Happy Ram Navami 2021 Wishes, Images, Status: दुर्गा नवमी पर अपनों को भेजें ये गुड विशेज
Happy Ram Navami 2021 Wishes: दुर्गानवमी नवरात्र के समापन का पर्व है. देशभर के तमाम मंदिरों में मां के जयकारों के साथ सुबह मंदिरों के कपाट खुल चुके हैं.ऐसे में आप भी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को इस नवरात्रि की ढ़ेरों शुभकामनाएं दें.हम आपके लिए अलग-अलग अंदाज में मैसेज भेजने के लिए कोटेशन लेकर आए हैं.
दुर्गानवमी नवरात्र के समापन का पर्व है. देशभर के तमाम मंदिरों में मां के जयकारों के साथ सुबह मंदिरों के कपाट खुल चुके हैं. ऐसे में आप भी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को इस Nvaratri की ढ़ेरों शुभकामनाएं दें. (Maa Durga Puja) हम आपके लिए अलग-अलग अंदाज में मैसेज भेजने के लिए Quotations लेकर आए हैं.
Happy Durga Navami 2021: चलते चलते राह में भटके . . .
चलते चलते राह में भटके
काम कोई तेरा जब अटके,
हर दुःख का यही उपाय
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूरे होंगे काम
Happy Durga Navami 2021
Happy Durga Navami 2021: हाथ दोनों जोड़ दर पे
हाथ दोनों जोड़ दर पे,
मां कर रहा फरियाद हूं .
इक आख़िरी हो आस तुम ही,
तुम्हें कर रहा मैं…
Happy Durga Navami 2021
Happy Durga Navami 2021: मां की आराधना का ये पर्व है
मां की आराधना का ये पर्व है,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
Happy Durga Navami 2021
Happy Durga Navami 2021: दुर्गा नवमी पर मां दुर्गा . . .
दुर्गा नवमी पर मां दुर्गा आपकी हर मनोकामना पूरी करें.
दुर्गा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy Durga Navami 2021
Happy Durga Navami 2021: नव दीप जले . . .
नव दीप जले, नव फूल खिले,
नित नयी बहार मिले,
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर
आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले
Happy Durga Navami 2021
Happy Durga Navami 2021: सारी रात मां के गुण गायें
सारी रात मां के गुण गायें
मां का ही नाम जपें
मां में ही खो जाएं
शुभ दुर्गा नवमी 2021
Happy Durga Navami 2021: तेरी कृपा से मैया
तेरी कृपा से मैया,
हर काम हो गया,
काम तूने किया,
मेरा नाम हो गया
Happy Durga Navami 2021
Happy Durga Navami 2021: इस नवरात्रि मां दुर्गा आपको
इस नवरात्रि मां दुर्गा आपको
सुख समृद्धि वैभव और ख्याति
प्रदान करें। जय माता दी।
दुर्गा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं…
Posted By: Shaurya Punj