इस्लाम धर्म के दो सबसे बड़े त्योहार ईद-उल-फित्र और ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Adha 2020) माने जाते हैं. कल यानी शनिवार, 1 अगस्त को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मनाई जाएगी. मुस्लिम समाज के लोगों के लिए ईद का त्योहार बहुत महत्वपूर्ण होता है। मुस्लिम समाज के लोग इस पाक त्योहार को बड़े ही धूम- धाम से मनाते हैं. आपको बता दें कि बकरीद पर कुर्बानी देने की प्रथा है.
वैसे तो इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है. त्योहारों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है. इस बकरीद पर आप अपने रिश्तेदारों एवं दोस्तों को सोशल मीडिया और फोन के जरिए बधाई दे सकते है. हम आपके लिए ला रहे हैं बकरीद के मैसेज, तस्वीरों, Bakra Eid wishes and Quotes और शायरी जिनके जरिए आप अपनों तक बकरा ईद/ ईद-उल-अजहा का मुबारक का पैगाम (Happy Eid-al-Adha) भेज सकते हैं
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए . . .
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
ईद-उल-अजहा मुबारक
चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको . . .
चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको।
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।
आप सभी को ईद-उल-अजहा मुबारक
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
बकरीद मुबारक
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम कहना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब भी देखें वो तुझे नजरें उठाकर
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना
हवा को खुशबू मुबारक . . .
हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक….
सूरज की किरणें तारों की बहार . . .
सूरज की किरणें तारों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
हर घड़ी हो खुशहाल
उसी तरह मुबारक हो आपको बकरीद का त्योहार
ऐसा हो सब इंसान हों ख़ुश इतने कि हर रोज़
इक दूसरे से कहता फिरे ईद-ए-मुबारक
कोई इतना चाहे हमें तो बताना . . .
कोई इतना चाहे हमें तो बताना,
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना।
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल. . .
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल।
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां . . .
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां।
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक