29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Father’s Day 2024: पापा मेरी जान … आज फादर्स डे पर अपने पिता को भेजें यहां से बधाई संदेश

Happy Father’s Day 2024 Wishes: इस साल फादर्स डे आज 16 जून को ये खास दिन मनाया जाएगा. आप भी अपने पापा को थैंक्स कहना चाहते हैं तो ये खास कोट्स भेज सकते हैं.

Happy Father’s Day 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: हर साल जून माह के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. आज 16 जून है और ये जून माह का तीसरा रविवार भी है इसलिए जून महीने के तीसरे संडे को ‘फादर्स डे’ मनाया जा रहा है. अगर आप अपने पिता को फादर्ड डे कि बधाई देना चाहते हैं, तो यहां से विशेज का चुनाव कर सकते हैं

फादर्स डे 2024 की बधाई

पापा के बिना, अधूरा है जीवन,
आपका प्य़ार है, जो सबसे बड़ा उपहार है,
आपकी ममता और आपकी मेहनत,
हमें हर मुश्किल से आगे बढ़ाती है,
फादर्स डे की बधाई

Fathers Day: बेटों के सुखमय भविष्य के लिए, कुर्बान कर दीं अपनी खुशियां 

Father’s Day 2024: अपने पिता के साथ इस तरह सेलिब्रेट करें ये खास दिन

फादर्स डे 2024 की शुभकामनाएं

बेहद खास हो आपका साथ
जो सुकून दे, वो अहसास हो आप
मेरी हर अभिलाषा को पूरी करने वाले
भगवान से भी बढ़कर मेरे लिए हैं आप.
हैप्पी फादर्स डे 2024

फादर्स डे 2024 की ढेर सारी बधाई

जिंदगी जीने का मजा तो
आपसे मांगे हुए सिक्कों से था डैडी,
हमारी कमाई से तो जरूरतें भी पूरी नहीं होती है
हैप्पी फादर्स डे 2024

फादर्स डे 2024 की शुभकामनाएं

पिता उस ढाल की तरह है जो
बच्चों के ऊपर उठने वाली
हर तलवार को रोक लेते हैं
हैप्पी फादर्स डे 2024

फादर्स डे 2024 की ढेर सारी शुभकामनाएं

पापा मेरी जान,
मैं पापा की राजकुमारी हूं,
उनके पलकों पे बैठी रानी हूं,
मेरे पापा जैसा है न कोई दूजा,
हैप्पी फादर्स डे 2024

फादर्स डे 2024 शुभकामना संदेश

भगवान ने मुझे दिया है एक प्यारा सा गिफ्ट
वो अनमोल तोहफा कुछ और नहीं
मेरे प्यारे पापा हैं.
हैप्पी फादर्स डे 2024

फादर्स डे 2024 शुभकामना संदेश

मंजिल दूर और सफर लंबा है,
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है।
हरा डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन ‘पापा’ के प्यार में असर बहुत है
हैप्पी फादर्स डे 2024

हैप्पी फादर्स डे 2024

पिता बिना जिंदगी सुनसान होती है,
तन्हा सफर में हर राह वीरान होती है,
जिंदगी में पिता का होना है बहुत जरूरी,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है
हैप्पी फादर्स डे 2024

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें