12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Daughters Day 2022 Wishes Live: बेटी पापा की परी… यहां से भेजें डॉटर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2022 Wishes Live: बेटी दिवस हर साल सितंबर माह के अंतिम रविवार को मनाया जा रहा है. इस साल ये दिन आज, 25 सितंबर को मनाया जा रहा है. इस खास दिन पर आपनी बेटियों यहां से भेजें डॉटर्स डे की शुभकामनाएं.

लाइव अपडेट

Happy Daughters Day 2022: बेटियों को धरती पर सिर्फ और सिर्फ

बेटियों को धरती पर सिर्फ और सिर्फ

प्यार बांटने के लिए ही भेजा गया है,

वे परी हैं, वे अप्सरा हैं.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2022: बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास

बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,

उनके साथ अनोखा होता है एहसास,

हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,

क्योंकि बेटी है जीवन का साज.

Happy Daughters Day 2022

Happy Daughters Day 2022: लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां

लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,

सरस्वती का मान हैं बेटियां,

देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां,

परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां..

बेटी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2022: जब मेरी बेटी मुझे कहती है कि उसे मेरी जरूरत है

जब मेरी बेटी मुझे कहती है कि उसे मेरी जरूरत है,

दरअसल उसको पता ही नहीं कि

उससे अधिक मुझे उसकी जरूरत है.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2022: फूलों की कली मेरी लाडली

फूलों की कली मेरी लाडली,

नन्ही सी परी मेरी लाडली,

तू हमेशा जुग-जुग जिए,

यही कामना है मेरी.

आपको बेटी दिवस की बहुत बहुत बधाई

Happy Daughters Day 2022: पापा की परी और

पापा की परी और

घर में सबसे प्यारी

बिटिया को हैप्पी डॉटर्स डे

Happy Daughters Day 2022: Happy Daughters Day 2022: यूं तो हर दिन खास है

यूं तो हर दिन खास है,

जो मेरा परिवार मेरे साथ है,

पर आज मुझे कुछ कहना है, मेरी बेटी

मुझे गर्व है आप पर और बेशुमार प्यार है.

Happy Daughters Day 2022: खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां

खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां,

मां-बाप का दर्द समझतीं हैं बेटियां,

घर को रौशन करती हैं बेटियां,

लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2022: लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां

लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,

सरस्वती का मान हैं बेटियां,

देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां,

परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां..

बेटी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2022: बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास

बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,

उनके साथ अनोखा होता है एहसास,

हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,

क्योंकि बेटी है जीवन का साज.

Happy Daughters Day 2022

Happy Daughters Day 2022: बेटियों को धरती पर सिर्फ और सिर्फ

बेटियों को धरती पर सिर्फ और सिर्फ

प्यार बांटने के लिए ही भेजा गया है,

वे परी हैं, वे अप्सरा हैं.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2022: यूं तो हर दिन खास है

यूं तो हर दिन खास है,

जो मेरा परिवार मेरे साथ है,

पर आज मुझे कुछ कहना है, मेरी बेटी

मुझे गर्व है आप पर और बेशुमार प्यार है.

Happy Daughters Day 2022: जब मेरी बेटी मुझे कहती है कि उसे मेरी जरूरत है

जब मेरी बेटी मुझे कहती है कि उसे मेरी जरूरत है,

दरअसल उसको पता ही नहीं कि

उससे अधिक मुझे उसकी जरूरत है.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2022: लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां

लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,

सरस्वती का मान हैं बेटियां,

देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां,

परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां..

बेटी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2022: खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां

खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां,

मां-बाप का दर्द समझतीं हैं बेटियां,

घर को रौशन करती हैं बेटियां,

लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2022: बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास

बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,

उनके साथ अनोखा होता है एहसास,

हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,

क्योंकि बेटी है जीवन का साज.

Happy Daughters Day 2022

Happy Daughters Day 2022 Wishes Live: बेटी पापा की परी... यहां से भेजें डॉटर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy daughters day 2022 wishes live: बेटी पापा की परी... यहां से भेजें डॉटर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं 1

Happy Daughters Day 2022: यूं तो हर दिन खास है

यूं तो हर दिन खास है,

जो मेरा परिवार मेरे साथ है,

पर आज मुझे कुछ कहना है, मेरी बेटी

मुझे गर्व है आप पर और बेशुमार प्यार है.

