23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Engineer’s Day 2021:’इंजीनियर्स डे’ के मौके पर अपने इंजीनियर रिश्तेदारों एवं दोस्तों को भेजें शुभकामनाएं

Happy Engineer's Day 2021: आज एम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन है. इंजीनियर्स डे पर देश के सभी इंजीनियर्स को हमारी ओर से इस दिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप भी ऐसे मौके पर आप इंजीनियर्स डे मैसेज, कोट्स, शायरी, एसएमएस, इमेज आदि शेयर बधाई दे सकते हैं.

Engineers Day Memes and Jokes: देशभर में हर साल 15 सितंबर को इजीनियर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन महान इंजीनियर मोक्षागुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन होता है और जिन्हें देश के बेहतरीन इंजीनियर में से एक माना जाता है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई मुश्किल है या कितनी आसान ये तो सिर्फ एक इंजीनियर ही बता सकता है.

आज एम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन है. इंजीनियर्स डे पर देश के सभी इंजीनियर्स को हमारी ओर से इस दिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप भी ऐसे मौके पर आप इंजीनियर्स डे मैसेज, कोट्स, शायरी, एसएमएस, इमेज आदि शेयर बधाई दे सकते हैं. आप इन तस्वीरों को भेजकर भी बधाई संदेश या मुबारकबाद कह सकते हैं.

Happy Engineer’s Day 2021: कोई रास्ता नहीं दुआ के सिवा . . .

कोई रास्ता नहीं दुआ के सिवा,

कोई सुनता नहीं खुदा के सिवा,

मैंने भी जिंदगी को करीब से देखा है ए दोस्त,

मुश्किल में कोई साथ नहीं देता

बियर और दारू के सिवा.

हैप्पी इंजीनियर्स डे.

Happy Engineer’s Day 2021: इंजीनियरिंग और विज्ञान . . .

इंजीनियरिंग और विज्ञान का अजीबोगरीब नाता,

एक जानने के लिए तो दूजा होता है बनाने के लिए

हैप्पी इंजीनियर्स डे.

इंजीनियरिंग करे पाछै जब एक दिन सफाई करते टाइम कॉलेज का प्रोस्पेक्टस मिल ज्या

ले बेरोजगार निब्बा –

Happy Engineer’s Day 2021: चार वर्ष . . .

चार वर्ष,

40 विषय,

400 प्रयोग,

4000 असाइनमेंट,

40000 घंटे

एक सामान्य इंसान ऐसा नहीं कर सकता।

वो सुपर हीरो हैं

‘इंजीनियरिंग छात्र’

Happy Engineer’s Day 2021:दुनिया के सभी इंजीनियर्स को हैप्पी इंजीनियर्स डे

दुनिया के सभी इंजीनियर्स को हैप्पी इंजीनियर्स डे-

हम आपके महान आइडिया और

नई खोजों को सलाम करते हैं जिन्होंने

हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है

Happy Engineers Day : इंजीनियरिंग करना बहुत आसान है जैसे कि पार्क में टहलना, लेकिन..

सभी लोग सोचते है कि इंजीनियरिंग करना बहुत आसान है जैसे कि पार्क में टहलना, लेकिन केवल एक इंजिनियर ही जानता है कि यह पार्क नीं जुरासिक पार्क हैं.

हैप्पी इंजीनियर्स डे.

Happy Engineers Day : 3 बेहतरीन शॉर्ट कट्स

मैंने 3 बेहतरीन शॉर्ट कट्स का इस्तेमाल किया है: –

* Ctrl + C

* Ctrl + V

* Ctrl + X

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें