Happy Chocolate Day 2024 Wishes LIVE: हवाओं में घुली प्यार की मिठास… चॉकलेट डे पर यहां से भेजें शुभकामनाएं

Happy Chocolate Day 2024 Wishes Live, Quotes, Messages, Shayari, Images: वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) का तीसरा दिन यानी 09 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) मनाया जाना है. प्रपोज डे (Propose Day) के दिन प्यार के प्रपोजल स्वीकार करने के बाद प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के साथ चॉकलेट शेयर करते हैं और आशा करते हैं कि उनके रिश्ते में इसी तरह का मिठास आए. प्रेम में मिठास होना जरूरी होता है. रिश्ते में मिठास लाने के लिए एक दूसरे का मुंह मीठा करना चाहिए. यहां कुछ खूबसूरत चॉकलेट डे के मैसेज दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप भेज सकते हैं अपने करीबियों को.

By Shaurya Punj | February 8, 2024 3:36 PM

मुख्य बातें

Happy Chocolate Day 2024 Wishes Live, Quotes, Messages, Shayari, Images: वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) का तीसरा दिन यानी 09 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) मनाया जाना है. प्रपोज डे (Propose Day) के दिन प्यार के प्रपोजल स्वीकार करने के बाद प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के साथ चॉकलेट शेयर करते हैं और आशा करते हैं कि उनके रिश्ते में इसी तरह का मिठास आए. प्रेम में मिठास होना जरूरी होता है. रिश्ते में मिठास लाने के लिए एक दूसरे का मुंह मीठा करना चाहिए. यहां कुछ खूबसूरत चॉकलेट डे के मैसेज दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप भेज सकते हैं अपने करीबियों को.

लाइव अपडेट

Happy Chocolate Day 2024 Wishes LIVE:   गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का यह प्यारा त्यौहार,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।

Happy Chocolate Day 2024 Wishes LIVE:  कल चॉकलेट डे है

कल चॉकलेट डे है

चॉकलेट तो खिलाओ

मिठी-मिठी कोई बात तो सुनाओ

Happy Chocolate Day 2024

Happy Chocolate Day 2024 Wishes LIVE: भगवान बुरी नजर से बचायें

भगवान बुरी नजर से बचायें

कहीं चॉकलेट से मीठे मेरे दोस्त को

चींटिया ही नहीं खा जाये!!!

Happy Chocolate Day 2024

Happy Chocolate Day 2024 Wishes LIVE: चॉकलेट तो खिलाओ...

आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ...
आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में
आज तो हमें अपने गले से लगाओ
Happy Chocolate Day 2024

Next Article

Exit mobile version