9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Ganesh Chaturthi 2020, Wishes, Images, Quotes, Status : रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता…अपनों यहां से भेजें गणेश चतुर्थी की विशेष शुभकामनाएं, जानें गणपति पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Happy Ganesh Chaturthi 2020, Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, sms, Pics, Greetings cards : गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2020) को विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) भी कहा जाता है. 10 दिन चलने वाले इस पर्व को देश भर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना (Happy Ganesh Puja) की जाती है. उनका पसंदीदा मोदक का भोग उन्हें अर्पित किया जाता है. हर वर्ष शुक्ल पक्ष के चतुर्थी में मनाए जाने वाले इस पर्व को इस बार 22 अगस्त को मनाया जा रहा है. हालांकि, गणपति पूजा (Happy Ganpati Puja) कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण इस बार सामान्य तरीके से नहीं मनाया जा रहा है. ऐसे में इस त्योहार पर अपनों को यहां से भेजें शुभकामनाएं संदेश (Happy Ganesh Puja wishes), गणपति स्थापना का सही समय, पूर्जा मुहूर्त, पूजा विधि व अन्य..

Happy Ganesh Chaturthi 2020, Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, sms, Pics, Greetings cards : गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2020) को विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) भी कहा जाता है. 10 दिन चलने वाले इस पर्व को देश भर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना (Happy Ganesh Puja) की जाती है. उनका पसंदीदा मोदक का भोग उन्हें अर्पित किया जाता है. हर वर्ष शुक्ल पक्ष के चतुर्थी में मनाए जाने वाले इस पर्व को इस बार 22 अगस्त को मनाया जा रहा है. हालांकि, गणपति पूजा (Happy Ganpati Puja) कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण इस बार सामान्य तरीके से नहीं मनाया जा रहा है. ऐसे में इस त्योहार पर अपनों को यहां से भेजें शुभकामनाएं संदेश (Happy Ganesh Puja wishes), गणपति स्थापना का सही समय, पूर्जा मुहूर्त, पूजा विधि व अन्य..

Happy Ganpati Chaturthi : भगवान गणेश खुशियां दें

भगवान गणेश आपको खुशियां दे,

जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे.

गणपति बप्पा मोरिया, मंगलमूर्ति मोरिया

Undefined
Happy ganesh chaturthi 2020, wishes, images, quotes, status : रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता... अपनों यहां से भेजें गणेश चतुर्थी की विशेष शुभकामनाएं, जानें गणपति पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि 9
Happy Ganpati Chaturthi : गणपति बप्पा मोरया

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति,

लक्ष्मी गणपति, महा गणपति हे गणपति

सुखा करता जय मोरया, मंमगलमूर्ति दुख हरता जय मोरया

कृपा सिन्धु जय मोरया, भाग्य विधाता गणपति

गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया.

Happy Ganpati Chaturthi : जय गणपति देवा
Undefined
Happy ganesh chaturthi 2020, wishes, images, quotes, status : रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता... अपनों यहां से भेजें गणेश चतुर्थी की विशेष शुभकामनाएं, जानें गणपति पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि 10

रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,

दीन दुखियों के भाग्य विधाता।

जय गणपति देवा।

विघ्नहर्ता हैं भगवान गणेश

जय विघ्नकृतामाद्या भक्तनिर्विघ्नकारक । अविघ्न विघ्नशमन महाविध्नैकविघ्नकृत् ॥

हे विघ्नकर्ताओं के कारण ! हे भक्तों के निर्विघ्न-कारक, विघ्नहीन, विघ्नविनाशन, महाविघ्नों के मुख्य विघ्न करनेवाले ! आपकी जय हो ।

Happy Ganesh Chaturthi 2020 : रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
Undefined
Happy ganesh chaturthi 2020, wishes, images, quotes, status : रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता... अपनों यहां से भेजें गणेश चतुर्थी की विशेष शुभकामनाएं, जानें गणपति पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि 11

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,

तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।

रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी

करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।

गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

Happy Ganesh Chaturthi : गणेश जी का रूप निराला हैं…

गणेश जी का रूप निराला हैं

चेहरा भी कितना भोला भाला हैं

जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत

उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Ganpati Puja : वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ…
Undefined
Happy ganesh chaturthi 2020, wishes, images, quotes, status : रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता... अपनों यहां से भेजें गणेश चतुर्थी की विशेष शुभकामनाएं, जानें गणपति पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि 12

“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”

Happy Ganesh Chaturthi 2020 Wishes in hindi : जो भी जाता हैं गणेश के द्वार..

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं

सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं

जो भी जाता हैं गणेश के द्वार

कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi 2020 quotes in hindi : सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति..
Undefined
Happy ganesh chaturthi 2020, wishes, images, quotes, status : रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता... अपनों यहां से भेजें गणेश चतुर्थी की विशेष शुभकामनाएं, जानें गणपति पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि 13

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।

सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति

महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi 2020 quotes : हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी..

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,

जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,

आखिर सबसे पहले आकर,

हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी

गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganpati Chaturthi : गणेश जी ने ही तो हमे संभाला हैं..
Undefined
Happy ganesh chaturthi 2020, wishes, images, quotes, status : रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता... अपनों यहां से भेजें गणेश चतुर्थी की विशेष शुभकामनाएं, जानें गणपति पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि 14

गणेश जी का रूप निराला हैं

चेहरा देखो कितना भोला भाला हैं

जब भी हम पर आए कोई मुसीबत

गणेश जी ने ही तो हमे संभाला हैं!

हैप्पी गणेश चतुर्थी

Ganesh Chaturthi Mangalmay ho : दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा…

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा

ये गणेश जी का दरबार है,

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को

अपने हर भक्त से प्यार है..!!

गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

Happy Ganpati 2020 : भगवान श्री गणेश की कृपा…
Undefined
Happy ganesh chaturthi 2020, wishes, images, quotes, status : रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता... अपनों यहां से भेजें गणेश चतुर्थी की विशेष शुभकामनाएं, जानें गणपति पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि 15

भगवान श्री गणेश की कृपा,

बनी रहे आप हर दम।

हर कार्य में सफलता मिले,

जीवन में न आये कोई गम।

Happy Ganpati Puja 2020 : खुशियों का…साथ हो
Undefined
Happy ganesh chaturthi 2020, wishes, images, quotes, status : रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता... अपनों यहां से भेजें गणेश चतुर्थी की विशेष शुभकामनाएं, जानें गणपति पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि 16

आपका और खुशियों का,

जनम जनम का साथ हो।।

Ganesh Chaturthi ki Shubhkamnaye : जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा…

आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,

आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,

और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो..

आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Ganesh Puja ki Shubhkamnaye : गणेश की ज्योति से नूर मिलता है..

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है;

सबके दिलों को सुरूर मिलता है;

जो भी जाता है गणेशा के द्वार;

कुछ ना कुछ जरूर मिलता है..

जय श्री गणेश

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें