24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Chocolate Day 2023 Wishes: खुशी मेरे संग यूं मना… अपने वैलेंटाइन का यहां से भेजें चॉकलेट डे मैसेज

happy Chocolate day 2023 status wishes images: वैलेंटाइन डे के तीसरे दिन को चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है. इस बार चॉकलेट डे गुरुवार को है. अपने खास को यहां से इस स्पेशल डे पर स्पेशल फील कराने के लिए भेजें हैप्पी चॉकलेट डे विशेज.

Happy Chocolate Day 2023: चॉकलेट डे की खुशी मेरे संग यूं मना लेना

चॉकलेट डे की खुशी मेरे संग यूं मना लेना,

थोड़ी सी खा ली है मैनें, बाकी तुम खा लेना.

Happy Chocolate Day 2023

Happy Chocolate Day 2023: बरसात आए तो जमीन गीली न हो

बरसात आए तो जमीन गीली न हो,

धूप आए तो सरसों पीली न हो,

ऐ दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि,

तेरी याद आए और पलकें गीली न हों

Happy Chocolate Day 2023

Happy Chocolate Day 2023:  हर बार दिल को मीठा कर जाता है

 हर बार दिल को मीठा कर जाता है,

प्यार आपका चॉकलेट की तरह.

हैप्पी चॉकलेट डे

Undefined
Happy chocolate day 2023 wishes: खुशी मेरे संग यूं मना... अपने वैलेंटाइन का यहां से भेजें चॉकलेट डे मैसेज 5
Happy Chocolate Day 2023: आज चॉकलेट डे है

आज चॉकलेट डे है

चॉकलेट तो खिलाओ

मिठी-मिठी कोई बात तो सुनाओ

Happy Chocolate Day

Happy Chocolate Day 2023: स्वीट से दिन में अपने स्वीट से दोस्त को

स्वीट से दिन में अपने स्वीट से दोस्त को

स्वीट सी चॉकलेट मेरी ओर से

Happy Chocolate Day

Happy Chocolate Day 2023: आज का दिन है बहुत मस्ताना

आज का दिन है बहुत मस्ताना
चॉकलेट डे का मैं भी हूं दीवाना,
ऐ जाने बहारा अब तो आ भी जाओ
मेरे साथ मिल बांटकर चॉकलेट खाओ.
चॉकलेट डे की हार्दिक शुभकामनाएं.

Undefined
Happy chocolate day 2023 wishes: खुशी मेरे संग यूं मना... अपने वैलेंटाइन का यहां से भेजें चॉकलेट डे मैसेज 6
Happy Chocolate Day 2023: जानते है वो फिर भी अनजान बनते है

जानते है वो फिर भी अनजान बनते है,

इसी तरह वो हमें परेशान करते है,

पूछते है हमसे कि आपको क्या पसंद है,

खुद जवाब होकर सवाल करते है.

Happy Chocolate Day With Love.

Happy Chocolate Day 2023: चॉकलेट डे की खुशी मेरे संग यूं मना लेना

चॉकलेट डे की खुशी मेरे संग यूं मना लेना,

थोड़ी सी खा ली है मैनें, बाकी तुम खा लेना.

Happy Chocolate Day 2023

Happy Chocolate Day 2023: मीठा तो होना चाहिए

मीठा तो होना चाहिए

मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए,

दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा

जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए

Happy Chocolate Day

Undefined
Happy chocolate day 2023 wishes: खुशी मेरे संग यूं मना... अपने वैलेंटाइन का यहां से भेजें चॉकलेट डे मैसेज 7
Happy Chocolate Day 2023: आज का दिन है चॉकलेट डे

आज का दिन है चॉकलेट डे, चॉकलेट तो खिलाओ यारो,

मीठी मीठी बात तो कोई सुनाओ यारो,

कब से मचल रहे है हम आपके इश्क में,

सच में आज तो हमे अपने गले लगाओ यारो.

Happy World Chocolate Day.

Happy Chocolate Day 2023: दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक

दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक…

तुम उसमें ड्राई फ्रूट्स का तड़का…

लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी…

अगर मिल गई गर्लफ्रेंड तेरी जैसी…

चॉकलेट डे मुबारक

Happy Chocolate Day 2023: सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार

सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,

लाया है मेरे जीवन में बहार,

प्यार की मिठास से सजा संसार

चॉकलेट डे पर….

मैं करती हूँ प्यार का इजहार

Happy Chocolate Day 2023

Happy Chocolate Day 2023: नींद की आँखों पे हो रही है फील्डिंग टाइट

नींद की आँखों पे हो रही है फील्डिंग टाइट,

इस डार्क स्काई मैं दिख रहे हैं तारे वाइट,

अब बुझा के अपनी लाइट,

हम आपसे कहते है

Happy Chocolate Day 2023

Undefined
Happy chocolate day 2023 wishes: खुशी मेरे संग यूं मना... अपने वैलेंटाइन का यहां से भेजें चॉकलेट डे मैसेज 8
Happy Chocolate Day 2023: सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार

सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,

लाया है मेरे जीवन में बहार,

प्यार की मिठास से सजा संसार

चॉकलेट डे पर….

मैं करती हूँ प्यार का इजहार

Happy Chocolate Day 2023: गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का

यह प्यारा त्यौहार, हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है.

हैप्पी चॉकलेट डे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें