भारत के गौरव, भारत की शान
गांधी जी थे व्यक्ति महान
दुश्मन भी जिसका करते थे मान
भारत का जन जन जिसका करता है सम्मान
ऐसे महात्मा गांधी के चरणों में मेरा शत शत प्रणाम.
Happy Gandhi Jayanti 2022
विश्व के सभी धर्म,
भले ही और चीजों में
अंतर रखते हों,
लेकिन सभी इस बात पर
एकमत हैं कि
दुनिया में कुछ नहीं
बस सत्य जीवित रहता है.
Happy Gandhi Jayanti 2022
ओ परम तपस्वी परम वीर,
ओ सुकृति शिरोमणि, ओ सुधीर,
कुर्बान हुए तुम, सुलभ हुआ सारी दुनिया को ज्ञान,
बापू तुम हो महान, जन्मदिवस पे हम आपको करें शत-शत प्रणाम.
देश के लिए किया सब कुछ त्यागा जिसने
देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास जिसने
पहन काठ की चप्पल आया इक महात्मा
जो बन गया इस भारत की आत्मा.
Happy Gandhi Jayanti 2022
सीधा-सादा वेश है तुम्हारा,
नहीं छुआ कभी अभिमान,
पहनें आप धोती खादी की,
मेरे बापू की ये ही है शान
Happy Gandhi Jayanti 2022
सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा,
दो हैं जिनके हथियार,
उन हथियारों से ही तो,
कर दिया हिंदुस्तान आज़ाद,
ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम.
Happy Gandhi Jayanti 2022
देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था
पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था
Happy Gandhi Jayanti 2022
मेरा धर्म सत्य और
अहिंसा पर आधारित है
सत्य मेरा इश्वर है,
अहिंसा उसे पाने का साधन
Happy Gandhi Jayanti 2022
गांधी तुम हो, युग-परिवर्तक, युग-संस्थापक
तुम्हे युग-युग तक युग का नमस्कार
नाम सदा रहेगा अम्र बापू तुम्हारा
तुम तो हो सूरज की सन्तान बापू
Happy Gandhi Jayanti 2022
अपने ज्ञान पर जरुरत से अधिक यकीन करना मूर्खता है
यह याद दिलाना ठीक होगा कि सबसे मजबूत कमजोर हो सकता है
और सबसे बुद्धिमान गलती कर सकता है.
Happy Gandhi Jayanti 2022
Also Read: Gandhi Jayanti Speech: यहां से तैयार करें गांधी जयंती का भाषण, स्पीच व स्लोगन
बस जीवन में ये याद रखना
सच और मेहनत को सदा साथ रखना
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं.
सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है..
Happy Gandhi Jayanti 2022
देखो कहीं बरबाद ना होए ये बगीचा
इसको हृदय के खून से बापू ने है सींचा
हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के
Happy Gandhi Jayanti 2022
राष्ट्रपिता है गांधी जी,
महात्मा है गांधी जी,
साबरमती के संत भी कहलाते है गांधी जी,
बिना शस्त्र उठाये देश को आजादी दी
अहिंसा की राह पर सदा चले गांधी जी.
Happy Gandhi Jayanti 2022
देश के लिए किया सब कुछ त्यागा जिसने
देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास जिसने
पहन काठ की चप्पल आया इक महात्मा
जो बन गया इस भारत की आत्मा.
Happy Gandhi Jayanti 2022
ओ परम तपस्वी परम वीर,
ओ सुकृति शिरोमणि, ओ सुधीर,
कुर्बान हुए तुम, सुलभ हुआ सारी दुनिया को ज्ञान,
बापू तुम हो महान, जन्मदिवस पे हम आपको करें शत-शत प्रणाम.