10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Father’s Day 2023 Wishes: सर पर पिता का हाथ… फादर्स डे की शुभकामनाएं यहां से भेजें

Happy Father's Day 2023 Wishes, Image, Quotes, Status, Importance, Pita Diwas Ki Shubhkamnaye:घर की देखभाल के साथ-साथ बाहर और जॉब का टेंशन लेने वाले पिता को विशेष सम्मान देने का दिन या नी फादर्स डे 18 जून को है. इस खास दिन पर अपने पिता को यहां से भेजें प्यार भरे हैप्पी फादर्स डे संदेश, विशेज, फोटो.

Happy Fathers Day 2023: सपने तो मेरे थे पर उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई

सपने तो मेरे थे पर उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई,

और बताये जा रहा था वो थे “पापा”..!!

Thank You Papa

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023: खुशियों से भरा हर पल होता है

खुशियों से भरा हर पल होता है,

ज़िन्दगी में सुनहरा हर कल होता है,

मिलती है कामयाबी उन को

जिनके सर पर पिता का हाथ होता है..!!

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023: पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,

सतरंज की उस जीत को मै अब समझ पाया..!!

Happy Fathers Day 2023

Undefined
Happy father's day 2023 wishes: सर पर पिता का हाथ... फादर्स डे की शुभकामनाएं यहां से भेजें 4
Happy Fathers Day 2023: ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था

ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,

“पापा” हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती..!!

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023: खुशी का हर लम्हा पास होता है

खुशी का हर लम्हा पास होता है,

जब पिता साथ होता है.

हैप्पी फादर्स डे

Happy Fathers Day 2023: पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं

पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं

कह दो एक बार तो मेरी जान आपके नाम कर दूं,

आपन ही तो इन सांसो को जिन्दगी दी है

आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है…

Happy Father’s Day 2023

Undefined
Happy father's day 2023 wishes: सर पर पिता का हाथ... फादर्स डे की शुभकामनाएं यहां से भेजें 5
Happy Fathers Day 2023: धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है

जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है

हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है

आप सभी को फादर्स डे की हार्दिक बधाई

Happy Fathers Day 2023: पिता नीम के पेड़ जैसा होता है

पिता नीम के पेड़ जैसा होता है

उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो ठंडी छाया देता है

हैप्पी फादर्स डे

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023: पापा मिले तो मिला प्यार

पापा मिले तो मिला प्यार,

मेरे पापा मेरा संसार,

खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार

मेरे पापा को मिले खुशियां अपार

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023: पापा आप मेरा वो गुरुर हैं

पापा आप मेरा वो गुरुर हैं,

जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता..!!

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023: मेरी रब से एक गुज़ारिश है

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,

छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,

रहे जीवन भर खुश मेरे पापा

बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.

Happy Fathers Day 2023

Undefined
Happy father's day 2023 wishes: सर पर पिता का हाथ... फादर्स डे की शुभकामनाएं यहां से भेजें 6
Happy Fathers Day 2023: पापा हैं मोहब्बत का नाम

पापा हैं मोहब्बत का नाम,

पापा को हज़ारों सलाम,

कर दे फ़िदा ज़िन्दगी,

आये जो बच्चों के काम

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023: पिता ज़मीर हैं

पिता ज़मीर हैं

पिता जागीर है

जिसके पास ये हैं

वह सबसे अमीर है

हैप्पी फादर डे

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023: है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे

है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,

मन मे भाव छुपे हो लाखो, आंखों से न नीर बहे!

करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,

दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023: मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है

मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है,

मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,

पापा किसी खुदा से कम नहीं

क्योंकि मेरी जिंन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है.

Happy Fathers Day 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें