9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Father’s Day 2023 Wishes: मेरे पापा का साथ… भेजें फादर्स डे की शुभकामनाएं, PHOTO

Happy fathers day 2023 wishes in hindi status images messages quotes photo: फादर्स डे 18 जून, रविवार को मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर अपने पापा को स्पेशल अंदाज में विश करें. यहां से भेजें हैप्पी फादर्स डे विशेज, मैसेज, फोटो.

Undefined
Happy father's day 2023 wishes: मेरे पापा का साथ... भेजें फादर्स डे की शुभकामनाएं, photo 10

मेरे खुदा तेरा शुक्रिया, मेरे खुदा तेरा करम
मेरे लिए सबसे बड़ी मेरे पापा की मोहब्बत
यही दुआ हैं की उसका रहे मुझपे करम
Happy Fathers Day 2023

Undefined
Happy father's day 2023 wishes: मेरे पापा का साथ... भेजें फादर्स डे की शुभकामनाएं, photo 11

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है|
Happy Father’s Day 2023

Undefined
Happy father's day 2023 wishes: मेरे पापा का साथ... भेजें फादर्स डे की शुभकामनाएं, photo 12

हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.
गुडिया हु मे पापा की,
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा,
Happy Fathers Day 2023

Undefined
Happy father's day 2023 wishes: मेरे पापा का साथ... भेजें फादर्स डे की शुभकामनाएं, photo 13

पिता की आंख थोड़ी अलग हुआ करती हैं
अश्क भी नहीं बहाती
फिर भी दर्द कहा करती हैं!
Happy Father’s Day 2023

Undefined
Happy father's day 2023 wishes: मेरे पापा का साथ... भेजें फादर्स डे की शुभकामनाएं, photo 14

दुख चाहे कितना भी आये लेकिन दुख की परछाई कभी
अपने बच्चो पर नहीं आने देते है ऐसे होते है पिता.
Happy Father’s Day 2023

Undefined
Happy father's day 2023 wishes: मेरे पापा का साथ... भेजें फादर्स डे की शुभकामनाएं, photo 15

तुम्हारी इच्छाओं को पूरा करने में,
उसका प्यार निहित है
संसार में सब कुछ है अपना,
अगर पिता सहित है।
Happy Father’s Day 2023

Undefined
Happy father's day 2023 wishes: मेरे पापा का साथ... भेजें फादर्स डे की शुभकामनाएं, photo 16

पापा का नारियल जैसा व्यवहार है,
बाहर से सख्त अंदर से मुलायम आचार है.
उनकी डाट में छुपा रहता उनका प्यार है,
जो न चाहे अपने पिता को उसे धिक्कार है.
Happy Father’s Day 2023

Undefined
Happy father's day 2023 wishes: मेरे पापा का साथ... भेजें फादर्स डे की शुभकामनाएं, photo 17

बच्चे को सुख देने के लिए
जो अपनी नींद त्याग देते हैं.
वो हैं हमारे पापा जो सुबह होते ही
अपने काम की तरफ भाग देते हैं.
Happy Father’s Day 2023

Undefined
Happy father's day 2023 wishes: मेरे पापा का साथ... भेजें फादर्स डे की शुभकामनाएं, photo 18

खुदा ने मुझे एक तोहफे से नवाजा है,
वो और कोई नहीं मेरे प्यारे पापा हैं.
कद्र है खुदा मुझे इस तोहफे की,
जिन्होंने हर स्थिति में मेरा हाथ थामा है.
Happy Father’s Day 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें