13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Fathers Day 2023 Wishes: पिता के बिना जिंदगी वीरान … फादर्स डे पर इन मैसेजेज से करें अपने पापा को खुश

Happy Fathers Day 2023 Wishes, images, quotes, status: फादर्स डे यानी पिता दिवस जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल फादर्स डे आज 18 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है. हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं

Undefined
Happy fathers day 2023 wishes: पिता के बिना जिंदगी वीरान... फादर्स डे पर इन मैसेजेज से करें अपने पापा को खुश 8

Happy Fathers Day 2023: पिता के बिना जिंदगी वीरान है
पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है।
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है।
Happy Fathers Day 2023

Undefined
Happy fathers day 2023 wishes: पिता के बिना जिंदगी वीरान... फादर्स डे पर इन मैसेजेज से करें अपने पापा को खुश 9

Happy Fathers Day 2023: जो भूले न भुला सके प्यार
जो भूले न भुला सके प्यार
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार
दिल में जिसके मैं हूँ, वो है मेरा सारा संसार
Happy Fathers Day 2023

Undefined
Happy fathers day 2023 wishes: पिता के बिना जिंदगी वीरान... फादर्स डे पर इन मैसेजेज से करें अपने पापा को खुश 10

Happy Fathers Day 2023: मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन पापा  के प्यार में असर बहुत है
Happy Fathers Day 2023

Undefined
Happy fathers day 2023 wishes: पिता के बिना जिंदगी वीरान... फादर्स डे पर इन मैसेजेज से करें अपने पापा को खुश 11

Happy Fathers Day 2023: बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं
बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है।
Happy Fathers Day 2023

Undefined
Happy fathers day 2023 wishes: पिता के बिना जिंदगी वीरान... फादर्स डे पर इन मैसेजेज से करें अपने पापा को खुश 12

Happy Fathers Day 2023: मेरे अजीज हो आप
मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।
Happy Fathers Day 2023

Undefined
Happy fathers day 2023 wishes: पिता के बिना जिंदगी वीरान... फादर्स डे पर इन मैसेजेज से करें अपने पापा को खुश 13

Happy Fathers Day 2023: खूब कमा कर देख लिया मैंने
खूब कमा कर देख लिया मैंने,
लेकिन ख्वाइशें तो आज भी,
पापा की सैलरी से ही पूरी होती है।
Happy Fathers Day 2023

Undefined
Happy fathers day 2023 wishes: पिता के बिना जिंदगी वीरान... फादर्स डे पर इन मैसेजेज से करें अपने पापा को खुश 14

Happy Fathers Day 2023: उनको समझ नहीं पाया मैं
उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी,
आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है,
कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है
Happy Fathers Day 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें