23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Diwali 2022 Wishes: हंसते मुस्कुराते तुम दीप जलाओ … यहां से भेजें दिवाली की बधाईयां

Happy Diwali 2022 Wishes Images, Wallpapers, Quotes, Messages, Status, Photos, Pics: आज 24 अक्टूबर 2022 को प्रकाश का पर्व दिवाली मनाया जा रहा है. इस दिन लक्ष्मी गणेश की पूजा होती है, लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं, अगर आप भी अपने चाहने वालों को बधाई देना चाहते हैं तो यहां से शुभकामनाएं दे सकते हैं

Happy Diwali 2022 Wishes Images, Wallpapers, Quotes, Messages, Status, Photos, Pics: इस साल आज 24 अक्टूबर 2022 को प्रकाश का पर्व दिवाली मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में दिवाली को बेहद खास माना जाता है. मान्यता है कि जब भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष के वनवास खत्म कर अयोध्या लौटे थे तो नगरवासियों ने उनका स्वागत पूरे नगर में दीप जलाकर किया था. इस दिवाली की शुभकामनाएं लोग चाहें तो बधाई भरे संदेशों से दे सकते हैं –

Happy Diwali 2022:  हंसते मुस्कुराते तुम दीप जलाओ

हंसते मुस्कुराते तुम दीप जलाओ,
जीवन में नई खुशियां लाओ,
सब दुःख दर्द भूलकर अपना,
तुम सबको गले लगाओ।
हैप्पी दिवाली 2022

Happy Diwali 2022: पूजा से भरी थाली है

पूजा से भरी थाली है
चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलके मनाएं ये दिन
आज छोटी दिवाली है
आपके और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं
हैप्पी दिवाली 2022

Happy Diwali 2022:  दीप से दीप जलें तो हो दीपावली 

दीप से दीप जलें तो हो दीपावली

उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,

बाहर की सफाई हो चुकी बहुत

दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Diwali 2022 Wishes: देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से

देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से

आपके घर में हमेशा उंमग और आनंद की रौनक हो,

इस पावन मौके पर आप सब को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं…

Happy Diwali 2022 Wishes: हर घर में हो रोशनी

हर घर में हो रोशनी

न हो किसी के घर में सूनी दिवाली

हर घर में आएं खुशियां

हर घर में मने खुशियों भरी दिवाली

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Diwali 2022 Wishes: देवी महालक्ष्मी की कृपा से

देवी महालक्ष्मी की कृपा से

आप के घर में हमेशा

उमंग और आनंद की रौनक हो

इस पावन मौके पर आप सब को

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

हैप्पी दिवाली 2022

Happy Diwali 2022 Wishes:  टिम टिम करते तारे जैसे

टिम टिम करते तारे जैसे,

घर-घर जलते दीपक ऐसे,

डरकर भाग गया अंधियारा,

आया एक नया उजियारा..

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं…

Happy Diwali 2022 Wishes:  चौदह वर्ष के वनवास को पूरा कर

चौदह वर्ष के वनवास को पूरा कर

राम लला के अयोध्या लौटने के उपलक्ष्य में

मनाए जाने वाले दीपों के पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं…

Happy Diwali 2022 Wishes: मां लक्ष्मी का हाथ हो

मां लक्ष्मी का हाथ हो,

सरस्वती का साथ हो,

गणेश का निवास हो,

और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

दिवाली की शुभकामनाएं

Happy Diwali 2022 Wishes: पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार

पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार,

दीपक की रोशनी,

ओर अपनो का प्यार,

मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार

Happy Diwali 2022 Wishes: आपको आशीर्वाद मिले गणेश से

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से;

विद्या मिले सरस्वती से;

दौलत मिले लक्ष्मी से;

खुशियां मिले रब से;

प्यार मिले सब से;

यही दुआ है इस दिल से।

शुभ दीपावली 2022

Happy Diwali 2022 Wishes: सोने और चांदी की बरसात निराली हो

सोने और चांदी की बरसात निराली हो,

घर का कोई कोना दौलत से खाली न हो,

सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,

हंसते रहें आप, जीवन में ख़ुशहाली ही खुशहाली हो।

Happy Diwali 2022 Wishes: तमाम जहां जगमगाया

तमाम जहां जगमगाया,

फिर से त्योहार रोशनी का आया,

कोई तुम्हे हमंसे पहले ना दे दे बधाइयां,

इसलिए ये पैगाम ए मुबारक

सबसे पहले तुमको भिजवाया

“दीवाली मुबारक”

Happy Diwali 2022 Wishes: नव दीप जले नव फूल खिले

नव दीप जले नव फूल खिले,

नित नई बहार मिलें,

दीपावली के पावन अवसर पर आपको,

मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलें।

हैप्पी दिवाली

Happy Diwali 2022 Wishes: दिए की रोशनी से सब अंधेरे दूर हो जाएं

दिए की रोशनी से सब अंधेरे दूर हो जाएं,

दुआ है कि आप जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए।

आपको हैप्पी दिवाली

Happy Diwali 2022 Wishes: सोने का रथ, चांदी की पालकी

सोने का रथ, चांदी की पालकी,

बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आईं,

देने आपको और आपको परिवार को,

दिवाली की बधाई

Happy Diwali 2022 Wishes: गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको ये दिवाली,

हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।

हैप्पी दिवाली 2022

Happy Diwali 2022 Wishes: सुख समृद्धि आपको मिले इस दिवाली पर

सुख समृद्धि आपको मिले इस दिवाली पर,

दुख से मुक्ति मिले इस दिवाली पर,

मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ

और लाखों खुशियां मिले इस दिवाली पर।

शुभ दिवाली 2022

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें