का दिया हुआ सब कुछ है

भगवान का दिया हुआ सब कुछ है,
दौलत है, सोहरत है, ईज्जत है,
पर एक चॉकलेट नहीं है
हैप्पी चॉकलेट डे!

Happy Chocolate Day 2022: जो तू चाहे वो तेरा हो

जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो |
हैप्पी चॉकलेट डे!

Happy Chocolate Day 2022: बिन पुकारे हमें साथ पाओगे

बिन पुकारे हमें साथ पाओगे
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे
मतलब ये नहीं की रोज याद करना
बस याद रखना उस वक्त
जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे
Happy Chocolate Day

Happy Chocolate Day 2022: बार बार पूछने से जवाब बदल थोड़ी जायेगा

बार बार पूछने से जवाब बदल थोड़ी जायेगा,
बता तो दिया ज़िन्दगी हो तुम |
हैप्पी चॉकलेट डे!

Happy Chocolate Day 2022: ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो

ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डालना होता
अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है |
हैप्पी चॉकलेट डे!

Happy Chocolate Day 2022: सुन पगली मेरा StaTus

सुन पगली मेरा StaTus
तुझे D से DeeWanaनही,
D से DarLingबना सकता है |
हैप्पी चॉकलेट डे!

Happy Chocolate Day 2022:स्वीट से दिन में अपने स्वीट से

स्वीट से दिन में अपने स्वीट से दोस्त को
स्वीट सी चॉकलेट मेरी ओर से
Happy Chocolate Day

Happy Chocolate Day 2022:सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार

सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार
लाया है मेरे जीवन में बहार
इस प्यार की मिठास है एक बार
चॉकलेट डे पर करती हूं प्यार का इज़हार
Happy Chocolate Day

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें