19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Father’s Day 2023 Wishes LIVE: बच्चों ने याद किया… अपने पिता को फादर्स डे पर दें बधाई

Happy Fathers Day 2023 Wishes LIVE Updates images, quotes, status: आज 18 जून, माह का तीसरा रविवार है और हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. ये दिन पिता को समर्पित है. इस मौके पर अगर आप अपने पिता से कहीं दूर बैठे हैं तो शुभकामना संदेशों को भेजकर आप उन्हें फादर्स डे की बधाई दे सकते हैं. खास दिन पर अपने पापा को कोई छोटा सा गिफ्ट देकर या फिर उनके लिए सबसे अच्‍छा मैसेज लिखकर उन्‍हें फादर्स डे विश करना तो बनता है. इस मौके पर अपने पिता को बधाई देने के लिए आप यहां दिए बधाई संदेशों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

लाइव अपडेट

Happy Father's Day 2023 Wishes:  न मजबूरियां रोक सकीं

न मजबूरियां रोक सकीं,
न मुसीबतें ही रोक सकीं…
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी

Happy Fathers Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: दुख चाहे कितना भी आये

दुख चाहे कितना भी आये लेकिन दुख की परछाई कभी
अपने बच्चो पर नहीं आने देते है ऐसे होते है पिता.

Happy Fathers Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: जलती धूप में वो आरामदायक छांव है

जलती धूप में वो आरामदायक छांव है,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव है…
मिलती है जिंदगी में हर खुशी उसके होने से,
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है.

Happy Fathers Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes:  मुझे रख दिया छांव में

मुझे रख दिया छांव में, खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में

Happy Fathers Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: अज़ीज़ भी वो है

अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,

दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है

उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी

क्यों की खुदा भी वो है ,

और तक़दीर भी वो है ..!!

Happy Fathers Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes:  पापा हैं मोहब्बत का नाम

पापा हैं मोहब्बत का नाम,

पापा को हज़ारों सलाम,

कर दे फ़िदा ज़िन्दगी,

आये जो बच्चों के काम

Happy Fathers Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा

हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,

मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.

जब मे रुठ जाती हूँ,

तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.

गुडिया हु मे पापा की,

ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा

Happy Fathers Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes:दुख चाहे कितना भी 

दुख चाहे कितना भी आये लेकिन दुख की परछाई कभी
अपने बच्चो पर नहीं आने देते है ऐसे होते है पिता.

Happy Fathers Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes:  है समाज का नियम भी ऐसा

है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,

मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखो से न नीर बहे!

करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,

दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!

Happy Fathers Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: पिता के बिना जिंदगी वीरान है

पिता के बिना जिंदगी वीरान है,

सफर तन्हा और राह सुनसान है.

वही मेरी जमीं वही आसमान है,

वही खुदा वही मेरा भगवान है.

Happy Father's Day 2023 Wishes:  खुशियों से भरा हर पल

खुशियों से भरा हर पल होता है,

ज़िन्दगी में सुनहरा हर कल होता है,

मिलती है कामयाबी उन को

जिनके सर पर पिता का हाथ होता है..!!

Happy Father's Day 2023 Wishes:  पिता हारकर बाज़ी

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,

सतरंज की उस जीत को मै अब समझ पाया..!!

Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes:  हैं समाज का नियम भी ऐसे

हैं समाज का नियम भी ऐसे पिता सदा गम्भीर रहे,

मन में भाव छुपे हो लाखोँ, आँखों से न नीर बहे!

करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,

दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!

Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes:  सपने तो मेरे थे पर उन्हें

सपने तो मेरे थे पर उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई,

और बताये जा रहा था वो थे “पापा”..!!

Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: पिता नीम के पेड़ जैसा

पिता नीम के पेड़ जैसा होता है उसके

पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है

मेरा साहस, मेरी इज़्ज़त, मेरा सम्मान है पिता ,

मेरी ताकत, मेरी पूँजी, मेरी पहचान है पिता.

Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: पिता के बिना जिंदगी

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,

तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,

जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,

पिता के साथ से हर राह आसान होती है।

Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes:  पिता के बिना जिंदगी

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,

तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,

जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,

पिता के साथ से हर राह आसान होती है.

Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes:   मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे

मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में ,

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में

बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,

किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है.

Happy Father's Day 2023 Wishes:  मंजिल दूर और सफ़र बहुत है

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,

छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,

मार डालती ये दुनिया कब की हमें,

लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है !

Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: पिता नीम के पेड़ जैसा होता है

पिता नीम के पेड़ जैसा होता है

उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो ठंडी छाया देता है

Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes:  ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो

ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,

“पापा” हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती..!!

Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: सपने तो मेरे थे पर उन्हें पूरा

सपने तो मेरे थे पर उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई,

और बताये जा रहा था वो थे “पापा”..!!

Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: दुख चाहे कितना भी आये


दुख चाहे कितना भी आये लेकिन दुख की परछाई कभी
अपने बच्चो पर नहीं आने देते है ऐसे होते है पिता.
Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा

हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा, मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.

जब मे रुठ जाती हूँ, तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.

गुडिया हु मे पापा की,

ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा

Happy Fathers Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: मेरे खुदा तेरा शुक्रिया


मेरे खुदा तेरा शुक्रिया, मेरे खुदा तेरा करम
मेरे लिए सबसे बड़ी मेरे पापा की मोहब्बत
यही दुआ हैं की उसका रहे मुझपे करम
Happy Fathers Day 2023


Happy Father's Day 2023 Wishes: धरती सा धीरज दिया और आसमान


धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है|
Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes:   पापा का नारियल जैसा

 पापा का नारियल जैसा व्यवहार है,
बाहर से सख्त अंदर से मुलायम आचार है।
उनकी डाट में छुपा रहता उनका प्यार है,
जो न चाहे अपने पिता को उसे धिक्कार है।
Happy Father's Day 2023

Happy Fathers Day 2023: पिता की आंखें थोड़ी अलग हुआ करती है

पिता की आंखें थोड़ी अलग हुआ करती है,

अश्क भी नहीं बहाती फिर भी दर्द कहा करती हैं।

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023: मुझे बिना शर्त प्यार करने वाले पहले इंसान आप हैं

मुझे बिना शर्त प्यार करने वाले पहले इंसान आप हैं

पापा और इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023: मेरी पहचान आप से पापा

मेरी पहचान आप से पापा

क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,

रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन

पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो पापा

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023: मुझे रख दिया छाँव में

मुझे रख दिया छाँव में

खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है एक फरिश्ता

अपने पिता के रूप में...

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023: धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है

जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है

हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है|

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023: पिता की आंखें थोड़ी अलग हुआ करती है

पिता की आंखें थोड़ी अलग हुआ करती है,

अश्क भी नहीं बहाती फिर भी दर्द कहा करती हैं.

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023: बच्चे को सुख देने के लिए

बच्चे को सुख देने के लिए
जो अपनी नींद त्याद देते हैं.
वो हैं हमारे पापा जो सुबह होते ही
अपने काम की तरफ भाग देते हैं।.
Happy Father's Day 2023

Happy Fathers Day 2023: मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है 

मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है,

मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,

पापा किसी खुदा से कम नही

क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है.

Happy Fathers Day 2023:  धरती सा धीरज दिया

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है

जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है

हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है|

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023: पिता की आंखें थोड़ी अलग

पिता की आंखें थोड़ी अलग हुआ करती है,

अश्क भी नहीं बहाती फिर भी दर्द कहा करती हैं।

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023:  मुझे रख दिया छाँव में

मुझे रख दिया छाँव में

खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है एक फरिश्ता

अपने पिता के रूप में...

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023:  मेरी पहचान आप से पापा

मेरी पहचान आप से पापा

क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,

रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन

पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो पापा

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023:  मुझे बिना शर्त प्यार करने वाले पहले

मुझे बिना शर्त प्यार करने वाले पहले इंसान आप हैं

पापा और इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023:  अजीज भी हैं, वह मेरा नसीब भी हैं

अजीज भी हैं, वह मेरा नसीब भी हैं

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब भी हैं।

उनकी दुआ से चलती है मेरी जिंदगी

क्योंकि खुदा भी हैं वह, मेरी तकदीर भी हैं।

Happy Father's Day 2023

Happy Fathers Day 2023:  हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैं

हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैं

पापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं।

Happy Father's Day 2023

Happy Fathers Day 2023: दुनिया में बहुत संघर्ष है

दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना

जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023: पापा का प्यार निराला है

पापा का प्यार निराला है,

पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,

इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं,

यही रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है

Happy Fathers Day 2023

Happy Fathers Day 2023:  मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता

मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता,

मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता,

शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का,

उसकी रहमत उसका है वरदान पिता

Happy Fathers Day 2023: फूल कभी दोबारा नहीं खिलते

फूल कभी दोबारा नहीं खिलते,

जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,

मिलते है लोग हजारो इस दुनिया में,

मगर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते

Happy Father's Day 2023

Happy Fathers Day 2023:   प्यारे पापा के प्यार भरे

प्यारे पापा के प्यार भरे,

सीने से जो लग जाते हैं,

सच कहती हूँ विश्वास करो,

जीवन में सदा सुख पाते हैं

Happy Father's Day 2023

Happy Fathers Day 2023:  धरती सा धीरज दिया

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,

जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,

हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें हैं,

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं.

Happy Father's Day 2023

Happy Fathers Day 2023: जलती धूप में वो आरामदायक छांव है

जलती धूप में वो आरामदायक छांव है,

मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव है,

मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से,

कभी भी उल्टा नहीं पड़ता पिता वो दांव है.

Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: पापा का नारियल जैसा व्यवहार है

पापा का नारियल जैसा व्यवहार है,
बाहर से सख्त अंदर से मुलायम आचार है.
उनकी डाट में छुपा रहता उनका प्यार है,
जो न चाहे अपने पिता को उसे धिक्कार है.
Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: पापा मिले तो मिला प्यार

पापा मिले तो मिला प्यार,

मेरे पापा मेरा संसार,

खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार

मेरे पापा को मिले खुशियां अपार

Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: पिता की आंख थोड़ी अलग हुआ करती हैं

पिता की आंख थोड़ी अलग हुआ करती हैं
अश्क भी नहीं बहाती
फिर भी दर्द कहा करती हैं
Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: तुम्हारी इच्छाओं को पूरा करने में

तुम्हारी इच्छाओं को पूरा करने में,
उसका प्यार निहित है.
संसार में सब कुछ है अपना,
अगर पिता सहित है.
Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: बच्चे को सुख देने के लिए

बच्चे को सुख देने के लिए
जो अपनी नींद त्याद देते हैं.
वो हैं हमारे पापा जो सुबह होते ही
अपने काम की तरफ भाग देते हैं।.
Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: खुदा ने मुझे एक

खुदा ने मुझे एक तोहफे से नवाजा है,
वो और कोई नहीं मेरे प्यारे पापा हैं.
कद्र है खुदा मुझे इस तोहफे की,
जिन्होंने हर स्थिति में मेरा हाथ थामा है.
Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes:   पापा का नारियल जैसा

पापा का नारियल जैसा व्यवहार है,
बाहर से सख्त अंदर से मुलायम आचार है.
उनकी डाट में छुपा रहता उनका प्यार है,
जो न चाहे अपने पिता को उसे धिक्कार है.
Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023: अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं ?

तोहफे में फूल दूं या गुलाबो का हार दूं?

मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..

उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं

Happy Father’s Day 2023

Happy Father's Day 2023: पापा मिले तो मिला प्या

पापा मिले तो मिला प्यार,

मेरे पापा मेरा संसार,

खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार

मेरे पापा को मिले खुशियां अपार

Happy Father's Day 2023

Father's Day Gift Ideas: अपने डैड को दें प्यार और इमोशन से भरे ये गिफ्ट, एक से बढ़ कर एक गिफ्ट ऑप्शन देखें

Father’s Day Celebration Ideas 2023: डैड को करना है खुश तो ऐसे सेलिब्रेट करें फादर्स डे, जानें यूनिक आइडिया

Happy Father's Day 2023: मेरी रब से एक गुज़ारिश है

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,

छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,

रहें जीवन भर खुश मेरे पापा,

बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.

Happy Fathers Day 2023

Happy Father's Day 2023: पिता नीम के पेड़ जैसा होता है

पिता नीम के पेड़ जैसा होता है

उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो ठंडी छाया देता है

Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं ?

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं ?

तोहफे में फूल दूं या गुलाबो का हार दूं?

मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..

उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं

Happy Father’s Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes:  मुझे रख दिया छांव में खुद

मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में

Happy Father’s Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes:  मेरी रब से एक गुज़ारिश है

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,

छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,

रहें जीवन भर खुश मेरे पापा,

बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.

Happy Fathers Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: पापा मिले तो मिला प्यार

पापा मिले तो मिला प्यार,

मेरे पापा मेरा संसार,

खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार

मेरे पापा को मिले खुशियां अपार

Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: पिता नीम के पेड़ जैसा होता

पिता नीम के पेड़ जैसा होता है

उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो ठंडी छाया देता है

Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: धरती सा धीरज दिया और

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है

जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है

हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है

Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: पिता हारकर बाज़ी हमेशा

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,

सतरंज की उस जीत को मै अब समझ पाया..!!

Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: मेरे पापा सबसे प्यारे न्यारे पापा

मेरे पापा सबसे प्यारे न्यारे पापा,

मेरी छोटी चाहत के लिए सबकुछ कर जाते पापा,

उनके जैसा कोई नहीं इस दुनिया में अपना,

सबसे अच्छे मेरे पापा ।।

Happy Father's Day 2023

Happy Father's Day 2023 Wishes: धरती सा धीरज दिया . . .

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,

जिंदगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है।

हर दुख वो बच्चों का खुद पर सह लेते हैं,

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।।

Happy Father's Day 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें