Christmas Day 2020: दोबारा शादी से लेकर शराब पीने तक ईसाई धर्म में है कई कड़े नियम

Happy Christmas 2020, Bible Most Strict Rules: हर धर्म की अपनी-अपनी मान्यताएं होती हैं. कुछ इसी तरह ईसाई धर्म के लोगों की भी अपनी मान्यताएं हैं. वह बाइबिल में विश्वास रखते और प्रभू ईसा मसीह की पूजा-अर्चना करते हैं. 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में आइये जानते हैं इस धर्म की कुछ विशेषताओं व पाबंदियों के बारे में..

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2020 2:00 PM

Happy Christmas 2020, Bible Most Strict Rules: हर धर्म की अपनी-अपनी मान्यताएं होती हैं. कुछ इसी तरह ईसाई धर्म के लोगों की भी अपनी मान्यताएं हैं. वह बाइबिल में विश्वास रखते और प्रभू ईसा मसीह की पूजा-अर्चना करते हैं. 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में आइये जानते हैं इस धर्म की कुछ विशेषताओं व पाबंदियों के बारे में..

महिलाओं के पहनावा को लेकर नियम

ईसाई धर्म में बाइबल पढ़ने वाले लोग यह जरूर जानते होंगे कि 2:9 अध्याय में साफ-साफ लिखा हुआ है कि महिलाओं का पहनावा सही होना चाहिए. उन्हें ज्यादा चमकदार या भड़कदार ड्रेसेस नहीं पहननी चाहिए. छोटे-छोटे कपड़ों और महंगी चीजों से परहेज करना चाहिए.

नॉनवेज खाने को लेकर नियम

लेविकट 10:11 अध्याय के अनुसार मछलियों या सी-फूड का सेवन भूल कर भी नहीं करना चाहिए. ऐसा मानना है कि इन जीवों के पास पंख नहीं होते हैं. अतः इन्हें खाने से परहेज करना चाहिए.

दोबारा शादी करने को लेकर नियम

10:11-12 के अध्याय में दिया गया है कि तलाकशुदा है तो जींदगी उसी तरह व्यतित करना चाहिए. दोबारा शादी करना अध्याय के अनुसार अनुसार नहीं.

तलाक की बात करना भी पाप

1 क्रोथिएंस 7:10-11 अध्याय की मानें तो महिलाओं को अपने पति से कभी अलग नहीं होना चाहिए और आपस में दोनों को तलाक की बातें भी सामने नहीं लाना चाहिए.

ड्रेस को लेकर नियम

नेवी कट के 10:6 अध्याय के मुताबिक आपके द्वारा पहना गया ड्रेस कभी फटा नहीं होना चाहिए और न ही आपका सिर कभी खुला होना चाहिए. हालांकि, आज के टीनएजर्स ट्रेंड के अनुसार चलते हैं.

चर्च में महिलाओं को बोलने को लेकर नियम

1 क्रोथिएंस के 14 पॉइंट 3 4 अध्याय में लिखा है कि गिरजा घरों या चर्चों में महिलाओं को बोलने की आजादी नहीं होती है. उन्हें इस नियम का पालन सख्ती से करना चाहिए और जब बोलने को कहा जाए तभी बोलना चाहिए.

शराब का सेवना नहीं करना चाहिए

लेवीकट का अध्याय 10:09 शराब पर आधारित है. इसमें साफ-साफ लिखा हुआ है कि किसी खास कार्यक्रम या समारोह में भूल कर भी स्ट्रांग ड्रिंक नहीं लेना चाहिए.

शादी से पहले नहीं बनाना चाहिए संबंध

हेब्रियूज के 13:4 अध्याय के अनुसार शादी से पहले संबंध को लेकर है कई बातें कही गई है. इसे अनैतिक मानते हुए बताया गया है कि पार्टनर के साथ शादी के बाद ही संबंध बनाना चाहिए.

दाढ़ी को लेकर भी विशेष नियम

लेविकट का 19:2 7 अध्याय के अनुसार पुरुषों की दाढ़ी स्टाईलिश नहीं होनी चाहिए बल्कि माउंटेन मैन की तरह लंबी और घनी होनी चाहिए. हालांकि, आज के टीनएजर्स अपनी सुविधा अनुसार शेव या ट्रिम करवाते हैं.

पीठ पीछे नहीं करना चाहिए बुराई

यदि पीठ पीछे बुराई करनी की आदत आपकी भी है तो छोड़ दें क्योंकि लेविकट का 19 :16 अध्याय कहता है कि चाहिए यह किसी भी कंडीशन में चाहे गुस्से में हो या नशे में किसी का पीठ पीछे बुराई सही नहीं है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version