Happy Daughters Day 2022: पापा की परी और

पापा की परी और

घर में सबसे प्यारी

बिटिया को हैप्पी डॉटर्स डे

Happy Daughters Day 2022: बेटियों को धरती पर सिर्फ और सिर्फ

बेटियों को धरती पर सिर्फ और सिर्फ

प्यार बांटने के लिए ही भेजा गया है,

वे परी हैं, वे अप्सरा हैं.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2022: बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूर के देखे

बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूर के देखे,

उसे सूरज जैसा बनाओ ताकि घूरने से पहले नजर झुक जाए.

Happy Daughters Day 2022

Happy Daughters Day 2022: ख्वाबों के पंख के सहारे

ख्वाबों के पंख के सहारे

उड़ने को तैयार हूं,

मैं हूं एक बेटी,

आसमान की बुलंदियों को छूने के लिए तैयार हूं.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2022: फूलों की कली मेरी लाडली

फूलों की कली मेरी लाडली,

नन्ही सी परी मेरी लाडली,

तू हमेशा जुग-जुग जिए,

यही कामना है मेरी.

आपको बेटी दिवस की बहुत बहुत बधाई

Happy Daughters Day 2022 Wishes Live: बेटी पापा की परी... यहां से भेजें डॉटर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy daughters day 2022 wishes live: बेटी पापा की परी... यहां से भेजें डॉटर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं 2

Happy Daughters Day 2022: बिटिया मेरी कहती बाहें पसार

बिटिया मेरी कहती बाहें पसार,

उसको चाहिए बस प्यार-दुलार,

उसकी अनदेखी करते हैं सब,

क्यों इतना निष्ठुर है ये संसार.

आपको बेटी दिवस की बहुत बहुत बधाई

Happy Daughters Day 2022: आसमां में चांद है

आसमां में चांद है,

फूलों में गुलाब है,

छोटी सी ये बेटी मेरी,

लगती लाजवाब है.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2022: स्वास्थ्य, सफलता, बड़ों का आशीर्वाद और प्यार रहे

स्वास्थ्य, सफलता, बड़ों का आशीर्वाद और प्यार रहे,

आपके जीवन में खुशियां बेशुमार रहें,

है आपके बेटी दिवस पर बस दुआ यही,

आप की उम्र चांद तारों-सी बरकरार रहे.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2022: मेरा चांद भी तू मेरा आसमां भी तू है

मेरा चांद भी तू मेरा आसमां भी तू है,

इस जहां में सबसे प्यारा भी तू है,

मेरा दिल भी तू है उसकी धड़कन भी तू है,

सच कहूं तो, मेरी जीने की वजह भी तू है

Happy Daughters Day 2022

Happy Daughters Day 2022: ए-रब मुझे बस इतना वरदान दे

ए-रब मुझे बस इतना वरदान दे,

बेटी के आंसू मेरी आँखों से निकाल दे,

तेरा सजदा सदा ही फिर करूंगा मैं, बस,

बेटी के सारे दर्द-ओ-गम तू,

मेरी झोली में डाल दे.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2022 Wishes Live: बेटी पापा की परी... यहां से भेजें डॉटर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy daughters day 2022 wishes live: बेटी पापा की परी... यहां से भेजें डॉटर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं 3

Happy Daughters Day 2022: तू ही सजदा मेरा तू ही बंदगी है

तू ही सजदा मेरा तू ही बंदगी है,

तू ही मेरा फूल और तू ही कली है.

तेरी मुस्कान मेरे लिए सब कुछ है बेटी मेरी

और तेरी हंसी पर कुर्बान मेरी कई ज़िन्दगी है.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2022: फूलों की बगिया, हरियाली तुझसे है

फूलों की बगिया, हरियाली तुझसे है,

मेरी होली, मेरी दिवाली तुझसे है,

मेरे लबों की मुस्कान मोहताज नहीं किसी चीज़ की,

मेरे हर पल की हंसी और खुशहाली तुझसे है.

Happy Daughters Day 2022: सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,

दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,

जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,

खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको.

Happy Daughters Day 2022

Happy Daughters Day 2022 Wishes Live: बेटी पापा की परी... यहां से भेजें डॉटर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy daughters day 2022 wishes live: बेटी पापा की परी... यहां से भेजें डॉटर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं 4

Happy Daughters Day 2022: जैसे खिले फूल बगिया में

जैसे खिले फूल बगिया में,

वैसे तुम आ खिली मेरे अंगना में,

महके जैसे खुशबू फूलों की,

वैसे जीवन मेरा महकाती खुशबू तू “ऐ बेटी”.

बेटी दिवस की बहुत बहुत शुभकामनायें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें