13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Friendship Day 2020 Wishes, Images, Status, Quotes: अपने जिगरी यारों के साथ मनाएं दोस्ती का त्योहार, फ्रेंडशिप डे पर भेजें दोस्तों को प्यार भारे संदेश और शुभकामनाएं

Happy Friendship Day 2020 Wishes Images, Status, posts HD Wallpapers, Quotes, SMS, GIF Pics, Photos, Messages, Shayari in Hindi : जिस तरह पिता के लिए फादर्स डे और मां के लिए मदर्स डे मनाया जाता है उसी तरह फ्रेंडशिप डे दोस्तों के लिए समर्पित होता है. मित्रता दिवस या फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2020 ) हर वर्ष अगस्‍त के पहले रविवार को मनाया जाता है. आज फ्रेंडशिप डे के अवसर पर लोग अपने दोस्तों और यारों के साथ इस दिन को मनाने वाले हैं. वैसे देखा जाए तो कोरोना वायरस के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जा रही है. परंतु आप आज अपने दोस्तों को खूबसूरत संदेश भेजकर भी फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं. यह दिन बेहद ही खास होता है. यहां से भेजें अपने दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश

लाइव अपडेट

रिश्तों की यहां दुनिया है निराली...

रिश्तों की यहां दुनिया है निराली,

सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,

मंजुर है आंसू भी आंखों में हमारी,

अगर आ जाए मुस्कान होठों पर हमारी

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2020

जिनके वजह से मैं आज हूं...

जिनके वजह से मैं आज हूं,

आज उन्हीं का दिन है.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2020

मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता...

मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,

चाहे लाख दूरी होने पर

लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं

एक मुराद पूरी ना होने पर

Happy Friendship Day 2020

तक़दीर हर बार हम दुआ करते है...

दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं

सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है

दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को

मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है

Happy Friendship Day 2020

ए सुदामा, मुझे भी सिखा दें . . .

ए सुदामा

मुझे भी सिखा दें

कोई हुनर तेरे जैसा,

मुझे भी मिल जाएगा

फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते . . .

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,

ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त . . .

बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त

कुछ पल की नहीं यह दोस्ती

हमें उम्र भर चाहिए

मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गीत की जरूरत महफिल में होती है . . .

गीत की जरूरत महफिल में होती है

प्यार की जरूरत दिल में होती है

बिन दोस्त के अधूरी है जिंदगी

क्योंकि दोस्त की जरूरत हर पल में होती है

मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

दिल सपनों से हाउसफुल है . . .

दिल सपनों से हाउसफुल है

पूरा होना अभी डाउटफुल है

इस दुनिया में हर चीज वंडरफुल है

क्योंकि लाइफ तुम जैसे दोस्‍त

से कलरफुल है...

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

तूफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं .. .

तूफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं

जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं

दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी

कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

सुना है असर है हमारी बातों में . . .

सुना है असर है हमारी बातों में,

वरना लोग भूल जाते हैं दो-चार मुलाक़ातों में,

आप हमें भुलाकर कहां जाएंगे,

आपकी दोस्‍ती की लकीर है हमारे हाथों में !!!

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2020

कभी दिल की कमजोरी बनकर रह जाती है . . .

कभी दिल की कमजोरी बनकर रह जाती है,

कभी वक्‍़त की मजबूरी बनकर रह जाती है

ये दोस्‍ती वो पानी है,

जितना पियो प्‍यास अधूरी रह जाती है !!!

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2020

ज़‍िंदगी एक रेलवे स्‍टेशन की तरह है . . .

ज़‍िंदगी एक रेलवे स्‍टेशन की तरह है,

प्‍यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है,

पर दोस्‍ती इंक्‍वायरी काउंटर है,

जो हमेशा कहती है, MAY I HELP U !!!

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2020

कोई इतना चाहे तो बताना..

कोई इतना चाहे तो बताना..,

कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना।

दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे,

कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2020

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें