29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Eid ul-Adha Mubarak 2024: आज बकरीद अपनों को यहां से दें मुबारकबाद

Happy Eid ul-Adha Mubarak 2024: आज बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके को और भी खास बनाने के लिए यहां दिए गए शुभ संदेशों के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बकरीद की मुबारकबाद दें.

Happy Eid ul-Adha Mubarak 2024: आज 17 जून 2024 के दिन बकरीद मनाई जा रही है. यह पर्व मुख्य रूप से हजरत इब्राहिम द्वारा अपने बेटे हजरत इस्माइल की कुर्बानी देने की इच्छा की याद में मनाया जाता है. इस खास मौके पर आप अपनों को बधाई संदेश, शुभकामना इमेज,व्हाट्सएप्प स्टेटस भेज सकते है. तो चलिए जानते हैं उन संदेशों के बारे में जो आप अपनों को इस बकरीद भेज सकते हैं.

बकरीद मुबारक

तारों से फलक में खिली रहे बहार,
चांद के जैसा पाक हो सभी का प्यार,
होता रहे यूं ही अपनों से दीदार,
मुबारक हो तुमको बकरीद का त्यौहार.
बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Eid-al-Adha 2024: बकरीद पर ऐसे करें भेजे शुभकामनाएं और संदेश…

Happy Bakrid 2024: बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा … बकरीद के मौके पर ढेर सारी बधाई

बकरीद मुबारक

अल्लाह के प्रति आपका विश्वास आपके दिल में शांति लाए
और आपके जीवन को आशा और आनंद से भर दे

बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं

बकरीद मुबारक

हमेशा हंसते रहो जैसे फूल हंसते हैं ,
दुनिया के सारे गम भूल तुम जाओ,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो बकरीद

ईद-उल-अजहा 2024 मुबारक

समंदर को किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को
ईद-उल-अजहा 2024 मुबारक

बकरा ईद मुबारक

दिलों को प्यार से मुबारकबाद,
ईद के त्यौहार ने दी है दस्तक,
पूरी होगी हर हसरत,
क्योंकि हमारे दिल की है यही चाहत

आपको ईद-उल-अजहा 2024 मुबारक

आपको हमारी तरफ से बकरा ईद मुबारक

सभी मुराद हो पूरी हर एक सवाली की,

दुआ को हाथ उठाओ की ईद का दिन है.

आपको हमारी तरफ से बकरा ईद मुबारक

इस बकरीद अपने हाथों पर लगाएं ये सुंदर मेंहदी डिजाइन

Eid Al Adha: देशभर में मनाया जा रहा ईद-उल-अजहा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें