16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Friendship Day 2022 Wishes: दोस्ती में कोई रूल नहीं… दोस्तों को भेजें फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

Happy Friendship Day 2022 Wishes: फ्रेंडशिप डे 7 अगस्त, रविवार को है. यह दोस्ती को सेलिब्रेट करने का दिन है. इस दिन लोग अपने दोस्तों को खास महसूस कराने की विशेष कोशिश करते हैं. इस फ्रेंडिशिप डे पर अपने दोस्तों को सबसे पहले शुभकामना संदेश भेजें. यहां हैं एक से बढ़ कर एक हैप्पी फ्रेंडशिप डे मैसेजेज.

Happy Friendship Day: शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये

जीवन के वो हसीं पल मिल जाये

चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे

शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ

Happy Friendship Day

Happy Friendship Day: सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो

करके यकीं मुझपे मेरे पास आके देखलो

बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग

जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो

Happy Friendship Day

Happy Friendship Day: दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है

दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है

दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है

पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो

तो इतिहास बनाती है

Happy Friendship Day

Happy Friendship Day: साथ रहते यूं ही वक़्त गुजर जाएगा

साथ रहते यूं ही वक़्त गुजर जाएगा,

दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा,

जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,

कल क्या पता वक़्त कहां ले के जाएगा.

Happy Friendship Day: करनी मुझे खुदा से कुछ फरियाद वाकी है

करनी मुझे खुदा से कुछ फरियाद वाकी है,

हमें उनसे कहनी कुछ बात वाकी है,

मौत आएगी तो कह देंगे जरा रुक,

अभी मेरे दोस्त से एक मुलाकात वाकी है.

Happy Friendship Day

Happy Friendship Day: दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है

और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है

Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day: ज़िन्दगी वीरान होती है

ज़िन्दगी वीरान होती है,

अकेले में हर राह सुनसान होती है,

एक प्यारे से दोस्त का होना बहुत ज़रूरी है

क्योंकि उसकी दुआओं से ही हर कठिनाई आसान होती है.

Happy Friendship Day: एक दोस्त जो आपके आंसुओं को समझता है

एक दोस्त जो आपके आंसुओं को समझता है

वो उन ढेर सारे मित्रों से कहीं ज्यादा कीमती है

जो सिर्फ आपकी मुस्कान को जानते हैं.

Happy Friendship Day

Happy Friendship Day: बहते आंसू भी जहां थम जाते हैं

बहते आंसू भी जहां थम जाते हैं,

उदासी भरे लम्हें जहां खिल जाते जाते हैं,

कोई जादूगर नहीं हैं वो शख्स,

वो तो अज़ीज दोस्त कहलाते हैं.

Happy Friendship Day: दोस्ती करो लेकिन कभी धोखा मत देना

दोस्ती करो लेकिन कभी धोखा मत देना,

किसी को आंसुओ का तोहफा मत देना,

दिल से जो रोए कोई तुम्हें याद करके,

ऐसा कभी किसी को मौका मत देना.

Happy Friendship Day: बरसों बाद, कॉलेज के कैंटीन में गया

बरसों बाद, कॉलेज के कैंटीन में गया,

चाय वाले ने पूछा कि

चाय के साथ क्या लोगे,

मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे

Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day: अच्छे दोस्त फूलों की तरह होते हैं

अच्छे दोस्त फूलों की तरह होते हैं

जिसे हम न तोड़ सकते हैं, न ही छोड़ सकते हैं

Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day: दोस्ती पे जीना, दोस्ती पे मरना

दोस्ती पे जीना, दोस्ती पे मरना,

सच्चा दोस्त न मिले तो दोस्ती न करना

दोस्ती फूल है, उसको संभाल कर रखना,

टूटे न दिल किसी का इतना ख्याल रखना.

Happy Friendship Day

Happy Friendship Day: खुशबू में अहसास होता है

खुशबू में अहसास होता है,

दोस्ती का रिश्ता कुछ खास होता है,

हर बात जुबां से कहना मुमकिन नहीं,

इसलिए तो दोस्ती का नाम विश्वास होता है.

Happy Friendship Day: गुजरे हुए कल की याद आती है

गुजरे हुए कल की याद आती है,

कुछ लम्हों से आंख भर आती है,

वो सुबह रंगीन, वो शाम निराली हो जाती है,

जब आप जैसे दोस्तों की याद आती है.

Happy Friendship Day

Happy Friendship Day: ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती

ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,

फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,

मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,

इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती.

Happy Friendship Day: दोस्ती भी क्या गज़ब की चीज़ होती है

दोस्ती भी क्या गज़ब की चीज़ होती है

मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है

जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका

समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है

Happy Friendship Day

Happy Friendship Day: शाम के चंद लम्हें, हम साथ बिताते हैं

शाम के चंद लम्हें, हम साथ बिताते हैं

आपके साथ होते हैं, तो हम दिल से मुस्कराते हैं.

9. वो जिंदगी ही क्या जिसमें तन्हाई हो

वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो.

Happy Friendship Day: दोस्ती करो तो धोखा मत देना

दोस्ती करो तो धोखा मत देना

किसी को आँसुओ का तोहफा मत देना

दिल से रोये कोई तुम्हे याद करके

ऐसा कभी किसी को मौका मत देना

Happy Friendship Day

Happy Friendship Day: जब तक ये जिंदगानी रहेगी

जब तक ये जिंदगानी रहेगी,

जबकि हमारी आप की कहानी रहेगी,

चमकते रहेंगे फलक पर दोस्ती के सितारे,

अगर आपकी मेहरबानी रहेगी.

Happy Friendship Day

Also Read: Friendship Day 2022: अपने रूठे दोस्त को मना नहीं पा रहे ? बिना सॉरी बोले अपने दोस्त से ऐसे मांगे माफी
Happy Friendship Day: एक दिन जब हम दुनिया से चले जाएंगे

एक दिन जब हम दुनिया से चले जाएंगे,

मत सोचना कि आपको भूल जाएंगे,

बस एक बार आसमान की तरफ देखना मेरे दोस्त,

मेरे एसएमएस सितारों पर लिखे नजर आएंगे.

Happy Friendship Day

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें