16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Diwali 2021 Wishes: तुम्हारे साथ है खुशियों . . . यहां से बांटें दिवाली की खुशियां, भेजें ये शुभकामनाएं

Happy Diwali 2021 Wishes, Images, Quotes, Status, SMS, Messages, Greetings, Shayari: हिंदू धर्म का सबसे बड़ा प्रकाश पर्व दिवाली 2021 आज यानी 4 नवंबर को है. इस मौकै पर आप शुभकामकना संदेश और तस्वीरें भेज सकते हैं जिसे लोग अपनों को भेजने के अलावा वॉलपेपर और स्टेटस भी लगाते हैं

लाइव अपडेट

Happy Diwali 2021: सोने का रथ, चांदी की पालकी

सोने का रथ, चांदी की पालकी,

बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आईं,

देने आपको और आपको परिवार को,

दिवाली की बधाई।

Happy Diwali 2021: तुम्हारे साथ है खुशियों की लाली

तुम्हारे साथ है खुशियों की लाली…

तुम्हारे संग ही मनाएंगे दिवाली,

तुम्हारे बिना हर रात है काली,

तुम बिन ये दिल उदास रहता है,

तुम्हारे साथ है खुशियों की लाली…

Happy Diwali 2021: प्रकाश व खुशियों के महापर्व

प्रकाश व खुशियों के महापर्व,

दीपावाली आपके जीवन में,

सुख, शांति और समृद्धि लाए,

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Diwali 2021: इस दिवाली जलाना हजारों दीये

इस दिवाली जलाना हजारों दीये,

खूब करना उजाला खुशी के लिए,

एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,

जो जले हमारी दोस्ती के लिए।

शुभ दिवाली 2021

Happy Diwali 2021: इस दिवाली जलाना हजारों दीये

इस दिवाली जलाना हजारों दीये,

खूब करना उजाला खुशी के लिए,

एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,

जो जले हमारी दोस्ती के लिए।

हैप्पी दिवाली 2021

Happy Diwali 2021: लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,

सोने-चांदी से भर जाए,

आपका घर-बार,

आपके जीवन में आए खुशियां अपार,

मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!

Happy Diwali 2021: दीपक की रौशनी से झिलमिलाता आंगन हो

दीपक की रौशनी से झिलमिलाता आंगन हो,

पटाखों की गूंज से आसमान रौशन हो,

ऐसे झूम के आए ये दिवाली

हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो।

शुभ दिवाली 2021

Happy Diwali 2021: दीपावली की शुभ बेला में

दीपावली की शुभ बेला में,

अपने मन का अन्धकार मिटाएं,

मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं,

दीपों का ये त्योहार मनाएं।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं…

Happy Diwali 2021: दीप जले तो रोशन आपका जहान हो

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,

पूरा आपका हर एक अरमान हो,

मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर,

इस दिवाली आप बहुत धनवान हों।

शुभ दीपावली।

Happy Diwali 2021: इस दिवाली जलाना हजारों दीये

इस दिवाली जलाना हजारों दीये,

खूब करना उजाला खुशी के लिए,

एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,

जो जले हमारी दोस्ती के लिए।

हैप्पी दिवाली 2021

Happy Diwali 2021: मां लक्ष्मी का हाथ हो

मां लक्ष्मी का हाथ हो,

सरस्वती का साथ हो,

गणेश का निवास हो,

और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

दिवाली की शुभकामनाएं

Happy Diwali 2021: मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना

मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,

जीवन में नई खुशियों को लाना,

दुख दर्द अपने भूलकर,

सबको गले लगाना,

और प्यार से ये दिवाली मनाना।

शुभ दिवाली!

Happy Diwali 2021:दीप जले तो रोशन आपका जहान हो

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,

पूरा आपका हर एक अरमान हो,

मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर,

इस दिवाली आप बहुत धनवान हों।

शुभ दीपावली।

Happy Diwali 2021:  दीपों का ये पावन त्यौहार

दीपों का ये पावन त्यौहार

आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार

हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार

शुभ दीपवाली 2021

Happy Diwali 2021: पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार

पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार,

दीपक की रोशनी,

ओर अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार

Wish you a very Happy Diwali

Happy Diwali 2021: मां लक्ष्मी का हाथ हो

मां लक्ष्मी का हाथ हो,

सरस्वती का साथ हो,

गणेश का निवास हो,

और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

दिवाली की शुभकामनाएं

Happy Diwali 2021: आपके घर में धन की बरसात हो

आपके घर में धन की बरसात हो,

मां लक्ष्मी का वास हो,

संकटों का नाश हो,

हर दिल पे आपका राज हो,

उन्नती का सर पे ताज हो।

Wish you a very Happy Diwali

Happy Diwali 2021: आपके घर में धन की बरसात हो

आपके घर में धन की बरसात हो,

मां लक्ष्मी का वास हो,

संकटों का नाश हो,

हर दिल पे आपका राज हो,

उन्नती का सर पे ताज हो।

Wish you a very Happy Diwali

Happy Diwali 2021: मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना

मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,

जीवन में नई खुशियों को लाना,

दुख दर्द अपने भूलकर,

सबको गले लगाना,

और प्यार से ये दिवाली मनाना।

शुभ दिवाली!

Happy Diwali 2021: दिवाली है रौशनी का त्योहार

दिवाली है रौशनी का त्योहार
लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दिवाली का प्यार
शुभ दिवाली 2021

Happy Diwali 2021: दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.

दीपावली की शुभ बेला में,

अपने मन का अन्धकार मिटाएं,

मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं,

दीपों का ये त्योहार मनाएं।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

Wish you a very Happy Diwali 2021

Happy Diwali 2021: मां लक्ष्मी का हाथ हो

मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
दिवाली की शुभकामनाएं

Happy Diwali 2021: प्रकाश व खुशियों के महापर्व

प्रकाश व खुशियों के महापर्व,

दीपावाली आपके जीवन में,

सुख, शांति और समृद्धि लाए,

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

Wish you a very Happy Diwali 2021

Happy Diwali 2021: आपके घर में धन की बरसात हो

आपके घर में धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर दिल पे आपका राज हो,
उन्नती का सर पे ताज हो।
Wish you a very Happy Diwali 2021

Happy Diwali 2021: रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लेके साथ सीता मैया को राम जी हैं आये,
हर शहर लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे
हम दीप जलाएं !!
Wishing u very Happy Diwali 2021

Happy Diwali 2021: मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना

मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दिवाली मनाना।
शुभ दिवाली!

Happy Diwali 2021: आई दिवाली संग खुशियां हज़ार लेकर

आई दिवाली संग खुशियां हज़ार लेकर,

मनाओ हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर,

हंसते मुस्कुराते दीप आप जलाना,

जीवन में अपने हजारों खुशियां लाना.

हैप्पी दिवाली 2021

Happy Diwali 2021: पल पल से बनता है अहसास

पल पल से बनता है अहसास,

अहसास से बनता है विश्वास,

विश्वास से बनता है रिश्ता,

और रिश्ते से बनता हैं कोई खास

हैप्पी दिवाली 2021

Happy Diwali 2021: धन धान्य से भर जाए घर

धन धान्य से भर जाए घर, हो वैभव अपार,

खुशियों के दीपों से सज्जित, हो सारा संसार,

आंगन विराजे लक्ष्मी, आओ करें सत्कार,

आंगन मे भर दें उजाला, दीपों का ये त्योहार.

Happy Diwali 2021

Happy Diwali 2021: सुख-सम्पदा आपके जीवन में आए 

सुख-सम्पदा आपके जीवन में आए

लक्ष्मीजी आपके घर में समाएँ

भूल कर भी आप के जीवन में

कभी दुख ना आ पाये

Happy Choti Diwali

Happy Diwali 2021:हंसते मुस्कुराते तुम दीप जलाना

हंसते मुस्कुराते तुम दीप जलाना

जीवन में नई खुशियां लाना,

दुःख दर्द अपना भूल कर

तुम सबको गले लगाना

Happy Diwali 2021

Happy Diwali 2021: दीप जगमगाते रहें

दीप जगमगाते रहें,

सबके घर झिलमिलाते रहें,

साथ हों सब अपने,

सब यूँ ही मुस्कुराते रहें

हैप्‍पी छोटी दिवाली 2021

Happy Diwali 2021: हर दम खुशिया हो साथ

हर दम खुशिया हो साथ,

कभी दामन ना हो खाली.

हम सब की तरफ से,

विश यू हैप्पी दिवाली

Happy Diwali 2021: लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,

दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा,

घर परिवार समाज मैं बनोगे सरताज,

ये ही कामना है हमारी आप के लिए…

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

Happy Diwali 2021: दीप जगमगाते रहें

दीप जगमगाते रहें,

सबके घर झिलमिलाते रहें,

साथ हों सब अपने,

सब यूँ ही मुस्कुराते रहें

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

Happy Diwali 2021: दीए की रोशनी से

दीए की रोशनी से

सब अन्धेरा दूर हो जाए

दुआ है कि आप जो चाहो

वो सब खुशी मंज़ूर हो जाए

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

Happy Diwali 2021 Wishes: धन धान्य से भर जाये घर

धन धान्य से भर जाये घर, हो वैभव अपार

खुशियो के दीपो से सज्जित, हो सारा संसार

आंगन बिराजे लक्ष्मी, आओ करे सत्कार

आंगन मे भर दे उजाला, यह दीपो का त्योहार

Happy Diwali 2021 Wishes: माता तुम आ जाओ लेकर कुमकुम के कदम..

माता तुम आ जाओ लेकर कुमकुम के कदम

नाम तुम्हारा हरदम जपते रहें हम

मिले सुख-सम्पत्ति भक्तों को अपार

हो आपके दिवाली की शुभकामना अपार

Happy Diwali 2021

Happy Diwali 2021 Wishes: हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले..

हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले

जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले

दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे

पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले…

Happy Diwali 2021

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें