19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gandhi Jayanti 2020, Wishes, Thoughts, Quotes, Messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

Happy Gandhi Jayanti 2020, Wishes, Messages, Quotes, Thoughts, Facebook and Whatsapp status, Images : हर साल की तरह इस साल भी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) का जन्मदिन मनाया जाना हैं. भारतीय इतिहास में इनका नाम सबसे प्रेरणादायक महापुरूषों में शुमार है. इन्होंने भारत के स्वतंत्रता दिलाने के लिए निस्वार्थ भाव से योगदान दिया था. यही नहीं गांधी जी (Gandhi Ji) एक महान नेता के साथ समाज सुधारक भी थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन निडर होकर लोगों के अधिकारों और सम्मान के लिए संघर्ष किया. यही कारण है कि अंग्रेजों से भारत को मुक्त करवाने वाले महात्मा गांधी जी (Mahatma Gandhi Ji) को हम 'राष्ट्र का पिता' (Father Of Nation) भी कहते हैं. आइये आज गांधी जयन्ती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर सभी देशवासियों को भेजें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं..

लाइव अपडेट

गांधी जी पर कुछ कविताएं

Gandhi Jayanti Ki Kavita : काश, तुम फिर आते !

Gandhi Jayanti 2020, Wishes, Thoughts, Quotes, Messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं
Gandhi jayanti 2020, wishes, thoughts, quotes, messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं 1

बापू, तुम चुप क्यों हो !

तुम्हारी नज़रों के सामने ही

गीता पर हाथ रखकर

झूठ बोलने का

लोग संकल्प लेते हैं.

गांधीवादी आदर्शों की

रोज हत्या होती है

शोषण और अत्याचार

सर्वत्र व्याप्त है

सत्य/अहिंसा/मानवता का

अस्तित्व समाप्त हो गया है.

तुम्हारे चित्र सिक्कों पर ढालकर,

डाक टिकटों पर छापकर

सरकारी कार्यालयों में टांगकर

या पार्कों/चौराहे में

मूर्ति स्थापित कर तुम्हें

सम्मान का रिश्वत दिया गया

जिसकी लालसा तुम्हें नहीं रही.

मानवता की आजादी के लिए,

भ्रष्टाचार के चंगुल से

समाज को मुक्ति दिलाने के लिए,

काश, तुम फिर आते !

काश, कोई गांधी बन पाता !!

(विनोद प्रसाद)

Gandhi Jayanti Ki Kavita : बापू...

गोरों के दमन से जब व्याकुल हुआ भारत

तब वो आन्दोलन की 'आत्मा' हो गए

खून-खराबे से चीख उठी जब

तब वो अहिंसा रूपी 'परमात्मा' हो गये

गांधीवाद के नैतिक विचार से

वो, राष्ट्रपिता 'विश्वात्मा' हो गये

नस्ल-भेद के खिलाफ लड़ाई लड़

बापू, अफ्रीका की 'अंतरात्मा' हो गये

भले ही मारी गयी गोली गांधी को

फिर भी मोहनदास 'महात्मा' हो गये

(श्रेयांश शिवम)

Gandhi Jayanti Ki Kavita : आ जाओ

Gandhi Jayanti 2020, Wishes, Thoughts, Quotes, Messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं
Gandhi jayanti 2020, wishes, thoughts, quotes, messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं 2

देश बना, चंपारण है

समस्याओं का, अभ्यारण है

व्यथित मन, कह रहा है

आ जाओ कभी

किसी रोज बापू

जनउद्धार की बातें

करते रहते लोग कई

दिखता नहीं दूर तक

इसका संयोग कभी

जनप्रतिनिधि पाले हैं

आत्ममुग्धता के रोग बापू

आ जाओ कभी, किसी रोज बापू

झूठे सपनों के विक्रेता

आजकल के जननेता

जनता बनी बेचारी

हर बार झांसा मिलता

झूठे आश्वासन के झुनझुना

बजने लगे रोज बापू

आ जाओ कभी

किसी रोज बापू

ताजा हाल...

Gandhi Jayanti 2020, Wishes, Thoughts, Quotes, Messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं
Gandhi jayanti 2020, wishes, thoughts, quotes, messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं 3

सुना रही हूं बापू तुम्हें

देश का ताजा हाल.

सुकून से दो जून रोटी

मयस्सर नहीं बहरहाल.

पढ़े-लिखे देश के युवा

सड़कों पर बेकार घूमें.

डिग्रियां झोले में भर

अपने लायक काम ढूंढे.

बेरोजगारी इतनी बढ़ी

आजादी के बाद

रोजगार के सपने आये

अब सिर्फ खयालों में.

नौकरी की तलाश में

उम्र यूं निकल जाती है.

युवाओं के हिस्से में

सिर्फ मायूसी आती है.

रिश्वत की चाबी बिन

काम नहीं अब होता है.

जुगाड़ी के कदमों में

जन्नत बिछा होता है.

सत्यपथ के राही पर

व्यंग जमाना कसता है.

बनने चला देखो गांधी

यह तो पागल लगता है.

अहिंसा की बातें बापू

किसी को रास न आती.

भैंस उसी का होता बापू

हाथ में जिसके लाठी.

माटी करे पुकार

Gandhi Jayanti 2020, Wishes, Thoughts, Quotes, Messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं
Gandhi jayanti 2020, wishes, thoughts, quotes, messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं 4

देश की माटी करे पुकार

बापू एक बार आ जाओ.

सत्य अहिंसा का सबक

दुनिया को सीखा जाओ.

इंसानों की कीमत नहीं

दौलत का जयकारा है.

सत्य पथ का राही आज

समझा जाता नाकारा है.

मिट रहे जो मानव मूल्य

पुनर्स्थापित कर जाओ.

हर कदम खड़ा दिखता

मुंह फाड़े दानव भ्रष्टाचार.

दर-दर की ठोकरें खाता

सच्चा है विवश लाचार .

कर्म से बड़ा न कोई पूजा

लोगों को समझा जाओ.

तुम्हारे नाम की लूट मची

पर सबने तुम्हें भुनाया है

बापू तुम्हारे आदर्शों को

दिल से किसने अपनाया है?

वक्त का है तकाजा बापू

फिर एकबार आ जाओ

देश की माटी करे पुकार

बापू एकबार आ जाओ.

महात्मा गांधी जी के कुछ प्रेरणादायक विचार

Gandhi Jayanti 2020, Wishes, Thoughts, Quotes, Messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं
Gandhi jayanti 2020, wishes, thoughts, quotes, messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं 5

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है,

वह जो सोचता है वही बन जाता है.

खुद वो बदलाव बनिए

जो आप दुनिया में

देखना चाहते हैं.

खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है,

खुद को दूसरों की सेवा में खो दो.

आंख के बदले में आंख

पूरे विश्व को अंधा बना देगी.

शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है,

यह एक अदम्य इच्छा शक्ति से आती है.

मैं किसी को भी अपने गंदे पांव के साथ

मेरे मन से नहीं गुजरने दूंगा.

एक विनम्र तरीके से,

आप दुनिया को हिला सकते हैं.

आपको मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए.

मानवता सागर के समान है;

यदि सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं,

तो पूरा सागर गंदा नहीं हो जाता

पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे,

फिर वो आप पर हँसेंगे,

फिर वो आप से लड़ेंगे,

और तब आप जीत जायेंगे.

क्रोध और असहिष्णुता

सही समझ के दुश्मन हैं.

पूंजी अपने-आप में बुरी नहीं है,

उसके गलत उपयोग में ही बुराई है.

किसी ना किसी रूप में पूंजी की आवश्यकता हमेशा रहेगी.

कोई त्रुटी तर्क-वितर्क करने से

सत्य नहीं बन सकती और

ना ही कोई सत्य इसलिए त्रुटी नहीं बन सकता है

क्योंकि कोई उसे देख नहीं रहा.

विश्व के सभी धर्म,

भले ही और चीजों में अंतर रखते हों,

लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं कि

दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है.

सत्य एक विशाल वृक्ष है,

उसकी ज्यों-ज्यों सेवा की जाती है,

त्यों-त्यों उसमे अनेक फल आते हुए नजर आते है,

उनका अंत ही नहीं होता.

अपनी गलती को स्वीकारना

झाड़ू लगाने के सामान है

जो धरातल की सतह को

चमकदार और साफ़ कर देती है.

कुरीति के अधीन होना कायरता है,

उसका विरोध करना पुरुषार्थ है.

हंसी मन की गांठें

बड़ी आसानी से खोल देती है.

Gandhi Jayanti Wishes 2020 : दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है...

विश्व के सभी धर्म,

भले ही और चीजों में अंतर रखते हों,

लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं कि

दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है.

गांधी जयंती कि शुभकामनाएं.

Rashifal, Panchang : जानें मेष से मीन तक के लिए क्या कहता है आज का राशिफल, तुला, वृश्चिक को है सतर्क रहने की जरूरत, वृष, मिथुन समेत इनके लिए दिन अच्छा

गांधी जयंती की बहुत शुभकामनाएं : आत्मविश्वास का अर्थ है ईश्वर में विश्वास..

Gandhi Jayanti 2020, Wishes, Thoughts, Quotes, Messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं
Gandhi jayanti 2020, wishes, thoughts, quotes, messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं 6

श्रद्धा का अर्थ है आत्मविश्वास

और आत्मविश्वास का अर्थ है ईश्वर में विश्वास.

गांधी जयंती कि शुभकामनाएं.

Gandhi Jayanti Wishes : गांधी का जीवन ही उनका संदेश था...

गांधी का जीवन ही उनका संदेश था,

आप सभी को गांधी जयंती की बहुत शुभकामनाएं.

गांधी जयंती कि शुभकामनाएं

मेरे मुन्ने 2 अक्टूबर के शुभ दिन ही तू जन्मा

मेरी यही दुआएं है कि उन जैसा ही तू बनना

और जो उन जैसा ना बन पाए तो फिर इतना करना

कम से कम उनके बतलाए रस्ते पर ही तू चलना

Gandhi Jayanti : साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल..

Gandhi Jayanti 2020, Wishes, Thoughts, Quotes, Messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं
Gandhi jayanti 2020, wishes, thoughts, quotes, messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं 7

दे दी हमे आजादी

बिना खडग बिना ढ़ाल

साबरमती के संत

तूने कर दिया कमाल.

गांधी जयंती कि शुभकामनाएं.

Happy Gandhi Jayanti : जीना है तो गांधी जैसे वरना..

Jharkhand News, Unlock 5.0 Guidelines : गांधी जयंती पर देखें Durga Puja के दिशानिर्देष, उपचुनाव समेत राज्य की 20 महत्वपूर्ण खबरें जो बनीं अखबार की सुर्खियां

गांधी जयंती पर मेरा सभी से बस यही कहना है

जीना है तो गांधी जैसे वरना जीना भी क्या जीना है.

गांधी जयंती कि शुभकामनाएं.

Gandhi Jayanti 2020 : बापू के सपनों फिर से सजाना है..

Gandhi Jayanti 2020, Wishes, Thoughts, Quotes, Messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं
Gandhi jayanti 2020, wishes, thoughts, quotes, messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं 8

बापू के सपनों फिर से सजाना है.

देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है.

बहुत गा लिया हमने आजादी के गानों को

अब हमे भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है.

गांधी जयंती कि शुभकामनाएं.

Gandhi Jayanti speech 2020: महात्मा गांधी की जयंती पर यहां से तैयार करें स्पीच और भाषण

Gandhi Jayanti Wishes : खाकी जिसकी पहचान है..

खाकी जिसकी पहचान है

कर्म ही जिसकी शान है

सत्य अहिंसा जिसकी जान है.

हिंदुस्तान ही जिसका ईमान है.

गांधी जयंती कि शुभकामनाएं.

Gandhi Jayanti 2020 Wishes : इक महात्मा जो बन गया इस भारत की आत्मा..

देश के लिए किया सब कुछ त्यागा

जिसने देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास

जिसने पहन काठ की चप्पल आया

इक महात्मा जो बन गया इस भारत की आत्मा.

गांधी जयंती कि शुभकामनाएं.

Gandhi Jayanti 2020 : सीधा साधा वेश था...

IRCTC/Indian Railway News : चंपारण से बापू का संदेश ले आज दिल्ली रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और शेड्यूल

Gandhi Jayanti 2020, Wishes, Thoughts, Quotes, Messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं
Gandhi jayanti 2020, wishes, thoughts, quotes, messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं 9

सीधा साधा वेश था

ना कोई अभिमान

खादी की एक धोती पहने

बापू की थी शान

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

गांधी जयंती 2020 : सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है..

बस जीवन में ये याद रखना सच और मेहनत को सदा

साथ रखना बापू तुम्हारे साथ हैं

हर बच्चे के पास हैं.

सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है..

गांधी जयंती कि शुभकामनाएं.

Gandhi Jayanti 2020 : अहिंसा का पुजारी सत्य की राह दिखने वाला.. 

Gandhi Jayanti 2020, Wishes, Thoughts, Quotes, Messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं
Gandhi jayanti 2020, wishes, thoughts, quotes, messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं 10

अहिंसा का पुजारी सत्य की राह दिखने वाला

ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें वो बापू लाठी वाला

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Mahatma Gandhi Birthday 2020 : सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली..

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल

देश का बदल गया सुर ताल

सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली

हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Gandhi Jayanti 2020 Wishes : बापू के सपनों को फिर से सजाना हैं...

Gandhi Jayanti 2020, Wishes, Thoughts, Quotes, Messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं
Gandhi jayanti 2020, wishes, thoughts, quotes, messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं 11

बापू के सपनो को फिर से सजाना हैं,

देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना हैं.

बहुत गा लिया हमने आज़ादी के गानों को,

अब हमें भी देशभक्ति का फ़र्ज़ निभाना हैं.

गांधी जयंती कि शुभकामनाएं

Gandhi Jayanti Wishes : पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया...

देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था

त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था

पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था

देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Gandhi Jayanti : रघुपति राघव राजाराम..

रघुपति राघव राजाराम

पतित पावन सीताराम

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम

सबको सन्मति दे भगवान

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

गांधी जयंती की शुभकामनाएं: देश के लिए किया सब कुछ त्याग जिसने . . .

Gandhi Jayanti 2020, Wishes, Thoughts, Quotes, Messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं
Gandhi jayanti 2020, wishes, thoughts, quotes, messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं 12

देश के लिए किया सब कुछ त्याग जिसने
देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास जिसने,
पहन काठ की चप्पल आया इक महात्मा,
जो बन गया इस भारत की आत्मा
गांधी जयंती की शुभकामनाएं

गांधी जयंती की शुभकामनाएं: विश्व के सभी धर्म, भले ही . . .

विश्व के सभी धर्म, भले ही और चीजों में अंतर रखते हों
लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं कि दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है
गांधी जयंती की शुभकामनाएं

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं: सत्य अहिंसा का था वो पुजारी . . .

सत्य अहिंसा का था वो पुजारी

कभी ना जिसने हिम्मत हारी

साँस दी हमें आजादी

जनजन है जिसका आभारी

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं: अहिंसा का पुजारी

Gandhi Jayanti 2020, Wishes, Thoughts, Quotes, Messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं
Gandhi jayanti 2020, wishes, thoughts, quotes, messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं 13

अहिंसा का पुजारी

सत्य की राह दिखने वाला

ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें

वो बापू लाठी वाला

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं : आप मानवता में विश्वास मत खोइए . . .

आप मानवता में विश्वास मत खोइए

मानवता सागर की तरह है

अगर सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं,

तो सागर गन्दा नहीं हो जाता

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Gandhi Jayanti : अहिंसा का पुजारी सत्य की राह..

अहिंसा का पुजारी सत्य की राह दिखाने वाला

ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें वो बापू लाठी वाला

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Mahatma Gandhi Jayanti : सीधा-साधा वेश था, ना कोई अभिमान..

Gandhi Jayanti 2020, Wishes, Thoughts, Quotes, Messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं
Gandhi jayanti 2020, wishes, thoughts, quotes, messages : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर यहां से भेजें सभी देशवासियों को शुभकामनाएं 14

सीधा-साधा वेश था, ना कोई अभिमान

खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Gandhi Jayanti Wishes : रघुपति राघव राजाराम पतित..

रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Mahatma Gandhi Jayanti : सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा..

सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा

दो हैं जिनके हथियार

उन हथियारों से ही तो

कर दिया हिंदुस्तान आजाद

ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें