![Happy Chocolate Day 2023 Wishes, Status, Shayari: तुम हमेशा मेरे वेलेंटाइन रहोगे . . . अपनों को करें विश 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/42b98fac-9cfb-41cf-8310-f6af9f8a2042/image__12_.jpg)
मीठा इंतजार और इंतजार से भी दोस्त मीठा,
मीठा दोस्त और दोस्त से भी प्यार मीठा,
मीठा प्यार और प्यार से भी मीठी आपकी यारी…
![Happy Chocolate Day 2023 Wishes, Status, Shayari: तुम हमेशा मेरे वेलेंटाइन रहोगे . . . अपनों को करें विश 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/93e533d1-898d-44a6-ada0-a4202348afc9/istockphoto_1265486732_612x612.jpg)
आज का दिन है बहुत मस्ताना
चॉकलेट डे का मैं भी हूं दीवाना,
ऐ जाने बहारा अब तो आ भी जाओ
मेरे साथ मिल बांटकर चॉकलेट खाओ.
चॉकलेट डे की हार्दिक शुभकामनाएं.
![Happy Chocolate Day 2023 Wishes, Status, Shayari: तुम हमेशा मेरे वेलेंटाइन रहोगे . . . अपनों को करें विश 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/50f64425-eb1f-4b1f-9e3d-a7996357484c/1_Happy_Chocolate_Day_2023_wishes_images_quotes.jpg)
चॉकलेट डे की खुशी मेरे संग यूं मना लेना,
थोड़ी सी खा ली है मैनें, बाकी तुम खा लेना.
Happy Chocolate Day 2023
![Happy Chocolate Day 2023 Wishes, Status, Shayari: तुम हमेशा मेरे वेलेंटाइन रहोगे . . . अपनों को करें विश 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/79feadb3-9d3a-4090-b10c-3b87d1fd4b88/image__11_.jpg)
बिन पुकारे हमें साथ पाओगे
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे
मतलब ये नहीं की रोज याद करना
बस याद रखना उस वक्त
जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे
Happy Chocolate Day
![Happy Chocolate Day 2023 Wishes, Status, Shayari: तुम हमेशा मेरे वेलेंटाइन रहोगे . . . अपनों को करें विश 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/f03bf3a9-c379-4fd9-a090-62829d6e5304/istockphoto_1285142905_612x612.jpg)
इस स्वीट से दिन मे,
अपने स्वीट से फ्रेंड को ,
स्वीट सी चॉकलेट, मेरी और से
![Happy Chocolate Day 2023 Wishes, Status, Shayari: तुम हमेशा मेरे वेलेंटाइन रहोगे . . . अपनों को करें विश 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/4ed9366e-314c-4410-b6f1-e8065e905f4a/4_Happy_Chocolate_Day_2023_wishes_images_quotes.jpg)
दोस्ती के वादों को यूं ही निभाते रहेंगे
हम हर वक़्त आपको यूं ही सताते रहेंगे,
मर भी जायेंगे तो क्या ग़म है,
हम आंसू बन कर
आपकी आंखों में आते रहेंगे।
हैप्पी चॉकलेट डे!
![Happy Chocolate Day 2023 Wishes, Status, Shayari: तुम हमेशा मेरे वेलेंटाइन रहोगे . . . अपनों को करें विश 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/1a765149-995b-4339-981d-4317fa0475a9/happy_chocolate_day_photo_7.jpg)
नींद की आँखों पे हो रही है फील्डिंग टाइट,
इस डार्क स्काई मैं दिख रहे हैं तारे वाइट,
अब भुजा के अपनी लाइट,
हम आपसे कहते है
Happy Chocolate Day 2023
![Happy Chocolate Day 2023 Wishes, Status, Shayari: तुम हमेशा मेरे वेलेंटाइन रहोगे . . . अपनों को करें विश 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/fa95e4d2-846f-436b-ad39-2f4536a90dae/happy_chocolate_day_photo_6.jpg)
नींद की आँखों पे हो रही है फील्डिंग टाइट,
इस डार्क स्काई मैं दिख रहे हैं तारे वाइट,
अब भुजा के अपनी लाइट,
हम आपसे कहते है
Happy Chocolate Day 2023
![Happy Chocolate Day 2023 Wishes, Status, Shayari: तुम हमेशा मेरे वेलेंटाइन रहोगे . . . अपनों को करें विश 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/8afb111b-6f6a-41df-8c35-e8f5c931d412/istockphoto_184944791_612x612.jpg)
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का
यह प्यारा त्यौहार, हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है.
हैप्पी चॉकलेट डे
![Happy Chocolate Day 2023 Wishes, Status, Shayari: तुम हमेशा मेरे वेलेंटाइन रहोगे . . . अपनों को करें विश 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/c9d31bda-9c38-49e0-b4f4-a00554d1ccce/istockphoto_1177156795_612x612.jpg)
त्यौहार प्यार का आया है,
संग अपने खुशियाँ लाया है,
ना रहे कोई भी रंग फीका,
कर लेते है पहले कुछ मुँह मीठा।
![Happy Chocolate Day 2023 Wishes, Status, Shayari: तुम हमेशा मेरे वेलेंटाइन रहोगे . . . अपनों को करें विश 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/9da5de06-120a-407a-bc31-eb5b0e6c8696/istockphoto_1444470979_612x612.jpg)
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,
हवाओ में भी घुली प्यार की मिठास है।
![Happy Chocolate Day 2023 Wishes, Status, Shayari: तुम हमेशा मेरे वेलेंटाइन रहोगे . . . अपनों को करें विश 12 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/0004d635-3dd7-42f8-b18e-5c0660914084/istockphoto_1136877883_612x612.jpg)
नादानी में हम किस्से अपना समझ बैठे,
जो दिखाया उस बेवफा ने सपना
हम हकीकत समझ बैठे,
देखो आज छोड़ दिया हमें उसने एक गैर के लिए,
जिससे हम अपना हमसफर समझ बैठे
Happy Chocolate Day 2023