25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Friendship Day 2022 Live: पुराने दोस्त मिलेंगे… फ्रेंडशिप डे पर यहां से भेजें बधाई

Happy Friendship Day 2022 LIVE Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics: भारत में फ्रेंडशिप डे अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है.भारत में फ्रेंडशिप डे आज यानी 7 अगस्त को मनाया जा रहा है. दोस्तों को समर्पित होता है फ्रेंडशिप डे जिसमें लोग अपने साथियों को अपनी जिंदगी में उनकी अहमियत बताते हैं. इस विशेष मौके पर शेयर करें ये संदेश -

लाइव अपडेट

Happy Friendship Day 2022: दुनिया की बंदिशों को भूल जाते हैं

दुनिया की बंदिशों को भूल जाते हैं,
दोस्तों के साथ जब भी, कुछ पल बिताते है
Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day 2022: दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं
Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day 2022: जब तक ये जिंदगानी रहेगी

जब तक ये जिंदगानी रहेगी,

जबकि हमारी आप की कहानी रहेगी,

चमकते रहेंगे फलक पर दोस्ती के सितारे,

अगर आपकी मेहरबानी रहेगी.

Happy Friendship Day

Happy Friendship Day 2022: शाम के चंद लम्हें, हम साथ बिताते हैं

शाम के चंद लम्हें, हम साथ बिताते हैं

आपके साथ होते हैं, तो हम दिल से मुस्कराते हैं.

वो जिंदगी ही क्या जिसमें तन्हाई हो

वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो.

Happy Friendship Day 2022: बरसों बाद, कॉलेज के कैंटीन में गया

बरसों बाद, कॉलेज के कैंटीन में गया,

चाय वाले ने पूछा कि

चाय के साथ क्या लोगे,

मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे

Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day 2022: करनी मुझे खुदा से कुछ फरियाद वाकी है

करनी मुझे खुदा से कुछ फरियाद वाकी है,

हमें उनसे कहनी कुछ बात वाकी है,

मौत आएगी तो कह देंगे जरा रुक,

अभी मेरे दोस्त से एक मुलाकात वाकी है.

Happy Friendship Day

Happy Friendship Day 2022: अच्छे दोस्त फूलों की तरह होते हैं

अच्छे दोस्त फूलों की तरह होते हैं

जिसे हम न तोड़ सकते हैं, न ही छोड़ सकते हैं

Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day 2022: साथ रहते यूं ही वक़्त गुजर जाएगा

साथ रहते यूं ही वक़्त गुजर जाएगा,

दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा,

जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,

कल क्या पता वक़्त कहां ले के जाएगा.

Happy Friendship Day 2022: दोस्ती करो तो धोखा मत देना

दोस्ती करो तो धोखा मत देना

किसी को आंसुओं का तोहफा मत देना

दिल से रोये कोई तुम्हे याद करके

ऐसा कभी किसी को मौका मत देना

Happy Friendship Day

Happy Friendship Day 2022: दोस्ती पे जीना, दोस्ती पे मरना

दोस्ती पे जीना, दोस्ती पे मरना,

सच्चा दोस्त न मिले तो दोस्ती न करना

दोस्ती फूल है, उसको संभाल कर रखना,

टूटे न दिल किसी का इतना ख्याल रखना.

Happy Friendship Day

Happy Friendship Day 2022: सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती

सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
और न ही करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,
कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा।
Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day 2022: दोस्ती होती है दिल के राज़ बताने के लिए

दोस्ती होती है दिल के राज़ बताने के लिए,
हम अपनी हंसी मिटा दें आपको हंसाने के लिए,
मिलने की तो आपको फ़ुर्सत नही,
तो हम ही चले आये अपनी याद दिलाने के लिए।
Happy Friendship Day 202

Happy Friendship Day 2022: दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं
Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day 2022: दोस्ती कोई खोज नहीं होती

दोस्ती कोई खोज नहीं होती
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं.
Happy Friendship day 2022

Happy Friendship Day 2022: दोस्तों की दोस्ती में कभी...

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है.
Happy Friendship day 2022

Happy Friendship Day 2022: दुनिया की बंदिशों को भूल जाते है

दुनिया की बंदिशों को भूल जाते हैं,
दोस्तों के साथ जब भी, कुछ पल बिताते है
Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day 2022: तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ मे


तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में
Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day 2022: दोस्ती होती है दिल के राज़ बताने के लिए


दोस्ती होती है दिल के राज़ बताने के लिए,
हम अपनी हंसी मिटा दें आपको हंसाने के लिए,
मिलने की तो आपको फ़ुर्सत नही,
तो हम ही चले आये अपनी याद दिलाने के लिए।
Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day 2022: छोटी-छोटी शरारतों का अंजाम है दोस्ती

छोटी-छोटी शरारतों का अंजाम है दोस्ती,
कहे-अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती,
दिन-रात की मस्ती का नाम है दोस्ती,
लेकिन आपके बिना बिल्कुल बेजान है ये दोस्ती।
Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day 2022: दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे है।
Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day 2022: सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती

सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
और न ही करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,
कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा।
Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day 2022: मेरे दोस्तों की पहचान इतनी हीं है

मेरे दोस्तों की पहचान इतनी हीं है,
वो हँसना भूल जाते है मुझे रोता देखकर।
Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day 2022: दोस्ती कोई खोज नहीं होती

दोस्ती कोई खोज नहीं होती
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।
Happy Friendship day 2022

Happy Friendship Day 2022: दोस्तों की दोस्ती में कभी

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।
Happy Friendship day 2022

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें