14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gandhi Jayanti 2020, Wishes, Thoughts, Quotes, Messages : बापू के जन्मदिन पर दोस्तों एवं रिश्तेदारों को यहां से भेजे शुभकामना संदेश

Happy Gandhi Jayanti 2020 Quotes, Wishes Images, Status, SMS, Messages, Speech, Essay in Hindi: 2 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father Of Nation Mahatma Gandhi) की जयंती है. इस साल बापू की 151वीं जयंती मनाई जा रही है. इस बार यानी 2020 में उनकी 151वीं जयंती मनाई जाएगी. 2 अक्टूबर को देशभर में गांधी जयंती मनाया जाता है. महात्मा गांधी को हमारे देश में राष्ट्रपिता का दर्जा दिया गया है जिन्हें प्यार से बापू कहकर भी बुलाते हैं. महात्मा गांधी जी ने अपने जीवन काल में अहिंसा और सत्य का ही पालन किया था और लोगों को भी इसी की सीख दी. महात्मा गांधी के अनमोल विचारों को लोगों ने हमेशा सहारा है और उनका पालन किया है. जनवरी 30, 1948 में महात्मा गांधी जी का निधन हुआ था. गांधी जयंती के मौके पर आप इन तस्वीरों और संदेश के जरिए बधाई संदेश भेज सकते हैं.

लाइव अपडेट

गांधी जयंती की शुभकामनाएं

क्रोध और असहिष्णुता सही बुद्धि के दुश्मन हैं.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं : प्रार्थना माँगना नहीं है . . .

प्रार्थना माँगना नहीं है

यह आत्मा की लालसा है

यह हर रोज अपनी कमजोरियों की स्वीकारोक्ति है

प्रार्थना में बिना वचनों के मन लगाना,

वचन होते हुए मन ना लगाने से बेहतर है

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

गांधी जयंती की शुभकामनाएं : गांधी जयंती पर मेरा सभी से बस यही कहना है . . .

गांधी जयंती पर मेरा सभी से बस यही कहना है

जीना है तो गांधी जी जैसे जीना

वरना जीना भी क्या जीना है

गांधी जयंती की शुभकामनाएं

गांधी जयंती की शुभकामनाएं : स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है . . .

स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है

स्वयं को औरों की सेवा में डुबो देना!!

महात्मा गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

गांधी जयंती की शुभकामनाएं : देश के लिए किया सब कुछ त्याग जिसने

देश के लिए किया सब कुछ त्याग जिसने

देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास जिसने,

पहन काठ की चप्पल आया इक महात्मा,

जो बन गया इस भारत की आत्मा

गांधी जयंती की शुभकामनाएं

गांधी जयंती की शुभकामनाएं : विश्व के सभी धर्म, भले ही . . .

विश्व के सभी धर्म, भले ही और चीजों में अंतर रखते हों. लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं कि दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं

गांधी जयंती की शुभकामनाएं 

क्रोध और असहिष्णुता सही बुद्धि के दुश्मन हैं.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं : जिसकी सोच ने कर दिया कमाल . . .

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल

देश का बदल गया सुर ताल

सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली

हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं: रघुपति राघव राजाराम . . .

रघुपति राघव राजाराम

पतित पावन सीताराम

सीताराम सीताराम

भज प्यारे तू सीताराम

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम

सबको सन्मति दे भगवान

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

गांधी जयंती की शुभकामनाएं : देश के लिए किया सब कुछ त्याग जिसने . . . 

देश के लिए किया सब कुछ त्याग जिसने,

देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास जिसने,

पहन काठ की चप्पल आया इक महात्मा,

जो बन गया इस भारत की आत्मा.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं . . .

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं: श्रद्धा का अर्थ है आत्मविश्वास . . .

श्रद्धा का अर्थ है आत्मविश्वास

और आत्मविश्वास का अर्थ है ईश्वर में विश्वास

हम जिसकी पूजा करते है

उसी के समान हो जाते है

खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं:

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं: ईश्वर अल्लाह तेरे नाम . . .

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम

सब को सन्मति दे भगवान

बोले तो गाँधी जयंती और

गांधीगिरी ज़िंदाबाद

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं: बापू ने लड़ी धरती

बापू ने लड़ी धरती पर अजब लड़ाई दागी ना तोप,

ना कोई बंदूक चलाई दुश्मन के किले पर भी की नहीं चढ़ाई वाह रे फ़कीर तुमने कैसी करामत दिखाई

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं: अहिंसा का पुजारी . . .

अहिंसा का पुजारी सत्य की राह दिखने वाला ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें वो बापू लाठी वाला गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं : रघुपति राघव राजाराम . . .

रघुपति राघव राजाराम

पतित पावन सीताराम

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम

सबको सन्मति दे भगवान

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें