Happy Durga Ashtami 2024 Wishes: शारदीय नवरात्रि महाअष्टमी को लेकर इस साल असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पंचांग के अनुसार इस साल शारदीय नवरात्रि की अष्टमी और नवमी पूजा एक ही दिन की जाएगी. महाअष्टमी और महा नवमी पूजा 11 अक्टूबर को की जाएगी. 11 अक्टूबर को दोपहर 12:06 बजे से पहले आप अष्टमी पूजा और उसके बाद महा नवमी पूजा कर सकते हैं. इसी दिन कन्या पूजन भी किया जाएगा. महा अष्टमी और महा नवमी के दिन 9 कुंवारी कन्याओं को भोजन कराने से माता रानी की कृपा प्राप्त होती है. कन्याओं को भोजन कराने के बाद कुछ उपहार जरूर दें. ऐसा करने से घर में समृद्धि और धन-संपत्ति बनी रहेगी. इस दौरान आप अपने प्रियजनों को और दोस्तों को नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्यारा शुभकामना संदेश भेजें. इस शुभ दिन पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को दुर्गाष्टमी या महाष्टमी की बधाई देते हुए यहां से भेजें शुभकामना संदेश.
Happy Durga Ashtami 2024: मां भरती झोली खाली
मां भरती झोली खाली,
मां अम्बे वैष्णों वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा हरने वाली,
मां के सभी भक्तों को,
दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं
also read: Skin Care: अनार के छिलकों से दूर होगे मुहांसे, बाल होंगे मजबूत, ऐसे करें इस्तेमाल
Happy Durga Ashtami 2024: चलते चलते राह में भट
चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।
दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं
Happy Durga Ashtami 2024: जब संकट कोई आए
जब संकट कोई आए,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम,
जब व्याकुल मन घबराए,
तू ले मैया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं
नवरात्रि की हार्दिक बधाई
Happy Durga Ashtami 2024: चारों ओर है छाया अंधेरा
चारों ओर है छाया अंधेरा
कर दे मां रोशन जीवन मेरा।
तुझ बिन कौन है यहां मेरा
तू जो आए सामने हो जाए सवेरा
हैप्पी महाष्टमी 2024
also read: Navratri 2024, Vastu Tips: कन्या पूजन में कन्याओं को लगाए आल्ता, मिलेगा मातरानी का आशीर्वाद
Happy Durga Ashtami 2024: मिलता है सच्चा सुख केवल
मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं
Happy Durga Ashtami 2024: माता न मैं पैसा चाहूं
माता न मैं पैसा चाहूं,
ना मैं चाहूं तुमसे ऊंचा पद,
बस मुझको अपना प्यार देना मां,
आर्शीवाद मिले तेरा है मेरी ये हद।।
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
Happy Durga Ashtami 2024: मां खाली झोलियां भर देना मुरादे सभी की पूरी कर देना
मां खाली झोलियां भर देना मुरादे सभी की पूरी कर देना
जो यह कोरोना दानव आया है
इसे मां जल्द ही भस्म कर देना..
दुर्गा महाष्टमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
also read: Diwali 2024 Kab Hai: दिवाली की सही तिथि क्या है, 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, क्यों हो रहा कंफ्यूजन
Happy Durga Ashtami 2024: माता आयी हैं
माता आयी हैं,
खुशियों का भण्डार लायी हैं
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो,
नवरात्र की शुभकामनाएं 2024
Happy Durga Ashtami 2024: मां के कदम आपके घर में आएं
मां के कदम आपके घर में आएं
आप खुशी से नहाएं
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएं
शरद नवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं…
Happy Durga Ashtami 2024: सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है
सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है,
नसीब जागेगा उन जागरण कराने वालों का,
नसीब जागेगा जागरण में आने वालों…
also read: Navratri Maha Ashtami Date 2024: कब है महाअष्टमी, किस दिन करें कन्या पूजन, नोट कर लें पारण का समय
Happy Durga Ashtami 2024: कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार
कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार!
Happy Durga Ashtami 2024: इस नवरात्री आपके लिए नौ उपहार
इस नवरात्री आपके लिए नौ उपहार!
सुख, शांति, समृद्धि, संस्कार, सफलता, संयम, सरलता, स्वस्थ्य, संकल्प!!
हैप्पी नवरात्र 2024
शारदीय महाअष्टमी की पावन शुभकामनाएं
Happy Durga Ashtami 2024: सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके .
शरन्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते ..
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!
माँ का आशिर्वाद सदैव आपके साथ रहे….!…
also read: Premanandji Maharaj: भक्ति और ज्ञान का संगम प्रेमानंद जी के विचार
Happy Durga Ashtami 2024: सुख, शान्ति एवम समृद्धि की
सुख, शान्ति एवम समृद्धि की
मंगलमय कामनाओं के साथ
महाअष्टमी की हार्दिक मंगल कामनाएं
Happy Durga Ashtami 2024: नव दीप जले, नव फूल खिले
नव दीप जले, नव फूल खिले,
जीवन को नित नई बहार मिले.
नवरात्र के पावन अवसर पर,
आपको माता रानी का प्यार मिले.
नवरात्र की हार्दिक शुभाकामनाएं
Happy Durga Ashtami 2024: जीवन में हर मनोकामना हो पूरी
जीवन में हर मनोकामना हो पूरी,
जो सोच रखी हो वो इच्छा हो पूरी.
शीश नवाकर करें मां जगदंबा से विनती,
देश दुनिया में शांति की उम्मीद हो पूरी.
महाअष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं
also read: Night-blooming Jasmine: देवी-देवताओं का प्रिय पुष्प है रातरानी (हरसिंगार)
Happy Durga Ashtami 2024: खुशी आप सबको इतनी मिले
खुशी आप सबको इतनी मिले
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही है हमारी तरफ से
आपको महाअष्टमी की शुभकामनाएं
Happy Durga Ashtami 2024: नमो नमो दुर्गे सुख करनी
नमो नमो दुर्गे सुख करनी
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी
शुभ नवरात्रि 2024
Happy Durga Ashtami 2024: प्रेम से बोलो “जय माता दी”
प्रेम से बोलो “जय माता दी”
माता आयी हैं, खुशियों का भण्डार लायी हैं
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो,
माँ की तरफ से कभी ना नहीं होगी
तो प्रेम से बोलो “जय माता दी”
also read: Skin Care: अनार के छिलकों से दूर होगे मुहांसे, बाल होंगे मजबूत, ऐसे करें इस्तेमाल
Happy Durga Ashtami 2024: हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना
हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना,
और बिगड़े काम बना देना
नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं