Happy father’s Day 2020 : जानें क्या है इतिहास, पिता क्यों होते हैं इतने खास…
Happy fathers Day 2020 Know about history Importance and significant : पिता के लिए कहा जाता है कि वह आग पर चढ़े उस तवे की तरह है जो खुद तो हमेशा जलता रहता है, लेकिन अपने परिवार को नरम मुलायम रोटियां खिलाता है. पिता शब्द काफी सशक्त है, क्योंकि हर कोई इस शब्द में सहारा, संबल और प्रेरणा ढूंढ़ता है. ऐसे पिता के प्रति प्रेम तो हर किसी के मन में है, लेकिन उसे प्रदर्शित करने के लिए जून के तीसरे रविवार का खास दिन तय किया गया है.
पिता के लिए कहा जाता है कि वह आग पर चढ़े उस तवे की तरह है जो खुद तो हमेशा जलता रहता है, लेकिन अपने परिवार को नरम मुलायम रोटियां खिलाता है. पिता शब्द काफी सशक्त है, क्योंकि हर कोई इस शब्द में सहारा, संबल और प्रेरणा ढूंढ़ता है. ऐसे पिता के प्रति प्रेम तो हर किसी के मन में है, लेकिन उसे प्रदर्शित करने के लिए जून के तीसरे रविवार का खास दिन तय किया गया है.
फादर्स डे का आयोजन पहली बार अमेरिका में 1910 के 19 जून को किया गया था. सोनोरा स्मार्ट डोड ने पहली बार फादर्स डे का आयोजन किया था. उनकी माता का देहांत बचपन में हो गया था और उनके पिता ने उन्हें बहुत जिम्मेदारी और प्यार से पाला था इसलिए मदर्स डे से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने फादर्स डे की शुरुआत की थी. उसके बाद 1924 में अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन कोली ने फादर्स डे को मान्यता दे दी. 1966 में अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जानसन ने 1966 में यह घोषणा कर दी कि हर वर्ष जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जायेगा.
फादर्स डे का आयोजन अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीख को होता है. लेकिन भाव एक ही है, पिता के प्रति सम्मान और प्रेम. पिता के प्रति प्यार जताने के लिए जरूरी है कि हम उन्हें कुछ गिफ्ट दें. यह गिफ्ट कुछ भी हो सकता है. बस आपको ध्यान यह रखना है कि आपके पिता को यह एहसास हो कि वे आपके लिए खास हैं.
Also Read: Father’s Day 2020 : खुशी का हर लम्हा साथ होता है जब पिता का साया हमारे साथ होता है
अगर आप नौकरीपेशा हैं और पिता के साथ समय ज्यादा नहीं बीता पाते हैं, तो यह ध्यान रखें कि आप उन्हें समय दें. उनकी रुचि का खाना बनायें उन्हें खुश करें. उनके जमाने की मूवी दिखायें, गाने सुनायें. उन्हें फोन गिफ्ट कर सकते हैं, ताकि वे अपनों के संपर्क में रहें. अगर पिता को पढ़ने का शौक हो तो किताबें खरीद कर दें. उनसे बातें करें. उद्देश्य यह होना चाहिए कि पिता खास महसूस करें.